Pineapple Face Pack for Oily Skin in Hindi: गर्मी में स्किन अकसर ऑयली हो जाती है, ऐसे में त्वचा चिपचिपी लगती है. चिपचिपी त्वचा से छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का यूज करते हैं. कुछ लोग फेस पैक से भी त्वचा के ऑयल को कम करने की कोशिश करते हैं। आप भी अपने त्वचा के चिपचिपेपन को दूर करने के लिए अनानास फेस पैक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। अनानास में मौजूद पोषक तत्व न सिर्फ सेहत बल्कि स्किन के लिए भी फायदेमंद होते हैं। आप अनानास के फेस पैक घर पर ही आसानी से बना सकते हैं। तो चलिए विस्तार से जानते हैं चिपचिपी त्वचा से छुटकारा पाने के लिए अनानास के कौन-कौन से फेस पैक कारगर (Pineapple Benefits for Skin) साबित हो सकते हैं।
1. अनानास और पपीता फेस पैक (Pineapple and Papaya Face Mask)
अनानास और पपीता दोनों स्किन के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। अनानास के इस्तेमाल से डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद मिलती है। अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो आप अनानास, पपीता और बेसन का फेस पैक ट्राई कर सकते हैं। पपीता धूप की वजह से होने वाली डार्कनेस को कम करने में मदद करता है। इसके लिए आप 2 चम्मच अनानास, 1 चम्मच पपीता और 2 चम्मच बेसन लें। अब सभी को अच्छी तरह से ग्राइंड कर लें और चेहरे पर लगाएं। 20-25 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। आप चाहें तो सिर्फ अनानास और बेसन से भी फेस पैक बना सकते हैं। ऑयली स्किन वाले इस फेस पैक में दही, दूध या शहद डालने से बचें। इससे त्वचा अधिक चिपचिपी हो सकती है। आप अनानास के इस फेस पैक का उपयोग हफ्ते में 1 बार कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें - स्किन को D-Tan करने के लिए आजमाएं ये 5 आसान घरेलू उपाय, त्वचा में आएगा निखार
टॉप स्टोरीज़
2. अनानास और ग्रीन टी फेस पैक (Pineapple and Green Tea Face Pack)
ऑयली स्किन अकसर एक्ने या पिंपल्स का कारण बनती है। ऐसे में अनानास और ग्रीन टी फेस पैक फायदेमंद हो सकता है। अनानास त्वचा को एक्सफोलिएट करने के लिए जाना जाता है, ग्रीन टी त्वचा के एक्ने, ऑयली को कम करने में मदद कर सकता है। इस पेस पैक को बनाने के लिए आप अनानास का गुदा लें, इसमें 1 चम्मच ग्रीन टी मिलाएं। दोनों को अच्छी तरह से मिलाएं और अपने चेहरे पर लगा लें। 15-20 मिनट बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
अनानास और ग्रीन टी का फेस पैक त्वचा के चिपचिपेपन को कम करने में मदद करता है। इसके अलावा इसे लगाने से चेहरे के एक्ने, मुहांसों से भी छुटकारा मिलता है।
3. अनानास और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक (Pineapple and Multani Mitti Face Pack)
अनानास और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक ऑयली स्किन वालों के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। इसे बनाने के लिए आप एक कटोरी लें, इसमें 2 चम्मच अनानास का गुदा, 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी डालें। दोनों को अच्छी तरह से ग्राइंड करें और बारीक पेस्ट बना लें। अब इसे अपने पूरे चेहरे, गर्दन पर लगाएं। सूखने के बाद साफ पानी से धो दें।
इस फेस पैक को लगाने से चेहरे से सभी डेड स्किन सेल्स निकल जाती हैं। त्वचा साफ, चमकदार बनती है. साथ ही त्वचा की रंगत में भी सुधार होता है। अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस फेस पैक को हफ्ते में 2 बार लगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें - अरंडी का तेल (कैस्टर ऑयल) लगाने से त्वचा को हो सकते हैं ये 4 नुकसान
अगर आपकी स्किन भी ऑयली है, जल्दी चिपचिपी हो जाती है तो आप भी पाइनएप्पल से बने इस फेस पैक (Pineapple Face Pack for Skin) को ट्राई कर सकते हैं। लेकिन इसे यूज करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। साथ ही इस फेस पैक में ऐसी सामग्री मिलाने से बचें, जो स्किन को ऑयली बनाते हैं।