Doctor Verified

शादी के दिन बढ़ गई है घबराहट और बेचैनी तो अपनाएं ये टिप्स

शादी के कुछ दिन पहले से ही लड़कियों में घबराहट बढ़ जाती है, लेकिन शादी वाले दिन उन्हें बहुत ज्यादा बेचैनी होने लगती है, जिसे कंट्रोल करने के लिए इन टिप्स को फॉलो किया जा सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
शादी के दिन बढ़ गई है घबराहट और बेचैनी तो अपनाएं ये टिप्स


Tips To Deal With Wedding Anxiety in Hindi: शादी किसी भी लड़की के जीवन के खूबसूरत लम्हों में से एक होता है। लेकिन शादी से पहले नर्वस होना और एंग्जायटी महसूस करना अधिकतर लड़कियों में काफी कॉमन है। शादी के दिन लड़की के मन में हजारों तरह की बातें चलती हैं, जिसमें नए परिवार में जाने की खुशी, अपने घर को छोड़ने का गम और शादी में कोई समस्या न आने की चिंता परेशान करती है। इस समय लड़कियां खुश, दुखी, परेशान आदि जैसे कई इमोशन्स से एक साथ गुजरती हैं। हालांकि, एंग्जायटी की समस्या कई बार इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि उसे हैंडल (How to deal with wedding day anxiety) करना मुश्किल हो जाता है और इस वजह से आपका स्पेशल दिन खराब हो सकता है। इसलिए वेडिंग एंग्जायटी कैसे कंट्रोल करें, इसके बारे में जानने के लिए हमने गंगाराम हॉस्पिटल की सीनियर क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. आरती आनंद से बात की।

शादी के दिन एंग्जायटी को कम करने के लिए टिप्स

1. दिन की शुरुआत आराम से करें

शादी के दिन की शुरुआत ही डर और घबराहट के साथ हो सकती है, इसलिए अपने सुबह उठने के बाद अपने दिमाग को शांत करने और दिन को सकारात्मक बनाने के लिए ब्रीदिंग एक्सरसााइज, योग और मेडिटेशन का अभ्यास करें।

इसे भी पढ़ें: एंग्जाइटी होने पर बढ़ जाता है इन 5 समस्याओं का जोखिम, डॉक्टर से समझें

2. जिम्मेदारी बांटे

शादी के दिन दुल्हन को अपने खुद के और शादी की तैयारियों को लेकर काफी चिंता होती है। ऐसे में आप अपने दिमाग को शांत रखने के लिए और किसी भी तरह के डर या एंग्जायटी से बचने के लिए अपने परिवार के भरोसेमदं सदस्यों और दोस्तों को शादी के काम सौंप सकते हैं, जिससे आपको उन कामों को लेकर चिंता कम होगी।

3. हेल्दी डाइट लें

घबराहट और डर के कारण अक्सर दुल्हन और दूल्हा को चक्कर आने या कमजोर महसूस होने की समस्या हो सकती है। लेकिन इस तरह की समस्या से बचाव के लिए जरूरी है कि आप अपने ब्लड शुगर लेवल को स्थिर रखें और पूरी दिन और रात की एनर्जी को बनाए रखने के लिए दिन भर कुछ न कुछ हेल्दी खाते रहे।

Wedding Anxiety

4. विज़ुअलाइजेशन का अभ्यास करें

जब भी आपको अपने स्पेशल दिन को लेकर डर या घबराहट महसूस हो तो अपनी आंखों को बंद करें और एक खुशहाल शादी की कल्पना करें। यह विजुआलाइजेशन आपके तनाव को कम करने और आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद कर सकता है।

इसे भी पढ़ें: एंग्जाइटी ट्रिगर होने पर शरीर में नजर आते हैं ये लक्षण, एक्सपर्ट से जानें इनके बारे में 

5. जरूरी चीजें साथ रखें

पानी, स्नैक्स, टिश्यू और किसी भी आखिरी मिनट की स्थिति से निपतने के लिए एक छोटा सा बैग पैक करें, जिसमें आपकी जरूरत की सभी चीजें मौजूद है, ताकि एमरजेंसी में आप पैनिक न करें और उस स्थिति से आसानी से निपट सकें।

6. खुलकर बात करें

अपनी भावनाओं को मन में रखकर डर को बढ़ाने के स्थान पर, आप जो भी महसूस कर रहे हैं उसे किसी ऐसे व्यक्ति के साथ शेयर करने की कोशिश करें, जिस पर आप आंखें बंद करके भरोसा करते हैं। ऐसा करने से आप एंग्जायटी की समस्या से बच सकते हैं।

शादी का दिन किसी भी महिला या पुरुष के लिए बहुत खास होता है, लेकिन दिन खराब होने का डर आपके इस स्पेशल डे को खराब कर सकता है। ऐसे में शादी से पहले चिंता कैसे दूर करें, ये सवाल आपके मन में भी है तो आप डॉक्टर के बताएं इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।
Image Credit: Freepik

Read Next

ज्यादा काम करने से दिमाग की सेहत कैसे प्रभावित होती है? जानें कारण और बचाव के उपाय

Disclaimer