
Potato On Face For Glowing Skin In Hindi: आलू का प्रयोग आपने कई पकवान बनाने के लिए तो खूब किया होगा, लेकिन क्या आपने कभी चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए इसका प्रयोग किया है? क्या आप जानते हैं चेहरे पर आलू का प्रयोग बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है, जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा! आलू का प्रयोग त्वचा की कई समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए किया जा सकता है। त्वचा की पिगमेंटेशन, दाग-धब्बे और गंदगी साफ करने के लिए यह एक रामबाण उपाय है। साथ ही त्वचा की ड्राईनेस को दूर कर मुलायम बनाने में भी मदद करता है। ऐसा इसलिए क्योंकि आलू एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं, जो फ्री-रेडिकल्स से लड़ने में मदद करते हैं और त्वचा को नुकसान पहुंचने से बचाते हैं। ये हानिकारक कण डेड स्किन और झुर्रियों के साथ ही त्वचा की कई समस्याओं को ट्रिगर करते हैं। इसमें विटामिन बी की भी अच्छी मात्रा होती है, यह त्वचा में प्राकृतिक तेल के उत्पादन को कंट्रोल करता है और मुंहासे दूर करने में भी मदद करता है।
त्वचा की रंगत में सुधार करने और ग्लो बढ़ाने के लिए भी आलू का प्रयोग बहुत प्रभावी है। लेकिन अक्सर लोग इस बात को लेकर काफी असमंजस में रहते हैं कि ग्लोइंग स्किन के लिए आलू का इस्तेमाल कैसे करें? इस लेख में आपको आलू से चेहरा गोरा कैसे करें, इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
आलू से चेहरा चेहरे में निखार लाने का तरीका- Ways To Use Potato On Face For Glowing Skin In Hindi
1. आलू का रस लगाएं
त्वचा में निखार लाने के लिए यह आलू के प्रयोग का सबसे आसान तरीका है। इसके लिए आपको बस आलू का रस लेना है, फिर इससे चेहरे की सफाई करनी है। ऐसा रात में सोने से पहले करें। कुछ मिनट सफाई के बाद चेहरे पर आलू का रस लगाकर छोड़ दें और सुबह सादे पानी से धो लें।
इसे भी पढें: हल्दी और बेकिंग सोडा से चेहरे के काले धब्बे कैसे हटाएं? जानें 3 तरीके और पाएं निखरी त्वचा
2. आलू और एलोवेरा मिलाकर लगाएं
आप एलोवेरा जेल में आलू का रस या इसका पेस्ट मिलाकर, इसका प्रयोग चेहरे पर कर सकते हैं। अगर आप रस का प्रयोग कर रहे हैं तो इसे रात भर के लिए चेहरे पर लगाकर छोड़ सकते हैं। लेकिन अगर आप फेस पैक की आलू के पेस्ट में एलोवेरा जेल मिलाकर यूज कर रहे हैं तो 15-20 मिनट चेहरे पर लगाने के बाद सादे पानी से धो लें।
इसे भी पढें: शहद से चेहरा कैसे साफ करें? क्लीयर और फ्रेश स्किन के लिए इन 3 तरीकों से करें प्रयोग
3. आलू और टमाटर फेस पैक
एक बाउल में आधे टमाटर को पीसकर या रस लें। फिर इसमें आलू का रस और 1-2 चम्मच शहद मिलाएं। अच्छी तरह मिक्स करें। आप चाहें तो आलू को पीसकर इसका पेस्ट भी यूज कर सकते हैं। फिर आपको मिश्रण को पतला करने के लिए गुलाब जल मिलाने की आवश्यकता होगी। अच्छी तरह मिक्स करके इसे सामान्य फेस पैक की तरह कम से 20 मिनट के लिए लगाएं, उसके बाद चेहरा धो लें।
इस तरह चेहरा गोरा करने के लिए आलू का प्रयोग करके आप आसानी से त्वचा में प्राकृतिक निखार ला सकते हैं। कोशिश करें कि सप्ताह में 2-3 बार इसका प्रयोग जरूर करें।
All Image Source: Freepik