Is It Safe To Use Coconut Oil On Heat Rash in Hindi: गर्मी का मौसम अपने साथ कई स्वास्थ्य समस्याएं भी साथ लाता है। खासकर, गर्मियों में लोगों को स्किन से जुड़ी समस्याएं बहुत ज्यादा होती हैं, जिसमें हीट रैश या घमौरिया शामिल हैं। गर्मियों में हीट रैश होना एक आम बात है, लेकिन कई बार ये समस्या इतनी ज्यादा बढ़ जाती है, कि घाव का रूप ले सकती है। इसलिए, समय पर हीट रैश का इलाज करना आपकी स्किन के लिए बहुत जरूरी है। दरअसल गर्मियों में बहुत ज्यादा पसीना निकलने के कारण पीठ, गर्दन, छाती और जांघों पर छोटे-छोटे दाने निकलने की संभावना सबसे ज्यादा होती है, जो खुजली और जलन का कारण बनते है। हीट रैश से राहत पाने के लिए कई लोग नारियल तेल का उपयोग (What is the best home remedy for heat rash?) करते हैं। आइए रामहंस चेरिटेबल हॉस्पिटल के आयुर्वेदिक डॉ. श्रेय शर्मा से जानते हैं कि क्या हीट रैश पर नारियल तेल लगा सकते हैं? (Is it safe to put coconut oil on a rash?)
क्या नारियल का तेल हीट रैश को ठीक कर सकता है? - Does Coconut Oil Help Heat Rash in Hindi
नारियल का तेल शरीर की स्किन को ठंडक देने और नमी बनाए रखने में मदद करता है। इसकी ठंडी तासीर और चिकनाहट स्किन पर एक सुरक्षित परत बनाती है, जो पसीने और बैक्टीरिया से होने वाले इंफेक्शन से स्किन को बचाती है। गर्मियों में हीट रैश होने का मुख्य कारण स्किन पर पसीने के जमाव के कारण होता है, जिससे पोर्स बंद हो जाते हैं और स्किन पर छोटे-छोटे लाल दाने उभरने लगते हैं। नारियल तेल स्किन में गहराई तक जाकर उसे मॉइस्चराइज करता है और उसमें सूजन को कम करने वाले गुण होते हैं। यह कफ-वर्धक के रूप में जाना जाता है, जिसका मतलब है कि यह आपके शरीर को ठंडक देने में मदद करता है। यही कारण है कि यह गर्मियों में शरीर की गर्मी को शांत करने और रैशोज को ठीक करने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें: रैशेज ठीक करने के लिए अपनाएं ये 4 नेचुरल उपाय, जलन और खुजली से मिलेगी राहत
हीट रैश में नारियल तेल लगाने के फायदे - Benefits Of Coconut Oil For Heat Rash in Hindi
- नारियल का तेल आपकी स्किन को ठंडक देता है, जिससे जलन और खुजली से राहत मिलती है।
- नारियल तेल के एंटीबैक्टीरियल गुण स्किन पर बैक्टीरिया के इंफेक्शन से बचाता है।
- नारियल तेल का इस्तेमाल हीट रैश के कारण होने वाली सूजन को कम करने में मदद करता है।
- इस तेल का स्किन पर उपयोग आपकी स्किन की नमी को बनाए रखने में मदद करता है, जो ड्राई स्किन और जलन से बचाता है।
- नारियल तेल का इस्तेमाल आपके स्किन कॉम्प्लेक्शन में सुधार करता है, जिससे स्किन को निखारने और दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करता है।
स्किन पर नारियल तेल का इस्तेमाल कैसे करें? - How To Use Coconut Oil On Skin in Hindi?
गर्मियों में हीट रैश से राहत पाने के लिए नारियल तेल का उपयोग करना फायदेमंद होता है। इस तेल को अपनी स्किन पर लगाने के लिए आप नहाने के बाद स्किन को हल्का सुखा लें और फिर प्रभावित क्षेत्र में हल्के हाथों से नारियल तेल लगाएं। इसे दिन में 2-3 बार अपनी स्किन पर इस्तेमाल करें। अगर रैश बहुत ज्यादा हैं, तो ठंडी पानी की पट्टी के बाद नारियल तेल लगाना और भी ज्यादा प्रभावी हो जाता है। तेलन को सीधे अपनी स्किन पर लगाने से पहले उसे हल्का गर्म कर लें, ताकि आपकी स्किन तेल को जल्दी एब्जॉर्ब कर लें।
निष्कर्ष
गर्मियों में हीट रैश की समस्या से राहत दिलाने में नारियल तेल लाभकारी होता है। यह न सिर्फ हीट रैशेज को ठीक करता है, बल्कि स्किन को भी पोषण देता है, जिससे स्किन का निखार बढ़ता है और ड्राई स्किन की समस्या से राहत मिलती है। लेकिन, अगर आपको हीट रैश बहुत ज्यादा और लंबे समय से है तो आप डॉक्टर से कंसल्ट कर लें।
Image Credit: Freepik
FAQ
कमरे को ठंडा कैसे रखें?
गर्मी के मौसम में अपने कमरे को ठंडा रखने के लिए आप कुछ आसान उपाय अपना सकते हैं, जिसमें खिड़कियां बंद रखना, पंखे का उपयोग करना औऱ कमरे में ठंडा पानी या बर्फ रखना शामिल है।नारियल के तेल लगाने से क्या-क्या फायदे हैं?
स्किन पर नारियल तेल लगाना काफी फायदेमंद माना जाता है। नारियल तेल में मौजूद गुण आपकी त्वचा के काले धब्बों को कम करने, रेडनेस को शांत करने और असमान स्किन टोन को ठीक करने में मदद कर सकता है।नारियल तेल कब नहीं लगाना चाहिए?
अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है या आपको किसी तरह की एलर्जी की समस्या है, तो आपको नारियल का तेल लगाने से बचना चाहिए, क्योंकि कभी-कभी, नारियल का तेल कुछ लोगों में एलर्जी रिएक्शन कर सकता है।