आजकल बाजार में मिलने वाले फेस ऑयल में कई तरह के केमिकल्स और प्रिजर्वेटिव्स होते हैं, जो स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। अगर आप अपनी त्वचा को प्राकृतिक रूप से निखारना और सॉफ्ट बनाए रखना चाहते हैं, तो घर पर बने DIY हर्बल ऑयल से फेस मसाज करना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। हर्बल ऑयल न केवल त्वचा को पोषण देता है, बल्कि झुर्रियों को कम करने, ड्राइनेस को दूर करने और चेहरे की चमक बढ़ाने में भी मदद करता है। इस हर्बल फेस ऑयल को बनाने के लिए आपको ऐसे नेचुरल इंग्रीडिएंट्स को चुनना होगा, जो स्किन के लिए पूरी तरह सुरक्षित और फायदेमंद हों। यह ऑयल चेहरे की नमी बनाए रखने, ब्लड सर्कुलेशन सुधारने और त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करने में मदद करता है। अगर आप नियमित रूप से इस ऑयल से मसाज करते हैं, तो इससे आपकी त्वचा सॉफ्ट और ग्लोइंग बनेगी। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि यह हर्बल ऑयल कैसे बनाया जाए, इसे लगाने का सही तरीका क्या है और इसके फायदे क्या हैं।
DIY हर्बल ऑयल के फायदे- DIY Herbal Oil Skin Benefits
यह हर्बल फेस ऑयल कई प्रकार से स्किन को लाभ पहुंचाता है-
- जोजोबा और आर्गन ऑयल त्वचा को अंदर तक नमी देते हैं। यह स्किन को गहराई से हाइड्रेट करते हैं।
- गुलाब की पंखुड़ियां और लैवेंडर ऑयल स्किन को चमकदार बनाते हैं जिससे त्वचा का नेचुरल ग्लो बढ़ता है।
- यह ऑयल एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर है। इसमें मौजूद विटामिन-ई और आर्गन ऑयल त्वचा की झुर्रियों को कम करते हैं।
- नीम के पत्तों में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्किन को साफ रखते हैं, मुंहासों और दाग-धब्बों को कम करता है।
- इस ऑयल में मौजूद लैवेंडर ऑयल की मदद से स्किन को रिलैक्स करने में मदद मिलती है और स्ट्रेस के लक्षण भी दूर होते हैं।
इसे भी पढ़ें- हफ्ते में कितनी बार फेस मसाज करना चाहिए? जानिए स्किन एक्सपर्ट की राय
कैसे बनाएं DIY हर्बल फेस मसाज ऑयल?- How to Make DIY Herbal Oil For Skin
इस हर्बल ऑयल को बनाने के लिए आपको कुछ प्राकृतिक तेल और जड़ी-बूटियों की जरूरत होगी, जो त्वचा के लिए फायदेमंद हैं-
सामग्री:
- 2 टेबलस्पून जोजोबा ऑयल
- 1 टेबलस्पून आर्गन ऑयल
- गुलाब की पंखुड़ियां
- नीम के पत्ते
- विटामिन-ई कैप्सूल
- लैवेंडर एसेंशियल ऑयल
बनाने की विधि:
- एक कांच की बोतल लें और उसमें जोजोबा और आर्गन ऑयल मिलाएं।
- अब इसमें गुलाब की पंखुड़ियां और नीम के पत्ते डालें।
- विटामिन-ई कैप्सूल को काटकर इसका लिक्विड, ऑयल में मिला लें।
- लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें डालें और अच्छे से मिक्स करें।
- इस मिश्रण को 24 घंटे के लिए एक ठंडी और सूखी जगह पर रखें ताकि सभी इंग्रीडिएंट्स अच्छे से मिल जाएं।
- तैयार हर्बल ऑयल को एक कांच की बोतल में स्टोर करें और जरूरत के अनुसार इस्तेमाल करें।
फेस मसाज का सही तरीका- How to Do Face Massage
फेस मसाज करने का तरीका भी उतना ही जरूरी है जितना कि सही ऑयल को चुनने का, इसलिए फेस मसाज करने का सही तरीका जान लें-
- सबसे पहले चेहरा हल्के गुनगुने पानी से धो लें ताकि स्किन क्लीन हो जाए।
- कुछ बूंदें हर्बल ऑयल की हथेलियों में लें और हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं।
- उंगलियों की मदद से हल्के-हल्के सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
- आंखों के नीचे और जॉलाइन पर विशेष ध्यान दें, क्योंकि यहां की त्वचा ज्यादा सेंसिटिव होती है।
- 5-7 मिनट तक मसाज करने के बाद चेहरे को हल्के गीले टॉवल से पोंछ लें या रातभर के लिए ऑयल लगा रहने दें।
फेस मसाज कब और कितनी बार करें?- How Often and When To Do Face Massage
अगर आप चाहते हैं कि आपकी स्किन हमेशा हेल्दी और ग्लोइंग बनी रहे, तो इस ऑयल से हफ्ते में कम से कम 2-3 बार मसाज जरूर करें। रात में सोने से पहले मसाज करना सबसे अच्छा रहता है, क्योंकि इस दौरान त्वचा खुद को रिपेयर करती है और ऑयल के सभी पोषक तत्व स्किन में अच्छे से एब्सार्ब हो जाते हैं।
घर पर बना यह DIY हर्बल फेस मसाज ऑयल आपकी त्वचा को नेचुरल रूप से निखारने का बेहतरीन तरीका है। यह स्किन को हाइड्रेट करने, झुर्रियों को कम करने और चमक बढ़ाने में मदद करता है। नियमित रूप से इस ऑयल से मसाज करने से न केवल स्किन हेल्दी बनेगी, बल्कि आप खुद को रिलैक्स भी महसूस करेंगे।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
image credit: cliganic.com