प्रदूषण से खराब हो सकती है स्किन, बचाव के लिए चेहरे पर लगाएं ये 5 फेस मास्क

इन दिनों प्रदूषण की वजह से त्वचा डल और बेजान नजर आ रही है। साथ ही, धूल-मिट्टी की वजह से मुंहासे भी परेशान कर रहे हैं। ऐसे में आप इन फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
प्रदूषण से खराब हो सकती है स्किन, बचाव के लिए चेहरे पर लगाएं ये 5 फेस मास्क

दशहरे के बाद से प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। वहीं, दिवाली के दौरान प्रदूषण का स्तर बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता है। बढ़ते प्रदूषण की वजह से सेहत के साथ ही, त्वचा और बालों पर भी बुरा असर पड़ता है। प्रदूषण त्वचा को खराब कर देता है। प्रदूषण की वजह से त्वचा डल और बेजान नजर आने लगती है। इससे त्वचा पर मुंहासे और दाग-धब्बों की समस्या भी हो जाती है। ऐसे में स्किन को प्रदूषण से बचाना बहुत जरूरी होता है। बढ़ते प्रदूषण से स्किन को बचाने के लिए आप इन फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।

बढ़ते प्रदूषण से स्किन को बचाने के लिए लगाएं ये फेस मास्क

1. चावल और दूध का फेस मास्क

बढ़ते प्रदूषण से स्किन को बचाने के लिए आप चावल के आटे और दूध का फेस मास्क अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आप 2 चावल का आटा लें। इसमें 1-2 चम्मच दूध मिलाएं। अब इस फेस मास्क को अपने चेहरे पर अप्लाई करें। 15-20 मिनट बाद चेहरे को पानी से अच्छी तरह धो लें। चावल और दूध का फेस मास्क स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है। इससे सारी डेड स्किन सेल्स रिमूव हो जाती है और त्वचा पर निखार आता है। आप रोज इस फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

face mask

2. दही और हल्दी का फेस मास्क

बढ़ते प्रदूषण से स्किन को बचाने के लिए आप हल्दी और दही का फेस मास्क भी अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आप 2 चम्मच दही लें। इसमें बेसन और चुटकीभर हल्दी मिक्स करें। अब इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर अप्लाई करें। 20-25 मिनट बाद चेहरे को पानी से अच्छी तरह धो लें। अगर आप इस मास्क का इस्तेमाल करेंगे, तो इससे त्वचा का प्रदूषण से बचाव होगा। साथ ही, स्किन से धूप मिट्टी की गहराई से सफाई भी होगी।

इसे भी पढ़ें- चेहरे को प्रदूषण से कैसे बचाएं? जानें प्रदूषण के कारण स्किन को होने वाले नुकसान

3. केले का फेस मास्क

बढ़ते प्रदूषण से त्वचा को सुरक्षित रखने के लिए आप केले का फेस मास्क भी लगा सकते हैं। इसके लिए आप केले को अच्छी तरह से मैश कर लें। इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करें। 15-20 मिनट बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें। केला त्वचा को मॉइश्चराइज करता है। इससे त्वचा को पोषण मिलता है और स्किन मुलायम बनती है। केला त्वचा पर जमा सारी गंदगी को भी हटाने में असरदार होता है।

4. एलोवेरा फेस मास्क

एलोवेरा फेस मास्क स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। बढ़ते प्रदूषण से त्वचा को सुरक्षित रखने के लिए आप एलोवेरा फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप फ्रेश एलोवेरा जेल लें। इसे अपने चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद चेहरे को पानी से अच्छी तरह धो लें। एलोवेरा का फेस मास्क लगाने से प्रदूषण की वजह से होने वाली जलन और खुजली से राहत मिलती है। एलोवेरा त्वचा के दाग-धब्बों और मुंहासों से भी छुटकारा दिलाता है।

इसे भी पढ़ें- आपकी त्वचा को खराब कर सकता है हवा का प्रदूषण, जानें एयर पॉल्यूशन से स्किन को होने वाले 5 नुकसान

5. ओट्स का फेस मास्क

आप अपने चेहरे पर ओट्स का फेस मास्क लगा सकते हैं। ओट्स फेस मास्क त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में असरदार होता है। बढ़ते प्रदूषण से अपनी त्वचा को सुरक्षित रखने के लिए आप ओट्स फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे स्किन हाइड्रेट रहती है और डेड स्किन सेल्स भी रिमूव होते हैं। 

 

Read Next

क्या रातभर चेहरे पर दूध लगाकर रखना सुरक्षित है? जानें एक्सपर्ट की राय

Disclaimer