
Before Wedding Face Care Tips In Hindi: किसी भी व्यक्ति के लिए शादी का दिन उसके जीवन का सबसे बड़ा और खास दिन होता है। हम सभी चाहते हैं कि इस खास दिन पर हम सबसे खूबसूरत और आकर्षक दिखें। लेकिन कई बार इस चाहत के चलते हम कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिसके कारण हमारी प्रभावित होती है और त्वचा में सूजन, मुंहासे और जलन जैसी स्थितियां पैदा हो जाती हैं। अपनी शादी के दिन हमें से कोई इस तरह की त्वचा संबंधी स्थितियों का सामना नहीं करना चाहेगा। अब सवाल यह उठता है कि आप इन स्थितियों से कैसे बच सकते हैं? बोर्ड सर्टिफाइड डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. जयश्री शरद की मानें तो अपने खास दिन पर इस तरह समस्याओं से बचने और सुंदर व आकर्षक दिखने के लिए कुछ चीजों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है। साथ ही शादी के दिन से 3 दिन पहले तक त्वचा पर कुछ चीजों को लगाने से बचने की जरूरत होती है। इस लेख में हम आपको ऐसी 7 चीजों के बारे में बता रहे हैं।
शादी से 3 दिन पहले तक चेहरे पर न लगाएं ये 7 चीजें- Things Not To Apply On Face Before Marriage In Hindi
1. त्वचा पर ब्लीच ना लगाएं
शादी से पहले त्वचा पर ब्लीच करने से बचना चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि अगर आपके ब्लीच करने के बाद त्वचा में जलन या कोई अन्य समस्या होती है, तो यह 3 दिन में ठीक नहीं हो सकती है। इसलिए यह सलाह दी जाती है कि आप शादी से कम से कम 8 हफ्ते पहले इसका ट्रायल कर लें। अगर यह आपकी त्वचा पर सूट करता है, तो आप इसे शादी से 10 दिन पहले दोबारा अपनी त्वचा पर लगा सकते हैं।
2. फेशियल ना कराएं
शादी से 1 से 3 दिन पहले फेशियल ना कराने की सलाह दी जाती है। क्योंकि इससे आपकी त्वचा पर डर्मेटाइटिस, सूजन, मुंहासे या फॉलिकुलाइटिस जैसे दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं। जिन्हें आप अपनी शादी के दिन त्वचा पर नहीं देखना चाहेंगे।
इसे भी पढें: निखरी त्वचा पाने के लिए चेहरे पर इन 3 तरीकों से लगाएं आलू, मिलेगी नैचुरली ग्लोइंग स्किन
3. ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स निकालने के लिए एक्सट्रैक्शन
ऐसा करने से आपकी त्वचा पर निशान या पपड़ीदार त्वचा हो सकती है, जो आपकी त्वचा पर 3 से 5 दिनों तक रह सकती है। साथ ही मुंहासे हो सकते हैं। एक्सपर्ट्स सलाद देते हैं कि शादी से एक हफ्ते से 10 दिन पहले एक्सट्रैक्शन करवाना सबसे अच्छा है।
4. घरेलु उपचार
आपको उन घरेलू उपचारों को आजमाने से बचना चाहिए जिन्हें आपने पहले कभी इस्तेमाल करके नहीं देखा है। क्योंकि कुछ घरेलू उपचार से भी त्वचा में जलन, रैशेज या इन्फेक्शन की समस्या हो सकती है।
View this post on Instagram
5. कैमिकल या लेजर ट्रीटमेंट ना लें
एक्सपर्ट्स शादी से 3 दिन पहले तक किसी भी तरह के केमिकल पील्स या लेजर ट्रीटमेंट लेने की सिफारिश नहीं करते हैं। बल्कि आपको शादी के दिन से कम से कम 3 सप्ताह पहले इन ट्रीटमेंट्स को लेन बंद कर देना चाहिए। हालांकि शादी से एक हफ्ते पहले लेजर टोनिंग या लेजर हेयर रिमूवल किया जा सकता है।
6. बोटॉक्स न कराएं
अच्छे परिणाम के लिए आपको शादी से कम से कम 1 महीने पहले बोटॉक्स, फिलर्स और थ्रेड लिफ्ट करा लेने चाहिए। क्योंकि कभी-कभी आपको इन प्रक्रियाओं के बाद चोट लग सकती है या आपकी त्वचा में सूजन हो सकती है, जो आपकी त्वचा पर एक सप्ताह तक रह सकती है।
इसे भी पढें: शहद से चेहरा कैसे साफ करें? क्लीयर और फ्रेश स्किन के लिए इन 3 तरीकों से करें प्रयोग
7. नए कॉस्मेटिक्स को ना आजमाएं
नए कॉस्मेटिक्स या ब्यूटी प्रोडक्ट्स को आजमाने से बचें। क्योंकि वह आपकी त्वचा में एलर्जी का कारण बन सकते है।
यह भी ध्यान रखें
डॉ. जयश्री सलाह देती हैं कि दुल्हा और दुल्हन दोनों को ही अपनी शादी से कम से कम 3 महीने पहले अपनी त्वचा का ट्रीटमेंट शुरू कर देना चाहिए। बेहतर है कि आप इसके लिए एक त्वचा विशेषज्ञ से परामर्श करें।
Image Source: Freepik