ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं, तो अपनाएं ये मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन

Morning Skin Care Routine For Glowing Skin: सुबह उठकर स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
  • SHARE
  • FOLLOW
ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं, तो अपनाएं ये मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन


Morning Skin Care Routine For Glowing Skin: आज के समय में अधिकतर लोग ग्लोइंग स्किन की चाहत रखते हैं। ऐसे में रात को सोने से पहले स्किन की खास देखभाल करके सोते है। लेकिन क्या आप जानते है जितना जरूरी रात को सोने से पहले स्किन की केयर करना आवश्यक होता है। उतना ही सुबह उठने के बाद स्किन की केयर करना जरूरी होता है। सुबह उठने के बाद स्किन की देखभाल करने से ये आपको पूरे दिन फ्रेश रखती है साथ ही स्किन चमकदार भी बनती है। कई लोग सुबह उठकर बस फेसवॉश और कोई भी क्रीम का इस्तेमाल कर लेते है। उसी ही स्किन की देखभाल मानते है। लेकिन आज हम आपको 5 स्टेप के जरिए सुबह उठकर स्किन की देखभाल करने के बारे में बताएंगे। ऐसा करने से स्किन ग्लोइंग के साथ बढ़ती उम्र के निशान भी कम होंगे। आइए जानते हैं ग्लोइंग स्किन के लिए मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन।

क्लींजिंग

सुबह उठने के बाद ये स्किन की देखभाल करने के लिए ये सबसे जरूरी कदम होता हैं कि स्किन को किसी नॉन ऑयली क्लिंजर से साफ करें। सुबह उठने के बाद फेस वॉश या केमिकल वाली चीज लगाने से बचें। स्किन को साफ करने के लिए घरेलू चीजों का उपयोग भी कर सकते हैं। स्किन साफ करने से ब्लैक हेड्स की समस्या नहीं होती और आप फ्रेश फील करते हैं। क्लींजिंग के बाद फेस वॉश से चेहरा साफ करें। 

टोनर

स्किन को क्लींजर से साफ करने के बाद टोनर का इस्तेमाल करें। टोनर स्किन से गंदगी को साफ करने के साथ अतिरिक्त तेल को भी साफ करता है। त्वचा के पीएच स्तर को संतुलित करता है। चेहरे को टोनर से साफ करने के लिए कॉटन की मदद लें।

SKIN CARE

सीरम

सीरम स्किन के लिए बहुत जरूरी होता है। ये स्किन में समा कर डैमेज स्किन को ठीक करने में मदद करता है और अंदरूनी तौर स्किन की देखभाल करता है। सीरम लगाने से स्किन की नमी बनी रहती है और स्किन ड्राई नहीं होती।

इसे भी पढ़ें- Pudina Chutney Benefits: गर्मियों में खाएं पुदीने की चटनी, सेहत को मिलेंगे ये 5 जबरदस्त फायदे

मॉइस्चराइज

अपनी त्वचा को ध्यान में रखकर एक अच्छे मॉइस्चराइजर का चुनाव करें। मॉइस्चराइजर स्किन की देखभाल करने के साथ त्वचा की नमी को बनाए रखता है। मॉइस्चराइजर आपकी त्वचा को पूरे दिन रूखा होने से बचाएगा और स्किन को ग्लोइंग बनाएगा।

सनस्क्रीन

सनस्क्रीन त्वचा के लिए बहुत जरूरी होता है। सनस्क्रीन लगाने से त्वचा हानिकारक किरणों से बचती है और त्वचा का निखार बना रहता है। कोशिश करें सनस्क्रीन बाहर निकलने से 10 मिनट पहले लगाएं। सनस्क्रीन लगाने से यूवी किरणों से त्वचा का बचाव होता है। अपनी स्किन टाइप के अनुसार सनस्क्रीन का चुनाव करें।

ग्लोइंग स्किन के लिए ये मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन अपनाया जा सकता है। चेहरे पर कुछ भी लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें। 

All Image Credit- Freepik

Read Next

गर्मी में टैनिंग दूर करने के लिए चेहरे पर लगाएं इन 3 पौधों की पत्तियां, निखर जाएगी स्किन

Disclaimer