चेहरे पर लगाएं अनानास से बने ये 5 फेस मास्क, डल और ड्राई स्किन से मिलेगा छुटाकारा

अनानास में मौजूद आवश्यक गुण ड्राई और डल स्किन की समस्या कम करने में मदद कर सकते हैं। आइए जानें अनानास से फेस मास्क बनाने के तरीके।  
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे पर लगाएं अनानास से बने ये 5 फेस मास्क, डल और ड्राई स्किन से मिलेगा छुटाकारा


Pineapple Face Mask For Skin Whitening: स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग रखने के लिए अनानास फायदेमंद माना जाता है। इसके सेवन से स्किन में कोलेजन बढ़ता है और त्वचा की सूजन भी कम होती है। वहीं अगर अनानास को फेस मास्क के रूप में इस्तेमाल किया जाए, तो यह ड्राई और डल स्किन से राहत भी दे सकता हैं। अनानास में विटामिन-सी होने के साथ एंटीऑक्सीडेंट्स और मिनरल्स भी होते हैं, जो स्किन को हेल्दी रखने में भी मदद करते हैं। अनानास के फेस मास्क से स्किन हाइड्रेटेड और मॉइस्चराइज भी रहती है, और स्किन की डलनेस और ड्राईनेस भी कम होती है। इस लेख के माध्यम से जानें अनानास से कुछ फेस मास्क बनाने के तरीके।

pineapple

अनानास और दूध- Pineapple and Milk

फेस मास्क बनाने के लिए बाउल में 2 चम्मच अनानास का पल्प लीजिए। अब इसमें 1 चम्मच शहद और 2 चम्मच कच्चा दूध मिलाएं। पेस्ट तैयार करके चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।

दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड डार्क स्पॉट्स कम करने में मदद करता है। तो वहीं अनानास और शहद स्किन को हाइड्रेटेड रखने में मददगार हैं। 

अनानास और पपीते का फेस मास्क- Pineapple and Papaya

बाउल में 1 चम्मच अनानास की प्यूरी और 1 चम्मच पपीते की प्यूरी लीजिए। अब इसमें कुछ बूंदे जोजोबा ऑयल की मिलाएं। पेस्ट तैयार करके चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। पपीते में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को हेल्दी रखने में मदद कर सकते हैं। वहीं जोजोबा ऑयल स्किन को मॉइस्चराइज रखने में भी मदद करता है। 

इसे भी पढ़े- चिपचिपी त्वचा से छुटकारा दिलाएं अनानास के ये 3 फेस पैक, जानें बनाने का तरीका

अनानास और ग्रीन टी- Pineapple and Green Tea

बाउल में 2 चम्मच अनानास की प्यूरी लीजिए। अब इसमें 1 चम्मच ग्रीन टी पाउडर और आधा चम्मच शहद मिलाएं। पेस्ट तैयार करके चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। ग्रीन टी स्किन को हाइड्रेटेड रखने में मदद करती है और शहद त्वचा को मॉइस्चराइज करने में मददगार है।

अनानास और बेसन- Pineapple and Gram Flour

बाउल में 2 चम्मच बेसन और 2 चम्मच अनानास का पल्प लीजिए। पेस्ट तैयार करने से लिए इसमें थोड़ा गुलाब जल मिलाएं। चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद सादे पाने से चेहरा धो लें। बेसन में मौजूद बारीक कण चेहरे की गहराई से सफाई करने में मदद करते हैं। इससे डल और डार्क स्पॉट्स की समस्या से राहत मिलती है। गुलाब जल और अनानास स्किन को हाइड्रेटेड रखने में मदद करते हैं, जिससे स्किन की ड्राईनेस भी कम होती है। 

इसे भी पढ़े-  चेहरे पर लगाएं पाइनएप्पल के ये 3 फेस मास्क, नैचुरली आएगा ग्लो

अनानास और मुल्तानी मिट्टी- Pineapple and Multani Mitti 

अनानास और मुल्तानी मिट्टी का फेस मास्क बनाने के लिए बाउल में 2 चम्मच अनानास का पल्प लीजिए। अब इसमें 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिलाएं। पेस्ट तैयार करके चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। 

इस तरह से आप घर पर ही अनानास के फेस मास्क बना सकते हैं। इनके इस्तेमाल से न सिर्फ डल और ड्राई स्किन की समस्या कम होगी, बल्कि स्किन पर ग्लो भी बना रहेगा। लेकिन अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है, तो इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।

 

Read Next

पिग्मेंटेशन को कम करने में मददगार है हल्दी और मुलेठी का फेस मास्क, जानें इस्तेमाल का तरीका

Disclaimer