Doctor Verified

क्‍या मिसेलर वॉटर त्‍वचा के ल‍िए सुरक्ष‍ित है? जानें इसका इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं  

Micellar Water: मिसेलर वॉटर को त्‍वचा साफ करने के ल‍िए इस्‍तेमाल क‍िया जाता है। इससे मेकअप और गंदगी को चुटक‍ियों में साफ क‍िया जा सकता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
क्‍या मिसेलर वॉटर त्‍वचा के ल‍िए सुरक्ष‍ित है? जानें इसका इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं  


Is Micellar Water Safe For Skin: म‍िसेलर वॉटर एक तरह का क्‍लींज‍िंग वॉटर है। यह एक वॉटर-बेस्‍ड उत्‍पाद है। म‍िसेलर वॉटर की मदद से त्‍वचा से गंदगी और मेकअप को न‍िकालने में मदद म‍िलती है। म‍िसेलर वॉटर में छोटे मॉलीक्‍यूल्‍स मौजूद होते हैं जो त्‍वचा से गंदगी और पसीना न‍िकाल देते हैं। म‍िसेलर वॉटर का टेक्‍सचर पानी की तरह ही हल्‍का होता है। यह त्‍वचा को साफ करने के साथ-साथ टोन करने में भी मदद करता है। कुछ लोगों को लगता है क‍ि म‍िसेलर वॉटर एक केम‍िकल युक्‍त उत्‍पाद है इसल‍िए इसका इस्‍तेमाल त्‍वचा को नुकसान पहुंचा सकता है। चल‍िए एक्‍सपर्ट से जानते हैं क‍ि म‍िसेलर वॉटर त्‍वचा के ल‍िए सुरक्ष‍ित है या नहीं। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉज‍िस्‍ट डॉ देवेश मिश्रा (Dr. Devesh Mishra) से बात की।        

क्‍या मिसेलर वॉटर त्‍वचा के ल‍िए सेफ है?- Is Micellar Water Safe For Skin

हां म‍िसेलर वॉटर त्‍वचा के ल‍िए सुरक्ष‍ित है। हालांक‍ि अगर आपको गंभीर रोग जैसे- एक्‍ज‍िमा या अन्‍य कोई समस्‍या है, तो डॉक्‍टर से पूछे ब‍िना म‍िसेलर वॉटर का इस्‍तेमाल न करें। ज‍िन लोगों की स्‍क‍िन सेंस‍िट‍िव होती है, उन्‍हें भी म‍िसेलर वॉटर का प्रयोग नहीं करना चाह‍िए। म‍िसेलर वॉटर को त्‍वचा के बड़े ह‍िस्‍से पर अप्‍लाई करने के बजाय पहले पैच टेस्‍ट करके देख लें। म‍िसेलर वॉटर की जगह आप कच्‍चे दूध की मदद से त्‍वचा की गंदगी को साफ कर सकते हैं। म‍िसेलर वॉटर के प्रयोग से पहले उसके इंग्रीड‍िएंट्स को चेक करें। कुछ म‍िसेलर वॉटर में व‍िटाम‍िन-सी होता है और यह व‍िटाम‍िन हर स्‍क‍िन टाइप को सूट नहीं करता। म‍िसेलर वॉटर की मात्रा ज्‍यादा होगी, तो एलर्जी होने की संभावना बढ़ सकती है। अपने स्‍क‍िन एर‍िया के मुताब‍िक म‍िसेलर वॉटर का इस्‍तेमाल करें।  

मिसेलर वॉटर के फायदे- Micellar Water Benefits For Skin 

micellar water benefits

  • मिसेलर वॉटर में ग्‍ल‍िसरीन होती है ज‍िससे त्‍वचा को हाइड्रेट रखने में मदद म‍िलती है।
  • चेहरे की गंदगी और मेकअप को हटाने के ल‍िए म‍िसेलर वॉटर फायदेमंद होता है।
  • स्किन के टेक्सचर को इंप्रूव करने के ल‍िए म‍िसेलर वॉटर लाभदायक होता है।

स्‍क‍िन टाइप के मुताब‍िक चुनें म‍िसेलर वॉटर

म‍िसेलर वॉटर को अपनी स्‍क‍िन टाइप के मुताब‍िक चुनना चाह‍िए। ऑयली स्‍क‍िन टाइप को नींबू या ऑरेंज बेस्‍ड म‍िसेलर वॉटर का इस्‍तेमाल करना चाह‍िए। वहीं ज‍िन लोगों की त्‍वचा ड्राई होती है उन्‍हें खीरा या एलोवेरा एक्‍सट्रैक्‍ट युक्‍त म‍िसेलर वॉटर का इस्‍तेमाल क‍रना चाह‍िए। नॉर्मल स्‍क‍िन टाइप है, तो रेगुलर म‍िसेलर वॉटर का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।  

इसे भी पढ़ें- स्किन पोर्स की गहराई में छिपे गंदगी को साफ करती है डबल क्लींजिंग, एक्सपर्ट से जानें तरीका

मिसेलर वॉटर को इस्‍तेमाल करने का तरीका- How To Use Micellar Water

  • चेहरे से मेकअप या गंदगी हटाने के ल‍िए कॉटन बॉल में थोड़ा म‍िसेलर वॉटर डालें और त्‍वचा को साफ करें।
  • हल्‍के हाथ से कॉटन बॉल को चेहरे पर रगड़ें। इस दौरान जोर लगाने से बचें।
  • म‍िसेलर वॉटर का इस्‍तेमाल आप हर द‍िन कर सकते हैं।
  • ऐसे म‍िसेलर वॉटर का इस्‍तेमाल न करें ज‍िसमें क‍िसी भी तरह की खुशबू हो।
  • कुछ लोग मिसेलर वॉटर से चेहरा साफ करने के बाद फेसवॉश और पानी का इस्‍तेमाल नहीं करते लेक‍िन यह तरीका सही नहीं है। आपको म‍िसेलर वॉटर से गंदगी साफ कर लेने के बाद, फेसवॉश का प्रयोग भी करना चाह‍िए।

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

क्या स्किन रैशेज पर टेलकम पाउडर लगाना नुकसानदायक होता है? जानें एक्सपर्ट की राय

Disclaimer