
How To Treat Tanning With Aloe Vera And Coffee In Hindi : गर्मी का मौसम आते ही तेज धूप की वजह से स्किन पर कई तरह के हानिकारक प्रभाव देखने को मिलते हैं। इस समय अधिक पसीने और गंदगी की वजह से चेहरे के पोर्स बंद हो जाते हैं और त्वचा पर मुंहासे, झुर्रियों व पिपंल्स की समस्या देखने को मिलती है। लेकिन, इस समय स्किन पर होने वाली सबसे आम समस्याओं में टैनिंग को शामिल किया जाता है। इस समस्या में स्किन के प्रभावित हिस्से में कालापन हो जाता है। यह समस्या मुख्य रूप से सूर्य की हानिकारक किरणों की वजह से होती है। लेकिन इसे ठीक करने के लिए घरेलू उपाय मौजूद हैं। इन उपायों में आप एलोवेरा और कॉफी का उपयोग कर सकते हैं। इस लेख में आगे जानते हैं एलोवेरा जेल और कॉफी पाउडर से आप स्किन टैनिंग को कैसे दूर कर सकते हैं।
गर्मियों में स्किन टैनिंग को दूर करने के लिए एलोवेरा जेल और कॉफी पाउडर का करें उपयोग - How To Use Aloe Vera And Coffee For Skin Tanning In Hindi
इस पैक को बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
- एलोवेरा का फ्रेश जेल - करीब 2 चम्मच
- कॉफी पाउडर - 1 चम्मच
- हल्दी - एक चौथाई चम्मच
- गुलाब जल - 1 चम्मच
कैसे बनाएं एलोवेरा और कॉफी का फेस पैक
- इस पैक को बनाने के लिए आप एक बाउल में एलोवेरा जेल लें।
- इसके बाद इसमें कॉफी पाउडर, हल्दी और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें।
- इस पैक को सन टैनिंग वाले हिस्से पर लगाएं और करीब 20 से 25 मिनट तक इसे लगा रहने दें।
- जब पैक हल्का सा सूख जाए, तो इसे नॉर्मल पानी से साफ कर लें।
- इस उपयोग को आप सप्ताह में दो से तीन बार करें।
इसे भी पढ़ें : चेहरे की झुर्रियां दूर करने में कारगर है एवोकाडो का तेल, जानें इस्तेमाल का तरीका
सन टैनिंग को दूर करने के लिए आप एलोवेरा जेल और कॉफी के फायदे - Benefits Of Aloe Vera And Coffee Powder For Sun Tanning In Hindi
एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होना
एलोवेरा और कॉफी फेस मास्क से आपकी स्किन टोन में सुधार होता है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो जलने के कारण त्वचा के कालेपन को दूर करने में सहायक होते हैं। इस त्वचा को मॉइस्चराइज करने और समस्याओं को दूर करने के लिए उपयोग किया जा सकता है। यह पैक एक शिल्ड की तरह कार्य करता है।
त्वचा को पोषण प्रदान करें
त्वचा पर पोषण प्रदान करने से उसकी समस्याए तेजी से दूर होती हैं। इस एलोवेरा जेल और कॉफी के मास्क से आप त्वचा को पोषण प्रदन कर सकते हैं। इस मास्क में विटामिन सी, विटामिन ई और स्किन सेल को दोबारा बनाने के गुण मौजूद होते हैं। साथ ही, यह आपकी स्किन से सन टैन की समस्या को दूर करने में सहायक होता है।
इसे भी पढ़ें : नहाने से पहले त्वचा को इन नैचुरल स्क्रब्स से करें एक्सफोलिएट, स्किन पर लाएं बेदाग निखार
एकस्फोलिएंट गुण
एलोवेरा और कॉफी के पैक में एक्सफोलिएटिंग गुण होते हैं, जो आपके चेहरे के डेड सेल्स को दूर करने में सहायक होते हैं। इससे त्वचा साफ होती है और उसमें निखार आता है।
एलोवेरा और कॉफी के फेस पैक से आप सन टैनिंग के साथ ही, आप झुर्रियों और झाइयों को समस्या को आसानी से दूर कर सकते हैं। इस पैक को रात के समय लगाने से त्वचा में फायदे बढ़ जाते हैं।