FAQs About Anti-Aging Serums in Hindi: उम्र बढ़ने के साथ चेहरे पर झुर्रियां होना लाजमी है, लेकिन आज के समय में कम उम्र में ही कई लोग चेहरे पर एजिंग की समस्या का सामना कर रहे हैं। दरअसल, प्रदूषण, अनहेल्दी डाइट, शरीर में पोषक तत्वों की कमी और केमिकल वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल समय से पहले ही आपकी त्वचा को बूढ़ा बना रहे हैं। ऐसे में अपनी स्किन को हेल्दी और जवां रखने के लिए एंटी एजिंग सीरम (Anti Aging Serum) का उपयोग करते हैं। एंटी एजिंग सीरम आपके चेहरे पर झुर्रियों या फाइन लाइन्स जैसे लक्षणों को कम करने में मदद करते हैं और स्किन को हेल्दी रखते हैं। लेकिन अक्सर इस सीरम को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं। आइए इस लेख में हम स्किनकेयर एक्सपर्ट डॉ. दिवनीत ((Ph.D. in Pharmaceutical Sciences) से एंटी एजिंग सीरम से जुड़ें सवालों के जवाब के बारे में जानते हैं।
एंटी-एजिंग सीरम के बारे में पूछे जाने वाले सवाल - FAQs About Anti-Aging Serums in Hindi
सवाल 1. एंटी एजिंग क्रीम में क्या सामग्रियां होती हैं और वे कैसे काम करते हैं? - What is The Main Ingredient in Anti Aging Serum in Hindi?
जवाब: एंटी-एजिंग सीरम में एक खास पेप्टाइड WKPEP-इरेसिन होता है, जो त्वचा पर कोलेजन को बढ़ावा देता है और त्वचा की लोच में सुधार करता है। इसमें सेंटेला रिवर्सा भी होता है, जिसमें पेप्टाइड्स होते हैं और ये उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करते हैं। इसके साथ ही, एंटी-एजिंग सीरम में कैफीन भी होता है, जो स्किन को कसने में मदद करता है और महीन रेखाओं और झुर्रियों की मौजूदगी को कम करता है।
इसे भी पढ़ें: 30 साल की उम्र के बाद जरूर फॉलो करें ये एंटी एजिंग डाइट प्लान, स्किन बनी रहेगी यंग
सवाल 2. एंटी-एजिंग सीरम कब लगाएं? - Which Time To Use Anti-Aging Serum in Hindi?
जवाब: चेहरे पर उम्र बढ़ने के लक्षणों को कम करने या होने से रोकने के लिए आप सुबह या शाम के स्किन केयर रूटीन में एंटी-एजिंग सीरम का उपयोग कर सकते हैं। बस इस बात का ध्यान रखें कि आपको अपना चेहरा साफ करने के बाद इसका इस्तेमाल करना है।
सवाल 3. एंटी एजिंग सीरम इस्तेमाल करने की सही उम्र क्या है? - At What Age Anti-Aging Serum is Best in Hindi
जवाब: एंटी एजिंग सीरम का उपयोग आप 20 साल की उम्र के बाद कभी भी कर सकते हैं। दरअसल, 20 साल की उम्र के बाद आपकी स्किन हर साल 1 प्रतिशत कोलेजन खोना शुरू कर देती है, इसलिए उम्र से पहले एजिंग के लक्षणों से बचाव के लिए आप इस सीरम का उपयोग 20 की उम्र के बाद ही करना शुरू कर सकते हैं।
सवाल 4. एंटी-एजिंग सीरम के साथ किन चीजों का उपयोग कर सकते हैं? - What Actives Can Be Used With Anti-Aging Serum in Hindi
जवाब: क्योंकि इस सीरम में पेप्टाइड्स होते हैं, जो ज्यादातर एक्टिव सामग्रियों के साथ अच्छी तरह से मिल सकते हैं, इसलिए विटामिन सी, नियासिनमाइड, हाइलूरोनिक एसिड और यहां तक कि रेटिनॉल जैसी सामग्रियों के साथ इस सीरम का उपयोग सुरक्षित होता है।
इसे भी पढ़ें: घर पर बनाएं एंटी एजिंग सीरम, बढ़ती उम्र के लक्षणों से होगा बचाव
सवाल 5. एंटी एजिंग सीरम का उपयोग कैसे करें? - How To Use Anti Aging Serum in Hindi
जवाब: एंटी एजिंग सीरम का उपयोग आपक सुबह या रात दिन के किसी भी समय कर सकते हैं। सीरम लगाने से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह साफ कर लें और आप इसे मॉइश्चराइजर लगाने के बाद भी लगा सकते हैं, जो आपकी स्किन को ड्राई होने से रोकती है।
View this post on Instagram
निष्कर्ष
एंटी एजिंग सीरम का उपयोग चेहरे पर झुर्रियों और फाइन लाइन्स की मौजूदगी को कम करने में फायदेमंद माना जाता है। लेकिन, अक्सर इसके इस्तेमाल को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल रहते हैं, जिन्हें हमने इस आर्टिकल में बताने की कोशिश की है। हालांकि, आप अपने स्किन के लिए बेस्ट सीरम चुनने के लिए किसी स्किन केयर एक्सपर्ट से भी कंसल्ट कर सकते हैं।
Image Credit: Freepik