गर्मी में टैनिंग दूर करने के लिए चेहरे पर लगाएं इन 3 पौधों की पत्तियां, निखर जाएगी स्किन

Leaves to Remove Sun Tan: गर्मी में स्किन टैनिंग को हटाने के लिए कुछ खास तरह की पत्तियों का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मी में टैनिंग दूर करने के लिए चेहरे पर लगाएं इन 3 पौधों की पत्तियां, निखर जाएगी स्किन


Skin Care Tips For Summer: गर्मी में धूप की वजह से स्किन ऑयली और बेजान नजर आती है। कई बार धूप में थोड़ा-सा भी वक्त बिताने  के बाद स्किन टैनिंग की प्रॉब्लम हो जातीहै। इससे   छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह के लोशन, क्रीम और महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। इसके बावजूद, स्किन पर नजर आने वाला टैन 1 या 2 दिन में गायब नहीं होता है। जब ब्यूटी प्रोडक्ट स्किन टैनिंग से छुटकारा दिलाने में फेल हो जाते हैं, तब लोगों को याद आती है दादी-नानी के नुस्खों की। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं, जो स्किन टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए कोई नुस्खा खोज रहे हैं, तो ज्यादा देर नहीं हुई है। आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी पत्तियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप स्किन टैन को बाय-बाय  कह सकते हैं। \

 

इसे भी पढ़ेंः गर्मियों में बेदाग स्किन पाने के लिए लगाएं तरबूज का फेस पैक, पहली बार में दिखेगा असर

टैनिंग दूर करने के लिए इस्तेमाल करें ये पत्तियां - Leaves For Removing Sun Tan in Hindi

पुदीने के पत्ते

पुदीने की पत्तियों में एंटी-माइक्रोबियल, एंटी-सेप्टिक और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्किन टैन के साथ ही दूसरी स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा दिलाते हैं।

पुदीने के कुछ पत्तों को पीस लें।

अब इस पेस्ट को खीरे पर लगाएं और टैनिंग वाली त्वचा पर सर्कुलर मोशन में घुमाएं।

5 से 7 मिनट तक त्वचा पर पुदीने का पेस्ट लगा रहने दें।

बाद में, स्किन को  पानी से धोकर मॉइश्चराइजर लगाएं।

1 से 2 बार के इस्तेमाल से ही आपको स्किन टैन होने की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।

Leaves-to-Remove-Sun-tan-t

धनिया के पत्ते

वैसे तो धनिया के पत्तों का इस्तेमाल खाने में किया जाता है, लेकिन यह स्किन के लिए भी बहुत अच्छा होता है। धनिया की पत्तियों में थायमिन, नियासिन और कैरोटीन पाया जाता है, जो गर्मियों में होने वाली स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा दिलाता है। टैनिंग को खत्म करने के लिए 1 मुट्ठी धनिया को बारीक  पीस लें।

अब इसमें थोड़ा-सा खीरे का जूस और 1/2 चम्मच हल्दी मिलाएं।

इस मिश्रण को टैनिंग वाली त्वचा पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ें।

जब पेस्ट सूख जाए, तो स्किन को पानी से धो लें।

2 या 3 बार के इस्तेमाल से ही आपको सनटैन से छुटकारा मिलेगा।

इसे भी पढ़ेंः मिट्टी के कुल्हड़ में चाय पीने से सेहत को मिलते हैं ये 4 फायदे

तुलसी के पत्ते

तुलसी के पत्ते औषधीय गुणों से भरपूर होते  हैं। इसमें म एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-फंगल, एंटी-फ्लू, एंटी-बैक्टेरियल गुण होते हैं, जो स्किन प्रॉब्लम से राहत दिलाते हैं।

सनटैन से छुटकारा पाने के लिए 2 मुट्ठी तुलसी के पत्तों को पीस लें।

इस पेस्ट में नीम की पत्तियां या नीम का तेल डालकर मिलाएं।

इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं।

10 से 15 मिनट के बाद, जब पेस्ट सूख जाए, तो चेहरे को पानी से धो लें।

सनटैन से राहत पाने के लिए आप सप्ताह में 2 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

उम्मीद करते हैं, गर्मियों में जब आपको स्किन टैन या सनटैन की प्रॉब्लम होगी, तो आप इन पत्तियों का इस्तेमाल जरूर करेंगे।

नोट : त्वचा पर होने वाली टैनिंग, सनबर्न या किसी भी अन्य समस्या में देसी नुस्खों को ट्राई करने से पहले पैच टेस्ट जरूर लें। स्किन पैच टेस्ट के दौरान अगर आपको जलन, खुजली और रैशेज की समस्या होती है, तो इसका इस्तेमाल न करें। प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाली स्किन प्रॉब्लम में कोई भी घरेलू नुस्खा न आजमाएं। इसके लिए अपने डॉक्टर या किसी स्किन केयर एक्सपर्ट से सलाह लें।

Pic Credit: Freepik.com

Read Next

गर्मियों में ऑयली स्किन वाले लगाएं मुल्तानी मिट्टी के ये 5 फेस पैक, मिलेगा फायदा

Disclaimer