मॉनसून में चेहरे पर लगाएं ये 3 होममेड फेस पैक, बेदाग और निखरी बनेगी त्वचा

Homemade Face Packs For Flawless Skin In Monsoon: मॉनसून में बेदाग और निखरी त्वचा के लिए इन पैक को हफ्ते में 1 बार लगाया जा सकता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
मॉनसून में चेहरे पर लगाएं ये 3 होममेड फेस पैक, बेदाग और निखरी बनेगी त्वचा

Homemade Face Packs For Flawless Skin In Monsoon: मॉनसून की शुरुआत हो चुकी है। मॉनसून अपने साथ कई तरह की मौसमी बीमारियों और स्किन इंफेक्शन को लेकर आता है। इस मौसम में स्किन पर एक्ने, ऑयली स्किन, व्हाइटहेड्स, ब्लैकहेड्स, लालिमा और फंगल इंफेक्शन होने के चांसेस काफी बढ़ जाते हैं। चिपचिपा मौसम रहने की वजह से स्किन का ग्लो भी चला जाता है। जिस कारण स्किन काफी बुझी सी लगती है। कई लोग इस मौसम में इन समस्याओं को दूर करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। यह प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ कई बार मन मुताबिक रिजल्ट भी नहीं देते हैं। ऐसे में स्किन की रौनक को वापस लाने और स्किन को चमकदार बनाने के लिए घर में मौजूद चीजों से फेस पैक बनाए जा सकते हैं। यह पैक स्किन को हाइड्रेट करने के साथ स्किन को चमकदार बनाते है। एक्ने कम करते हैं और त्वचा को बेदाग बनाते है। आइए जानते हैं मॉनसून में बेदाग और निखरी त्वचा के लिए फेस पैक कैसे बनाएं।

1. मसूर दाल और गुलाब जल का फेस पैक

सामग्री

3 चम्मच- गुलाब जल

1 चम्मच- मसूर दाल

1 चम्मच- ओटमील पाउडर

1 चम्मच- ओरेंज पील पाउडर

मसूर दाल और गुलाब जल का फेस पैक बनाने का तरीका

मसूर दाल और गुलाब जल का फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को एक कटोरी में निकालकर गाढा पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। यह पैक टैनिंग को दूर करने के साथ त्वचा की चमक बढ़ाता है और स्किन को मुलायम बनाता है।

face mask

2. चंदन पाउडर और हल्दी का फेस पैक

सामग्री

2 चम्मच- चंदन पाउडर

1/4 चम्मच- हल्दी

3 चम्मच- गुलाब जल

चंदन पाउडर और हल्दी का फेस पैक का फेस पैक बनाने का तरीका

चंदन पाउडर और हल्दी का फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से धो लें। यह पैक रंगत को सुधारने के साथ टैनिंग को दूर करेगा और स्किन को ग्लोइंग बनाएगा। 

इसे भी पढ़ें- चेहरे पर भाप कैसे लेते हैं? एक्‍सपर्ट से जानें कब और क‍ितनी देर लेना चाह‍िए स्‍टीम

3. सेब और केले का फेस पैक

सामग्री

1-केला

1-सेब

1 चम्मच- शहद

सेब और केले का फेस पैक बनाने का तरीका

सेब और केले का फेस पैक बनाने के लिए दोनों चीजों का छीलकर उतार कर मिक्सर में कुछ सेकेंड के लिए चलाएं। अब इस मिश्रण को कटोरी में निकालकर शहद को अच्छे से मिला लें। उसके बाद इस मिश्रण को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। फिर पानी से चेहरे को वॉश करें। ये पैक स्किन को हाइड्रेट करने के साथ ऑयली स्किन की समस्या दूर करेगा और स्किन को चमकदार बनाएगा।

 

 मॉनसून में बेदाग और निखरी त्वचा के लिए इन होममेड फेस पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

All Image Credit- Freepik

Read Next

चेहरे पर भाप कैसे लेते हैं? एक्‍सपर्ट से जानें कब और क‍ितनी देर लेना चाह‍िए स्‍टीम

Disclaimer