डल और ड्राई स्किन की समस्या से राहत पाने के लिए लगाएं ये खास फेस मास्क, जानें बनाने का तरीका

डल और ड्राई स्किन से राहत पाने के लिए आप शहद और केले से बना फेस मास्क लगा सकते हैं। जानें इसे कैसे तैयार करना है।
  • SHARE
  • FOLLOW
डल और ड्राई स्किन की समस्या से राहत पाने के लिए लगाएं ये खास फेस मास्क, जानें बनाने का तरीका


Face Mask For Dull and Dry Skin: अनहेल्दी डाइट और त्वचा की देखभाल अवॉइड करना स्किन प्रॉब्लम्स के सबसे बड़े कारण हैं। इनके कारण स्किन से मॉइश्चर कम होने लगता है और स्किन ड्राईनेस बढ़ती है। त्वचा की देखभाल न करने से स्किन पोर्स भी बंद हो जाते हैं और एक्ने-पिंपल होने लगते हैं। इसके कारण स्किन डलनेस बढ़ने लगती है और स्किन रूखी व बेजान नजर आने लगती है। इन समस्याओं से राहत पाने से लिए त्वचा को खास देखभाल देना जरूरी होता है। ऐसे में डाइट पर विशेष ध्यान देना चाहिए जिससे स्किन को पोषण मिल सके। त्वचा में डलनेस और ड्राईनेस कम करने के लिए कोई हाइड्रेटिंग फेस मास्क लगाना जरूरी है। ऐसे में अगर आप शहद और केले से बना फेस मास्क लगाते हैं, तो इन स्किन प्रॉब्लम्स से राहत मिलती है। आइये लेख में जानें इसके फायदे और बनाने की विधि।

01 (16)

सामग्री

  • शहद- 1 चम्मच
  • दूध- 2 चम्मच
  • ओट्स- 1 चम्मच
  • केला- आधा

बनाने की विधि

फेस मास्क बनाने के लिए 2-3 चम्मच दूध में 1 चम्मच ओट्स भिगोकर 10 मिनट के लिए रख दें। अब बाउल में 1 केला मेश कर लें। इसमें 1 चम्मच शहद के साथ ओट्स और दूध का मिक्सचर डालें। सभी चीजों को मैश करके गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 20 मिनट के लिए लगाकर रखें। सूखने के बाद सादे पानी से चेहरा धोएं और फर्क महसूस करें। इस फेस मास्क को आप सप्ताह में दो बार लगा सकते हैं। आपकी सेंसिटिव स्किन है या आपको एक्ने-पिंपल हो रहे हैं, तो पैच टेस्ट के बाद ही इस फेस मास्क को इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें- चेहरे पर लगाएं अनानास से बने ये 5 फेस मास्क, डल और ड्राई स्किन से मिलेगा छुटाकारा

डल और ड्राई स्किन के लिए कैसे फायदेमंद है ये फेस मास्क

इस फेस मास्क में ओट्स और दूध इस्तेमाल हुआ है। इससे त्वचा की गहराई से सफाई होती है। शहद त्वचा को मॉइश्चराइज और हाइड्रेट करने में मदद करता है, जिससे स्किन की ड्राईनेस कम होती है। केले के इस्तेमाल से डार्क स्पॉट्स कम होते हैं और चेहरे पर डलनेस कम होने लगती है।

शहद और केले के फेस मास्क के अन्य फायदे- Benefits of Honey and Banana Face Mask

स्किन ग्लोइंग रहती है

केले और ओट्स के इस्तेमाल से डार्क स्पॉट्स कम होते हैं। इससे स्किन की डलनेस कम होती है। यह फेस मास्क स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करेगा। इसके इस्तेमाल से त्वचा का रूखापन भी कम होता है।

स्किन सॉफ्ट और स्मूद रहती है

अगर आपकी स्किन बेजान हो गई है, तो ऐसे में यह फेस मास्क काफी फायदेमंद होगा। दूध और ओट्स स्किन को स्मूद बनाते हैं। केला और शहद स्किन को हाइड्रेट करेंगे। इससे स्किन में सॉफ्टनेस बनी रहेगी।

इसे भी पढ़ें- डल और ड्राई स्किन के हो सकते हैं ये 5 कारण, जानें इनसे कैसे बचें

एक्ने के निशान कम होते हैं

ओट्स और केले के इस्तेमाल से एक्ने-पिंपल के पुराने निशान भी कम होने लगते हैं। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्किन को हेल्दी रखने में मदद करते हैं। यह फेस मास्क स्किन में कोलेजन बूस्ट करने में भी मदद करता है।

इस तरह से आप फेस मास्क बनाकर डल और ड्राई स्किन की समस्या से राहत पा सकते हैं। लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे शेयर करना न भूलें।

Read Next

थायराइड और बढ़ती उम्र के कारण पिगमेंटेशन से परेशान थीं नूतन देवी, एलोवेरा की मदद से मिली जवां त्वचा

Disclaimer