ऑयली स्किन की समस्याओं को दूर करता हैं केले के ये 3 फेस पैक

Banana Face Pack for Oily Skin: बनाना फैस पैक ऑयली स्किन की कई समस्याओं को आसानी से दूर करता हैं। 

Deepshikha Singh
Written by: Deepshikha SinghUpdated at: Jan 28, 2023 15:00 IST
ऑयली स्किन की समस्याओं को दूर करता हैं केले के ये 3 फेस पैक

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

Banana Face Pack for Oily Skin: बनाना सेहत के साथ त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। त्वचा पर इसको इस्तेमाल करने से कई परेशानियां आसानी से दूर होती हैं। ऑयली स्किन वाले लोगों को अधिकतर स्किन पर कुछ भी सूट नहीं करता है। ऐसे में वो लोग केला का फेस पैक चेहरे पर लगा सकते हैं। केले के फेस पैक नैचुरल होने के साथ इसको लगाने से चेहरे पर समस्या भी नहीं होती हैं। केले का फेस पैक लगाने से ऑयली स्किन की समस्याएं दूर होने के साथ  दाग-धब्बों की समस्या भी दूर होती हैं। केला के फेस पैक लगाने से चेहरे पर नैचुरल ग्लो आता है और बढ़ती उम्र के लक्षण भी कम होते हैं। आइए जानते हैं चेहरे पर केले फेस पैक लगाने के तरीके के बारे में।

1. केला और हल्दी का फेस पैक

सामग्री

1 पका केला

1 चुटकी हल्दी

1 चम्मच नीम का पाउडर

बनाने का तरीका

केला और हल्दी का फेस पैक बनाने के लिए कटोरी में केले को मसल लें। अब उसमें हल्दी और नीम का पाउडर डालकर मिक्स करें। इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर 10 से 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। केला का ये फेस पैक पिंपल्स को दूर करने के साथ झाइयों को दूर करने में भी मदद करेगा।

banana face pack

2. केला और शहद का फेस पैक

सामग्री

1 पका केला

1 चम्मच शहद

1 चम्मच नींबू का रस

बनाने का तरीका

केला और शहद का फेस पैक बनाने के लिए सभी सामग्री को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा लें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ये पैक ऑयली स्किन की समस्याओं को दूर करने के साथ स्किन को ग्लोइंग भी बनाएगा।

इसे भी पढ़ें- कॉफी से चेहरे को कैसे साफ करें?

3. केला और बेसन का फेस पैक

सामग्री

1 पका केला

1 चम्मच बेसन

2 चम्मच नींबू का रस

बनाने का तरीका

केला और बेसन का फेस पैक स्किन की समस्याओं को आसानी से दूर करता हैं। केला और बेसन का फेस पैक बनाने के लिए सभी सामग्री को मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट के लिए लगाएं। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ये पैक चेहरे से एक्सट्रा ऑयल हटाकर स्किन को चमकदार बनाता है।

केला स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। लेकिन ध्यान रखें इन फैस पैक को चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें। 

All Iamge Credit- Freepik

Disclaimer