चेहरे की स्किन टाइट करने और झुर्रियां दूर करने के लिए ऐसे करें लैवेंडर ऑयल का प्रयोग, जानें फायदे

अगर आपके चेहरे की स्किन ढीली हो गई है, तो ऐसे में लैवेंडर ऑयल का उपयोग करें। आगे जानते हैं इसके इस्तेमाल का तरीका 

 

Vikas Arya
Written by: Vikas AryaUpdated at: May 22, 2023 20:00 IST
चेहरे की स्किन टाइट करने और झुर्रियां दूर करने के लिए ऐसे करें लैवेंडर ऑयल का प्रयोग, जानें फायदे

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

त्वचा की समस्याओं को दूर करने के लिए आप घरेलू उपायों को अपना सकते हैं। इसके साथ ही, त्वचा को विशेष देखभाल की भी आवश्यकता होती है। लंबे समय तक धूप में रहना और कैमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से भी त्वचा पर कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। गर्मियों में पसीने की वजह से त्वचा पर संक्रमण, सन टैनिंग, कालापन, झुर्रियां और झाइयों की समस्या हो सकती है। इस समस्या से बचने के लिए आप घरेलू उपायों की मदद ले सकते हैं। दरअसल, धूप व प्रदूषण की वजह से त्वचा ढीली होना एक आम समस्या है। आज के दौर में यह समस्या लोगों में देखी जाने लगी है। लैवेंडर ऑयल त्वचा की कई समस्याओं को दूर करने के लिए उपयोग किया जा सकता है। त्वचा में कसाव लाने, कालापन दूर करने, सन टैनिंग की समस्या से बचाव व झुर्रियों को दूर करने के लिए लैवेंडर ऑयल का इस्तेमाल कर सकता है।

त्वचा में कसाव लाने के लिए फायदेमंद है लैवेंडर ऑयल - Benefits Of Lavender Oil For Skin Tightening in Hindi

लैवेंडर ऑयल से चेहरे की झुर्रियों को दूर रखें

आज के समय में महिला हो या पुरुष, हर किसी को कम उम्र में त्वचा संबंधी कई समस्याएं होने लगी हैं। इसमें झुर्रियां एक आम समस्या बनती जा रही है। इसके लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन, इसका असर कुछ समय तक ही रहता है। अगर, आपको कम उम्र में ही झुर्रियों और त्वचा के ढीलेपन की समस्या हो रही है, तो ऐसे में आप लैवेंडर ऑयल का उपयोग कर सकते हैं। लैवेंडर ऑयल में एंटीऑक्सीडेंट तत्व पाए जाते हैं, जो त्वचा को फ्री रेडिकल्स की वजह से होने वाले नुकसान से बचाने में सहायक होते हैं। लैवेंडर ऑयल को नारियल तेल में मिलाकर लगाने से त्वचा में कसाव लाने और झुर्रियों को कम करने में मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ें : एलोवेरा और कॉफी से टैनिंग की समस्या को करें दूर, जानें इस्तेमाल का तरीका और फायदे

lavender oil for skin tightening

धूप और प्रदूषण के प्रभावों को करें दूर

धूप और प्रदूषण के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए आप लैवेंडर ऑयल का उपयोग कर सकते हैं। इस ऑयल से त्वचा को रिलैक्स करने में मदद मिलती है। इसका उपयोग करने के लिए आप नहाने के पानी में लैवेंडर ऑयल को मिक्स कर सकते हैं। लैवेंडर ऑयल से मांसपेशियों को आराम मिलता है। साथ ही, स्किन में चमक आती है और कालापन तेजी से साफ होता है।

एक्ने को करें दूर

लैवेंडर ऑयल के इस्तेमाल से आप एक्ने को कम करने में मदद मिलती है। इस ऑयल को नारियल के तेल में मिलाकर लगाने से मुंहासे और पिंपल्स की समस्या दूर होती है। त्वचा के पोर्स बंद होने से मुंहासे की समस्या हो सकती है। लेकिन, एक्ने की समस्या को दूर करने और त्वचा में कसाव लाने के लिए आप लैवेंडर ऑयल का उपयोग कर सकते हैं। त्वचा में कसाव आने से झुर्रियां तेजी से दूर होती हैं और एजिंग के लक्षण कम होते हैं।

इसे भी पढ़ें : वजन कंट्रोल करने के लिए इस तरह इस्तेमाल करें बड़ी इलायची, जानें प्रयोग का तरीका

चेहरे की समस्याओं को दूर करने के लिए आप बाहर धूप में जाते समय चेहरे को कवर करें। इसके साथ ही आंखों को भी कवर करना न भूलें। बेहतर, रिजल्ट के लिए आप लैवेंडर ऑयल का इस्तेमाल सप्ताह में दो बार कर सकते हैं।

 

Disclaimer