Doctor Verified

Dry Skin: क्या ड्राई स्किन पर कील-मुंहासे अधिक होते हैं? जानें एक्सपर्ट की राय

Does Dry Skin Cause Acne In Hindi: ड्राईनेस की वजह से स्किन में कील-मुंहासे नहीं होते हैं, लेकिन स्किन से जुड़ी दूसरी प्रॉब्लम हो सकती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
Dry Skin: क्या ड्राई स्किन पर कील-मुंहासे अधिक होते हैं? जानें एक्सपर्ट की राय


Can Dry Skin Cause Acne In Hindi: आमतौर पर तीन तरह की स्किन होती है। ड्राई स्किन, ऑयली और कॉम्बीनेशन। कॉम्बीनेशन स्किन में व्यक्ति की स्किन ऑयली और ड्राई स्किन का मिक्सचर होती है। ड्राई स्किन को लेकर माना जाता है कि इसमें किसी विशेष तरह की समस्या नहीं होती है। जबकि, ऑयली स्किन में कील-मुंहासों की समस्या अधिक देखी जाती है। इसके अलावा, हार्मोनल बदलाव भी कील-मुंहासों के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं। लेकिन, ड्राई स्किन के कारण स्किन से जुड़ी अन्य समस्याएं पैदा हो सकती हैं। इसमें झुर्रियां, झाइयां और बढ़ती उम्र के लक्षण शामिल हैं। तो क्या ड्राई स्किन वालों को कील-मुंहासे नहीं होते हैं? जबकि, ऐसे लोगों की कमी भी नहीं है, जिनकी स्किन ड्राई है, फिर भी कील-मुंहासे होते हैं। ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि क्या ऑयली स्किन की ही तरह, ड्राई स्किन पर भी कील-मुंहासे अधिक होते हैं? या फिर इस बात का सच्चाई से कोई संबंध नहीं है? इस बारे में हमने नई दिल्ली स्थित अभिवृत एस्थेटिक्स के कॉस्मेटोलॉजिस्ट और स्किन एक्सपर्ट डॉ. जतिन मित्तल से विस्तार से बात की।

क्या ड्राई स्किन पर कील-मुंहासे अधिक होते हैं?- Can Dry Skin Cause Acne In Hindi

Can Dry Skin Cause Acne In Hindi

सामान्यतः ऑयली स्किन को ही कील-मुंहासों से जोड़कर देखा जाता है। जबकि, ड्राई स्किन में भी इस तरह की परेशानी हो सकती है। हालांकि, यह सच है कि ड्राई स्किन में कील-मुंहासों की समस्या कम होती है। क्योंकि ड्राई स्किन में नेचुरल सीबम का प्रोडक्शन कम मात्रा में होता है। लेकिन, ड्राई स्किन के कारण स्किन का रूखापन, फटना, त्वचा का छिलना, छाले हो जाना और अन्य समस्याएं अधिक देखने को मिलती हैं। ड्राई स्किन की प्रॉब्लम गर्मियों के मौसम की तुलना में सर्दियों में अधिक देखने को मिलती है। लेकिन, जिनका स्किन टाइप ड्राई होता है, उन्हें अपनी स्किन की केयर करनी चाहिए। अगर ऐसा न करने पर स्किन की दूसरी परेशानियां बढ़ सकती है। वास्तव में, कील-मुहांसों की समस्या किसी को भी हो सकती है। ड्राई स्किन वालों में भी यह समस्या देखने को मिल सकती है। ऐसे लोग अगर अपनी स्किन की केयर न करें, तो संभव है, तो उनकी स्किन की कंडीशन ज्यादा बिगड़ जाए।

इसे भी पढ़ें: क्या स्किन को हाइड्रेट रखने से कील-मुंहासों की समस्या कम होती है? जानें एक्सपर्ट से

ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के टिप्स- How To Treat Acne For Dry Skin In Hindi

How To Treat Acne For Dry Skin In Hindi

अगर किसी की स्किन पहले से ही ड्राई स्किन है, तो ऐसे में आवश्यक है कि आप अपनी स्किन की प्रॉपर केयर करें। मौजूद है, इस संबंध में कुछ जरूरी सजेशंस-

  • ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं। इससे स्किन हाइड्रेट होती है और स्किन में नमी बनी रहती है। ऐसे में ड्राई स्किन से जुड़ी परेशानियों में कमी आती है।
  • स्किन में मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें। स्किन मॉइस्चर रहेगी, इससे स्किन सॉफ्ट होती है। ऐसा करने से स्किन से जुड़ी परेशानियों में भी कमी आती है।
  • ड्राई स्किन वाले लोग अपनी त्वचा पर पेट्रोलियम जेली भी लगा सकते हैं। खासकर, होंठों की ड्राईनेस को कम करने के लिए आप पेट्रोलियम जेली का उपयोग कर सकते हैं। यह बहुत लाभकारी साबित होता है।
  • अपने चेहरे को सुबह और शाम अच्छी तरह साफ करें। इसके बाद स्किन में क्रीम अप्लाई करें। खासकर, दिन में घर से बाहर निकलते समय सनस्क्रीन लगाना न भूलें। इससे स्किन को कम से कम नुकसान होगा।

All Image Credit: Freepik

Read Next

स्किन को चमकदार बनाने के लिए घर पर बनाएं खीरे का मिस्ट, जानें तरीका और फायदे

Disclaimer