
खीरा स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। वजन कम करने से लेकर स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप खीरे का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह हमारी स्किन से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में लाभकारी है। आंखों पर मौजूद घेरे को दूर करने के लिए खीरे की स्लाइड का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे चेहरे पर मौजूद ऑयल को भी दूर किया जा सकता है। दरअसल, खीरे के रस में नैचुरल कसैला गुण पाया जाता है, जो रोम छिद्रों को कम करने में हमारी मदद करता है। इसकी मदद से आपकी स्किन हाइड्रेट और सॉफ्ट हो सकती है। आज हम आपको इस लेख में ऑयली स्किन को दूर करने के लिए खीरे का इस्तेमाल करना बताएं। आप 5 तरीकों से खीरे का इस्तेमाल करके ऑयली स्किन की परेशानी को दूर कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे करें खीरे का इस्तेमाल-
1. चेहरे पर लगाएं खीरे का रस
स्किन से ऑयल को हटाने के लिए आप ताजे खीरे का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले एक खीरा लें। अब इसे कद्दूकर करके रस निकाल लें। अब इस रस को अपने चेहरे पर लगाएं। करीब 15 से 20 मिनट के बाद इसे सादे पानी से धो लें। इससे चेहरे पर मौजूद तेल गायब हो सकता है।
इसे भी पढ़ें - चेहरे के दाग-धब्बों और एक्सट्रा ऑयल को हटाने में मददगार है फ्रेंच ग्रीन क्ले, जानें कैसे करें इस्तेमाल
2. खीरा और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल
चेहरे से तेल को हटाने के लिए खीरे और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें। इसके लिए सबसे पहले एक मध्यम आकार का खीरा लें। अब इसे कद्दूकस करके रस निकाल लें। इसके बाद इस रस में 2 से 3 चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 2 से 3 मिनट तक सर्कल मोशन में चेहरे की मसाज करें। इसके बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से साफ कर लें। सप्ताह में दो से तीन बार इस पेस्ट को लगाने से चेहरे से ऑयल दूर हो सकती है।
3. खीरा और एलोवेरा का इस्तेमाल
खीरा और एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करने से चेहरे से ऑयल को दूर किया जा सकता है। इशके लिए सबसे पहले आधा खीरा लें। अब इसका छिलका हटाकर इसे पीस लें। इसके बाद इसमें ताजा एलोवेरा जेल मिक्स करें। अब इस मिश्रण को करीब 20 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाएं। बाद में सादे पानी से अपना चेहरा साफ कर लें। इससे ऑयली स्किन से छुटकारा मिल सकता है।
4. खीरा और सेब का सिरका
चेहरे से ऑयल को हटाने के लिए आप खीरा और सेब के सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए खीरे का रस लें। अब इसमें थोड़ा सा एप्पल साइडर विनेगर मिक्स करें। इसके बाद इस मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। करीब 20 से 30 मिनट बाद अपने चेहरे को धो लें। इससे स्किन की परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें - आपकी स्किन भी है ऑयली तो ऐसे इस्तेमाल करें टमाटर, चेहरे पर ऑयल के कारण होने वाली कई समस्याएं हो जाएंगी दूर
5. चीनी और खीरे का इस्तेमाल
खीरे और चीनी का मिश्रण भी ऑयली स्किन की परेशानियों से छुटकारा दिला सकता है। इसके लिए खीरे को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट में दो चम्मच चीनी मिक्स करें। इसके बाद इसे अपने गर्दन और चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। इसके बाद करीब 5 से 10 मिनट बाद अपने चेहरे को धो लें। सप्ताह में 2 से 3 बार इस मिश्रण का इस्तेमाल करने से ऑयली स्किन से छुटकारा मिल सकता है।
ऑयली स्किन की परेशानियों को दूर करने के लिए आप खीरे का इन 5 तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी कई अन्य परेशानियां भी दूर हो सकती हैं।
Read More Articles on Skin Care in Hindi