Doctor Verified

पार्टी से पहले अपने स्किन को करना है तैयार तो इन स्किनकेयर स्टेप्स को करें फॉलो

किसी भी पार्टी में जाने से पहले तैयार होने के लिए जरूरी है कि आप अपनी स्किन के नेचुरल ग्लो को वापस पाएं, इसके लिए आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
पार्टी से पहले अपने स्किन को करना है तैयार तो इन स्किनकेयर स्टेप्स को करें फॉलो

Pre-Party Skincare: त्योहारों का सीजन चल रहा है, इसके बाद शादियों, इंग्जेमेंट जैसी पार्टियों में जाने के लिए भी आपकी सभी तैयारी हो गई है। लेकिन किसी भी पार्टी के लिए आपने चाहे कितनी ही अच्छी और महंगे कपड़ें क्यों न पहने हो, अगर आपका चेहरे डल और बेजान नजर आए तो मेकअप भी ज्यादा देर इस समस्या को छिपा नहीं सकता है। इसलिए जरूरी है कि आप किसी भी पार्टी में जाने से पहले अपने स्किन का स्वस्थ रखने और नेचुरल ग्लो पाने की कोशिश करें। वैसे तो अधिकतर महिलाएं पार्टी में जाने से 1 या 2 दिन पहले से ही फेशियल, क्लिनप करवाने लगते हैं, ताकि ग्लोइंग स्किन मिल सके। लेकिन अगर आप पार्टी में जाने से तुंरत पहले ग्लोइंग स्किन चाहते हैं तो डर्मेटोलॉजिस्ट और कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ जुश्या भाटिया सरीन से जानते हैं टिप्स-

पार्टी से पहले ग्लोइंग स्किन पाने के लिए टिप्स

  • अपने चेहरे को नियमित क्लींजर से साफ करने के बाद हाइड्रेटिंग या ब्राइटनिंग तत्वों वाले शीट मास्क का इस्तेमाल करें, जिसमें हायलूरोनिक एसिड, एलोवेरा, विटामिन-सी या आर्बुटिन भी शामिल हो सकते हैं।
  • चेहरे पर शीट मास्क का इस्तेमाल करने के बाद इसे हटाने के दौरान अपने चहरे पर बचे हुए सीरम से चेहरे की मसाज जरूर करें।
  • अगर आपकी स्किन ऑयली है तो मॉइस्चराइजर या अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो मॉइस्चराइजिंग क्रीम का इस्तेमाल करें। यह आपकी स्किन को अच्छी तरह से निखारने में मदद करता है और मेकअप को फटने से बचाता है।

इसे भी पढ़ें: प्रदूषण से खराब हो सकती है स्किन, बचाव के लिए चेहरे पर लगाएं ये 5 फेस मास्क

  • इसके बाद, अपने चेहरे पर टिंटेड सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना न भूलें, खासकर अगर आप दिन के समय बाहर जा रहे हैं। आप जो भी मेकअप लगाना चाहते हैं, उसे टिंटेड सनस्क्रीन के ऊपर लगाएं।

Glowing Skin

  • पार्टी के दौरान अपने मेकअप को खराब किए बिना चेहरे पर आने वाले अतिरिक्त तेल या पसीने को सोखने के लिए ब्लॉटिंग पेपर अपने पास रखें और टेपिंग प्रक्रिया की मदद से चेहरे को साफ करें।
  • अपने कॉम्पैक्ट को कॉटन बॉल से टच अप करना न भूलें, जिन्हें आसानी से फेंका जा सकता है, ताकि आपके उत्पाद को दूषित होने से बचाया जा सके।

किसी भी तरह की पार्टी से पहले इस स्किनकेयर स्टेप्स को फॉलो करने से न सिर्फ आपका मेकअप सही नजर आएगा, बल्कि आपकी स्किन भी ग्लो करेगी।
Image Credit: Freepik

Read Next

देवदार के ऑयल से त्वचा को क्या फायदे मिलते हैं? जानें कैसे करें उपयोग

Disclaimer

TAGS