Doctor Verified

देवदार के ऑयल से त्वचा को क्या फायदे मिलते हैं? जानें कैसे करें उपयोग

गंदगी, धूल और प्रदूषण की वजह से स्किन पर कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। इसे दूर करने के लिए आप देवदार के ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। आगे जानते हैं इसके फायदे और इस्तेमाल का तरीका
  • SHARE
  • FOLLOW
देवदार के ऑयल से त्वचा को क्या फायदे मिलते हैं? जानें कैसे करें उपयोग


Cedarwood Oil Benefits For Skin: तेज धूप और पसीने की वजह से स्किन पर गंदगी चिपक जाती है। ऐसे में गंदगी जमा होने के कारण स्किन पर मुंहासे, पिगमेंटेशन, झाइयां, दाग और झुर्रियां होने लगती हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट उपलब्ध हैं। लेकिन, इन प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल्स स्किन को डैमेज और नुकसान पहुंचा सकते हैं। हालांकि, स्किन की समस्याओं के पीछे हार्मोनल और अन्य कारण भी होते हैं। लेकिन, ज्यादातर मामलों को घरेलू उपचार से ठीक किया जा सकता है। त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए कई तरह के आयुर्वेदिक उपाय अपलब्द हैं। इन उपायों को उपयोग सदियों से किया जा रहा है। आयुर्वदाचार्यों के मुताबिक देवदार का तेल (Cedarwood Oil) भी स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। इस तेल में एंटी सेप्टिक, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्किन को साफ, मुलायम और हेल्दी बनाने में मदद करते हैं। इस लेख में वेव क्योर सेंटर के नैचुरोपैथी के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर एस के पाठक से जानते हैं कि देवदार के तेल स्किन के लिए किस तरह से फायदेमंद (Cedarwood Oil Benefits For Skin) होता है। साथ ही, इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है।

देवदार ऑयल से स्किन को क्या फायदे मिलते हैं? - Cedarwood Oil Benefits For Skin In Hindi

मुहांसों को दूर करें - Cedarwood Oil For Reduce Acne In Hindi

देवदार का तेल मुंहासों को कम करने में सहायक होता है, क्योंकि इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो त्वचा के रोमछिद्रों को बंद करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करते हैं। इससे बैक्टीरिय की वजह से होने वाले मुंहासे में कमी आती है और स्किन सॉफ्ट बनती है।

cedarwood-oil-benefits-for-skin-in

त्वचा को टोन करना - Cedarwood Oil For Skin Toning

देवदार का तेल (Cedarwood Oil For Skin toning) एक प्राकृतिक टोनर के रूप में काम करता है और त्वचा के पीएच स्तर (pH Level) को संतुलित रखने में मदद करता है। इससे त्वचा की रंग एक सामान बनता है।

त्वचा की नमी बनाए रखने में सहायक - Cedarwood Oil For Moisturizing the Skin

देवदार का तेल त्वचा को प्राकृतिक नमी प्रदान करता है और रूखी त्वचा को मुलायम बनाता है। सर्दियों में त्वचा हवा के चलते जल्द रूखी हो जाती है। ऐसे में त्वचा बेजान दिखने लगती है। इस समस्या में आप देवदार के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

एक्जिमा और खुजली का इलाज (Eczema and Itching Treatment)

देवदार के तेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो एक्जिमा और खुजली को कम करने में मदद करते हैं। कई बार बैक्टीरियल या अन्य इंफेक्शन से त्वचा पर रैशेज और खुजली की समस्या होने लगती है। ऐसे में आप देवदार के तेल का उपयोग कर सकते हैं।

त्वचा की समस्या में देवदार के तेल का इस्तेमाल कैसे करें? - How To Use Cedarwood Oil For Skin In Hindi

  • एक चम्ममच नारियल तेल में आप दो से तीन बूंद देवदार के तेल की मिलाकर लगाएं।
  • गुलाब जल में देवदार के तेल की कुछ बूंदों को मिलाकर लगाने से चेहरे की स्किन एक सामान बनती है।
  • आप मॉइश्चराइजर में एक से दो बूंद देवदार के तेल की मिलाकर लगाएं। इससे ड्राइनेस दूर होती है।
  • जैतून के तेल में दो से तीन बूंद देवदार के तेल को मिलाकर चेहरे पर मसाज करें। इससे झुर्रियां कम होने में मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ें: चेहरे की स्किन टाइट करने और झुर्रियां दूर करने के लिए ऐसे करें लैवेंडर ऑयल का प्रयोग, जानें फायदे

देवदार का तेल प्राकृतिक गुणों से भरपूर है और त्वचा की देखभाल के लिए एक उत्तम उपाय है। इसे अन्य तेलों के साथ मिलाकर इस्तेमाल करने से इसके फायदे बढ़ जाते हैं। हालांकि, किसी भी नए उत्पाद को त्वचा पर इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें ताकि किसी भी तरह की एलर्जी से बचा जा सके।

Read Next

डल स्किन से छटकारा पाने के लिए त्वचा को एक्सफोलिएट करना होता है फायदेमंद? डॉक्टर से समझें कैसे

Disclaimer

TAGS