Tummy time Alternatives For Babies- जब तक शिशु घुटनों के बल चलना नहीं शुरू कर देते हैं, वे एक ही स्थान पर लेटकर अपने हाथ-पैरों को चलाते रहते हैं। इस दौरान बच्चे धीरे-धीरे खुद अपने पेट के बल पलटना भी सीख जाते हैं। लेकिन, क्या आपको पता है कि शिशुओं के पेट के बल लेटना उनकी ग्रोथ के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। डॉक्टर्स भी नवजात शिशुओं को रोजाना थोड़ी देर पेट के बल लेटने की सलाह देते हैं, जिसे आम भाषा में टमी टाइम भी कहा जाता है। कई शिशु ऐसे भी होते हैं, जिन्हें टमी टाइम बिल्कुल पसंद नहीं होता है, जैसे ही पेरेंट्स उन्हें पेट के बल लेटाते हैं उनका रोना शुरू हो जाता है। ऐसे में इंस्टाग्राम के बेबीनामा पेज पर जोरहाट (असम) के एजी नर्सिंग होम में सलाहकार पीडियाट्रिशियन डॉ. अनुप्रिया बजाज ने शिशुओं के लिए टमी टाइम के कुछ अन्य विकल्पों के बारे में बताया है, जिसकी मदद से आप उन्हें टमी टाइम दे सकते हैं। इसके साथ ही, ये भी जानते हैं कि शिशुओं के लिए टमी टाइम क्यों जरूरी है।
क्यों जरूरी है टमी टाइम? - Why Tummy Time Is Important For Babies in Hindi
शिशुओं के बेहतर विकास और स्वास्थ्य के लिए टमी टाइम बेहद जरूरी होता है। टमी टाइम का मतलब होता है, जागते हुए शिशु को पेट के बल लिटाना। ऐसा माना जाता है कि शिशुओं को इस पॉजीशन में लिटाने से उनके ओवरऑल डेवलपमेंट में मदद मिलती है। यूएसए के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ एंड ह्युमन डेवलपमेंट में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, बच्चे के लिए टमी टाइम जरूरी है, क्योंकि यह उनकी गर्दन और कंधे की मांसपेशियों के विकास में मदद करता है, फ्लैट हेड सिंड्रोम के जोखिम को कम करता है और बॉडी की स्ट्रेंथ को बढ़ाने का काम करता है और उनके शरीर के विकास में मदद करता है।
टमी टाइम के विकल्प क्या हैं? - Alternatives Of Tummy Time For Babies in Hindi
1. अपनी एड़ियों को मोड़कर बैठ जाएं और शिशु को पेट के बल उसके ऊपर लिटा दें।
2. एक तकिया (Tummy Time Pillow) लें और इसे फर्श या बिस्तर पर रख दें और अपने बच्चे को उसके ऊपर पेट के बल लेटा दें।
3. अपने हाथों का सहारा देते हुए शिशु को पेट के बल हाथ पर पेट के बल लेटाएं और घुमाएं।
इसे भी पढ़ें- नवजात शिशु के लिए नुकसानदायक हो सकती हैं ये 4 ट्रेडिशनल चीजें, मॉडर्न साइंस नहीं देता प्रयोग की सलाह
टमी टाइम के क्या फायदे हैं? - Benefits Of Tummy Time For Babies in Hindi
- बच्चे की गर्दन, कंधे और हाथ की मांसपेशियों को मजबूत करता है।
- बच्चे की मोटर कौशल यानी मांसपेशियों को कंट्रोल करने की क्षमता में सुधार करता है।
- शिशु के सिर को फ्लैट होने से रोकता है।
View this post on Instagram
शिशुओं के लिए टमी टाइम बहुत जरूरी है, इसलिए अगर आपका बच्चा पेट के बल लेटाने पर रोता (Baby Hates Tummy Time) है तो आप उन्हें टमी टाइम देने के लिए डॉक्टर के बताए अन्य विकल्पों को ट्राई कर सकते हैं। थोड़ी देर के लिए ही सही, लेकिन दिन में कई बार बच्चे को टमी टाइम दें।
Image Credit- Freepik