Expert

डिटॉक्स से लेकर स्किन ग्लो तक, खीरे का पानी पीने से म‍िलते हैं ये 7 ब्यूटी बेनिफिट्स

खीरे का पानी स्किन को हाइड्रेट करता है, डिटॉक्स करता है, पिंपल्स घटाता है और नेचुरल ग्लो लाता है। गर्मियों में यह ब्यूटी के लिए बेस्ट है।
  • SHARE
  • FOLLOW
डिटॉक्स से लेकर स्किन ग्लो तक, खीरे का पानी पीने से म‍िलते हैं ये 7 ब्यूटी बेनिफिट्स

गर्मियों में जब शरीर को अंदर से ठंडक और ताजगी की सबसे ज्यादा जरूरत होती है, तब खीरे का पानी (Cucumber Water) का सेवन करना चाह‍िए। खीरा न सिर्फ हमारी भूख को शांत करता है, बल्कि इसका पानी शरीर के टॉक्सिन्स को बाहर निकालने, त्वचा को हाइड्रेट करने और बालों की सेहत को बेहतर बनाने में मदद करता है। बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त ब्यूटी प्रॉडक्ट्स की बजाय, अगर आप रोजाना एक गिलास खीरे का पानी पीना शुरू कर दें, तो आपकी स्किन और बालों में नेचुरल ग्लो आता है। खीरे में भरपूर मात्रा में पानी, विटामिन-सी और एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो न केवल त्वचा को अंदर से पोषण देते हैं, बल्कि चेहरे के दाग-धब्बे और झुर्रियों को भी कम करने में मदद म‍िलती है। यही नहीं, यह शरीर को अंदर से डिटॉक्स करता है जिससे मुंहासों की समस्या भी कम होती है। इस लेख में हम जानेंगे कि खीरे का पानी पीने के ब्यूटी बेनिफिट्स। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के व‍िकास नगर में स्‍थ‍ित न्‍यूट्र‍िवाइज क्‍लीन‍िक की न्‍यूट्र‍िशन‍िस्‍ट नेहा स‍िन्‍हा से बात की।

1. खीरे का पानी शरीर को डिटॉक्स करता है- Cucumber Water Detoxify Body

खीरे का पानी शरीर से विषैले तत्वों को बाहर निकालने का एक नेचुरल तरीका है। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स, ल‍िवर और किडनी को क्लीन करने में मदद करते हैं। इससे आपकी स्किन भी फ्रेश और साफ दिखाई देती है।

इसे भी पढ़ें- खीरे का डिटॉक्स वॉटर कैसे बनाएं? एक्सपर्ट से जानें सही तरीका और फायदे

2. चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है- Natural Skin Glow

खीरे में मौजूद विटामिन-सी स्किन को अंदर से रिपेयर करता है और उसमें नेचुरल चमक लाता है। रोजाना इसका सेवन करने से स्किन की डलनेस धीरे-धीरे दूर हो जाती है।

3. त्वचा को हाइड्रेट रखता है- Keeps the Skin Hydrated

खीरे का पानी पीने से स्किन में नमी बनी रहती है, जिससे त्‍वचा में ड्राईनेस और खुरदरापन नहीं होता। खीरे का पानी पीने से शरीर ड‍िटॉक्‍स होता है और त्‍वचा हेल्‍दी रहती है।

4. पिंपल्स और एक्ने कम होंगे- It Reduces Pimples and Acne

cucumber-water-benefits

खीरे का पानी शरीर की गर्मी को कम करता है और खून को साफ करता है। इससे एक्ने और पिंपल्स की समस्या धीरे-धीरे घटने लगती है। यह एक नेचुरल कूलिंग ड्रिंक है।

5. एंटी-एजिंग में मदद करता है- It Helps in Anti-Aging

खीरे के पानी में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स स्किन की एजिंग प्रोसेस को स्लो कर देते हैं। यह झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करने में असरदार माना जाता है।

6. बालों को हेल्‍दी बनाता है- It Improves Hair Health

खीरे का पानी बालों की ग्रोथ के लिए जरूरी विटामिन्स और मिनरल्स की जरूरत को पूरा करता है। यह स्कैल्प को हाइड्रेट करता है और बालों की ड्राईनेस को भी कम करता है।

7. स्किन टोन को इवन करता है- It Evens Out Skin Tone

खीरे का पानी स्किन की रंगत को निखारता है और पिग्मेंटेशन को भी धीरे-धीरे हल्का करता है। इससे चेहरा ज्यादा क्लियर दिखता है।

खीरे का पानी एक आसान और प्राकृतिक तरीका है जिससे आप स्किन और बालों की देखभाल कर सकते हैं। इसका नियमित सेवन न केवल शरीर को डिटॉक्स करता है, बल्कि आपकी त्वचा और बालों में प्राकृतिक निखार भी लाता है।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

क्या गर्मी के दिनों में पेट की समस्या से बचने के लिए पुदीना का सेवन फायदेमंद होता है? जानें एक्सपर्ट से

Disclaimer