How to Use Cucumber and Honey on Face: खीरा स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है। गर्मी के मौसम में खीरे को सलाद, रायता और स्प्राउट में शामिल करके खाने से बॉडी हाइड्रेट रखने में मदद मिलती है। खीरा जितना सेहत के लिए अच्छा है, उससे कहीं ज्यादा स्किन के लिए फायदेमंद होता है। खीरे को त्वचा पर लगाने से स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद मिलती है। गर्मी में त्वचा पर खीरा लगाने से स्किन की रंगत भी बेहतर हो सकती है। खीरे के रस में मौजूद गुण स्किन से रिंकल्स, पिंपल्स इत्यादि को दूर कर सकता हैं। गर्मियों में होने वाली स्किन प्रॉब्लम से निजात पाने के लिए खीरे को शहद के साथ मिलाकर लगाया जाए, तो यह और भी फायदेमंद होती है। गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है, इसलिए आज हम आपको चेहरे पर खीरा और शहद लगाने के 3 तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं।
त्वचा पर खीरा और शहद लगाने के 3 तरीके- Cucumber and Honey on Face in Hindi
खीरे और शहद को आप त्वचा पर क्लींजर, टोनर और फेस मास्क की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। आप अपनी सुविधा के अनुसार त्वचा पर खीरे और शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं।
1. त्वचा पर लगाएं खीरे और शहद का क्लींजर - Cucumber and Honey Face Cleanser
- खीरे और शहद का क्लींजर बनाने के लिए आधे खीरे को छीलकर मसल लें। अब मसले हुए खीरे में 1 बड़ा चम्मच कच्चा शहद मिलाएं।
- आपका खीरे और शहद का क्लीजंर तैयार हो चुका है। इसे ग्लास के एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करके रखें।
- सुबह उठने के बाद इस क्लींजर को चेहरे पर लगाएं और लगभग 15 से 25 मिनट के लिए लगा हुआ छोड़ दें।
- बाद में चेहरे को गुनगुने पानी से धोकर तौलिये ये सुखा लें। आप इस क्लींजर का इस्तेमाल अपनी सुविधानुसार कर सकते हैं।
खीरे और शहद का क्लींजर के फायदे- Benefits of Cucumber and Honey Face Cleanser
खीरे के पोषक तत्व स्किन को डीप करने में मदद करते हैं। इसकी क्लींजिंग प्रॉपर्टी पोर्स को अंदर से साफ करने में मदद करती हैं, साथ ही त्वचा पर नजर आने वाले एक्स्ट्रा ऑयल को हटाती है। खीरे और शहद का क्लींजर त्वचा की इंप्योरिटीज को दूर करती हैं, जिससे की त्वचा रिफ्रेश नजर आती है। यह क्लींजर स्किन को ठंडक पहुंचाने का भी काम करता है। खीरे में विटामिन सी, कैफीक एसिड जैसे कई पोषक होते हैं, जो झुर्रियों और झाइयों से छुटकारा दिलाते हैं।
इसे भी पढ़ेंः गर्मियों में बढ़ जाता है त्वचा पर फंगल इंफेक्शन का खतरा, एक्सपर्ट से जानें इससे बचाव के तरीके
2. खीरे और शहद का फेस टोनर- Cucumber and Honey Face Toner
- जिन लोगों को फेस मास्क लगाना झंझट लगता है, उनके लिए खीरे और शहद का टोनर बहुत फायदेमंद है।
- इस टोनर को बनाने के लिए एक खीरे का रस निकाल लें। खीरे के रस में 1 चम्मच शहद और 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल मिलाएं।
- इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में स्टोर कर लें। जब आपको जरूरत हो इस फेस टोनर का इस्तेमाल करें।
खीरे और शहद का फेस टोनर के फायदे- Benefits of Cucumber and Honey Face Toner
खीरे और शहद का फेस टोनर स्किन पर मौजूद गंदगी को हटाने का काम करता है। जिससे स्किन ग्लोइंग और बेदाग नजर आती है। यह टोनर स्किन को रिफ्रेश फील करवाता है। जिससे आप तरोताजा महसूस करते हैं।
3. खीरा और शहद से बना मास्क- Cucumber and Honey Face Mask
- इस मास्क का इस्तेमाल आप सप्ताह में एक बार कर सकते हैं। खीरे और शहद का मास्क बनाने के लिए सबसे पहले आधे खीरे को, छीलकर मैश कर लें।
- मैश किए हुए खीरे में 1 चम्मच शहद और 1 बड़ा चम्मच दही मिलाएं। आपका फेस मास्क इस्तेमाल करने के लिए तैयार हो चुका है।
- चेहरे को नॉर्मल पानी से धोकर इस मास्क को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। जब पेस्ट सूख जाए तो नॉर्मल पानी से चेहरे को साफ कर लें।
खीरा और शहद फेस मास्क के फायदे- Benefits of Cucumber and Honey Face Mask
खीरे और शहद का फेस मास्क त्वचा की रंगत को निखारने में मदद करता है। खीरे और शहद के पोषक तत्व स्किन ब्राइटनिंग करते हैं। यह काले धब्बे, हाइपरपिग्मेंटेशन और टैनिंग को कम करने में मदद कर सकता है। इस फेस मास्क का इस्तेमाल करने से स्किन ब्राइट और चमकदार नजर आती है।
All Image Credit: Freepik.com