Doctor Verified

क्या पीसीओएस के कारण स्किन में ड्राईनेस हो सकती है? एक्सपर्ट से जानें सच्चाई

Does PCOS Cause Dryness In Hindi: पीसीओएस होने पर अक्सर महिलाओं को स्किन ड्राईनेस का सामना करना पड़ता है। डॉक्टर से मिलकर समस्या का समाधान करें।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या पीसीओएस के कारण स्किन में ड्राईनेस हो सकती है? एक्सपर्ट से जानें सच्चाई


Can PCOS Cause Dry Skin: पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (पीसीओएस) एक ऐसी कंडीशन है, जिसमें ओवरीज असामान्य मात्रा में एण्ड्रोजन हार्मोन प्रोड्यूस करते हैं। यह एक तरह का मेल हार्मोन है, जो कि महिलाओं में कम मात्रा में मौजूद होता है। पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम होने पर ओवरी में छोटे-छोटे सिस्ट बन जाते हैं, जिसमें फ्लूइड भरा होता है। हालांकि, जरूरी नहीं है कि जिन महिलाओं को पीसीओएस है, उन सबकी ओवरीज में सिस्ट बने। लेकिन, कुछ महिलाओं में सिस्ट बनने की समस्या देखी जा सकती है। पीसीओएस के कारणों को अभी तक स्पष्ट रूप से समझा नहीं गया है। लेकिन, कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि पीसीओएस से पीड़ित कई महिलाओं में इंसुलिन रेसिस्टेंस होता है। इसका मतलब है कि शरीर सही तरह से इंसुलिन का यूज नहीं कर रहा है। ऐसे में शरीर में इंसुलिन का स्तर बढ़ जाता है, जिससे एण्ड्रोजन के स्तर में वृद्धि हो सकती है। इस तरह की समस्या खासकर, उन महिलाओं को ज्यादा फेस करनी पड़ती है, जिनका वजन ज्यादा है। असल में, मोटापा इंसुलिन के स्तर को भी बढ़ा सकता है और पीसीओएस के लक्षणों को बदतर बना सकता है। पीसीओएस होने पर कई तरह के लक्षण नजर आते हैं, जैसे अनियमित पीरियड्स, ओवरीज का साइज बढ़ना और बहुत सारे सिस्ट का बनना, वजन बढ़ना, स्किन का ऑयली होना और स्किन से जुड़ी दूसरी परेशानियां होना। कुछ महिलाएं पीसीओएस के कारण स्किन में ड्राईनेस की शिकायत करती भी सुनी जाती हैं। सवाल है, क्या वाकई पीसीओएस के कारण स्किन में ड्राईनेस हो सकती है? इस बारे में हमने एक्सपर्ट से बात की।

क्या पीसीओएस के कारण स्किन में ड्राईनेस हो सकती है?- Can PCOS Cause Dry Skin In Hindi

Can PCOS Cause Dry Skin In Hindi

विशेषज्ञों की राय है कि पीसीओएस के कारण स्किन से जुड़ी कई तरह की समस्या हो सकती है। जैसे, पीसीओएस के कारण महिलाओं के चेहरे और सीने में अनचाहे बाल उग आते हैं। इसी क्रम में, यह भी कहा जा सकता है कि पीसीओएस के कारण स्किन ड्राईनेस हो सकती है। इस संबंध में वृंदावन और नई दिल्ली स्थित मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर की चिकित्सा निदेशक, स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता कहती हैं, "हां, यह सही है कि पीसीओएस की वजह से स्किन ड्राईनेस हो सकती है। हालांकि, सबके साथ ऐसा हो यह जरूरी नहीं है। इस तरह की समस्या सर्दियों के दिनों में ज्यादा देखने को मिलती है। दरअसल, सर्दियों में हवा में नमी की कमी होती है। ऐसे में स्किन का रूखा और बेजान होना आम समस्या बन जाती है। वहीं, अगर किसी महिला को पीसीओएस है, तो उसके शरीर में कई तरह के हार्मोनल बदलाव होते हैं, जो स्किन में कील-मुंहासे और स्किन से जुड़ी दूसरी परेशानियों के लिए जिम्मेदार होते हैं। इसी तरह, पीसीओएस में ड्राईनेस की समस्या भी देखी जा सकती है। यही नहीं, अगर स्किन ड्राई हो जाती है, तो स्किन में रैशेज और खुजली की समस्या भी होने लगती है।"

इसे भी पढ़ें: PCOS के कारण हो सकती हैं स्किन की कई समस्याएं, जानें इनसे बचाव के तरीके

पीसीओएस में स्किन ड्राईनेस से छुटकारा पाने के लिए क्या करें?- How To Manage Dry Skin With PCOS In Hindi

How To Manage Dry Skin With PCOS In Hindi

अगर किसी महिला को पीसीओएस है या इसके लक्षण नजर आ रहे हैं, तो उन्हें डॉक्टर से संपर्क कर अपना ट्रीटमेंट करवाना चाहिए। यहां डॉ. शोभा गुप्ता आपको बता रही हैं कि पीसीओएस में स्किन ड्राईनेस से छुटकारा पाने के लिए क्या कर सकते हैं-

  • स्किन के लिए हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइजर का यूज करें। जब भी चेहरे पर मॉइस्चराइजर का यूज करें, इससे पहले चेहरे को क्लींजर से वॉश कर लें। इसके बाद, हाइट्रेटिंग मॉइस्चराइज लगाएं। इससे स्किन नॉरिश होगी और ड्राईनेस से छुटकारा मिलेगा।
  • पीसीओएस के कारण स्किन में ड्राईनेस है, तो गर्म पानी से नहाने से बचें। ध्यान रखें, गर्म पानी स्किन को ज्यादा ड्राई कर देती है। यह आपकी स्किन को ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है और रैशेज या दाने भी हो सकते हैं।
  • अगर आपको लग रहा है कि पीसीओएस के कारण स्किन में दाने भी हो सकते हैं। ऐसी समस्या से छुटकारा पाने के लिए जरूरी है कि आप समय-समय पर अपने स्किन को क्लींज करते रहें। एक्फोलिएट करना भी लाभकारी हो सकता है। लेकिन, इसके बाद मॉइस्चराइजर जरूर अप्लाई करें।
  • पीसीओएस के कारण हो रही स्किन प्रॉब्लम को पूरी तरह खत्म करने के लिए आवश्यक है कि आप डर्मेटोलॉजिस्ट से मिलें। साथ ही, पीसीओएस के लक्षणों को मैनेज करने की कोशिश करें

All Image Credit: Freepik

Read Next

प्रेग्नेंसी से बचने के लिए कौन से दिन सुरक्षित है? जानें डॉक्टर से

Disclaimer