Oil for Face in Summer: सर्दियों में त्वचा ड्राई हो जाती है। इससे छुटकारा पाने के लिए अक्सर लोग तेल का इस्तेमाल करते हैं। तेल लगाने से न सिर्फ ड्राई स्किन से छुटकारा मिलता है, बल्कि त्वचा पर ब्लड सर्कुलेशन भी तेज होता है। तेल, त्वचा को मुलायम और कोमल बनाता है। इसलिए, गर्मियों में भी त्वचा पर तेल जरूर अप्लाई करना चाहिए। खासकर, चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए तेल का उपयोग जरूर करें। तेल लगाने से चेहरे की ड्राईनेस (Face Dryness) दूर होती है। इससे प्रीमेच्योर एजिंग के लक्षणों से भी छुटकारा मिलता है। लेकिन सर्दियों में अक्सर लोग तिल, सरसों या फिर जैतून के तेल का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, गर्मियों में इन तेल का इस्तेमाल करने से त्वचा पर इरिटेशन हो सकती है। इसलिए, गर्मियों में ऐसे तेल का उपयोग किया जाना चाहिए, जिनकी तासीर ठंडी होती है। आइए, रामहंस चेरिटेबल हॉस्पिटल, सिरसा के आयुर्वेदिक डॉ. श्रेया शर्मा से जानते हैं कि गर्मियों में चेहरे पर कौन-सा तेल लगाना चाहिए (Garmi me Chehre Par Kon sa Tel Lagana Chahiye)?
गर्मियों में चेहरे पर कौन-सा तेल लगाएं?- Which Oil is Good for Face in Summer in Hindi
1. नारियल का तेल
नारियल का तेल सेहत के साथ ही, त्वचा और बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। आपको बता दें कि नारियल के तेल की तासीर ठंडी होती है। इसलिए गर्मियों में नारियल तेल का इस्तेमाल करना बेहतर होता है। नारियल तेल में मॉइश्चराइजिंग और हाइड्रेटिंग गुण होते हैं। अगर आप त्वचा पर नारियल का तेल लगाएंगे, तो इससे त्वचा मुलायम और कोमल बनी रहेगी। गर्मियों में आप अपने चेहरे पर भी नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। खासकर, अगर आपकी ड्राई स्किन है, तो नारियल का तेल आपके लिए बेहद असरदार साबित हो सकती है। नारियल तेल त्वचा को पोषण देता है और गर्मी की वजह से होने वाली समस्याओं से बचाता है। चेहरे पर नारियल तेल लगाने से त्वचा की रेडनेस, जलन और खुजली में आराम मिलेगा। साथ ही, फोड़े-फुंसियों और मुंहासों से भी बचाव होगा। गर्मियों में आप रोज रात को या फिर नहाकर चेहरे पर नारियल का तेल अप्लाई कर सकते हैं।
2. चंदन का तेल
चंदन का उपयोग कई तरह से किया जाता है। चंदन की लकड़ी का इस्तेमाल पूजा-पाठ में होता है। वहीं, चंदन पाउडर का उपयोग खूबसूरती बढ़ाने के लिए किया जाता है। मार्केट में चंदन का पाउडर, चंदन फेस पैक और चंदन का तेल भी मौजूद है। आपको बता दें कि चंदन की तासीर ठंडी होती है। इसलिए, गर्मियों में चंदन का तेल इस्तेमाल करना फायदेमंद हो सकता है। गर्मियों में आप अपने चेहरे पर भी चंदन का तेल लगा सकते हैं। चंदन का तेल त्वचा को ठंडक प्रदान करता है। साथ ही, इसमें मौजूद मॉइश्चराइजिंग गुण त्वचा को मुलायम और कोमल बनाते हैं। गर्मियों में धूप की वजह से टैनिंग और पिग्मेंटेशन जैसी समस्याओं से भी जूझना पड़ता है। चंदन का तेल टैनिंग और सनबर्न से छुटकारा दिलाता है। यह त्वचा की रंगत में निखार लाता है। साथ ही, त्वचा के दाग-धब्बों को भी दूर करता है। गर्मियों में चंदन का तेल लगाने से त्वचा की लालिमा और जलन भी दूर होगी। अगर आप चेहरे पर नियमित रूप से चंदन का तेल लगाएंगे, तो इससे गर्मी की वजह से होने वाले दानों से भी बचाव होगा।
इसे भी पढ़ें- मुंहासों की समस्या दूर करेगा घी, जानें इसे चेहरे पर लगाने के फायदे और तरीका
3. गुलाब का तेल
गुलाब के फूलों का उपयोग अधिकतर लोग करते हैं। कोई इसका उपयोग फेस पैक के रूप में करता है, तो कोई गुलाब जल बनाकर करता है। गुलाब जल को टोनर, मॉइश्चराइजर या फिर मेकअप क्लींजर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। आपको बता दें कि मार्केट में गुलाब का तेल भी मौजूद है, जो त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है। गुलाब की तासीर ठंडी होती है। इसलिए आप गुलाब के तेल को गर्मियों में भी लगा सकते हैं। गर्मियों में गुलाब का तेल लगाने से त्वचा को ठंडक मिलती है। यह दाग-धब्बों और मुहांसों से भी छुटकारा दिलाता है। गुलाब का तेल, त्वचा को मॉइश्चराइज करता है और कोमल बनाता है। अगर आपको त्वचा पर गर्मी की वजह से होने वाली कोई समस्या है, तो आप चेहरे पर गुलाब का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं। यह त्वचा को शांत करता है और टैनिंग से छुटकारा दिलाता है।
आप भी गर्मियों में नारियल, चंदन या फिर गुलाब के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन तेलों की तासीर ठंडी होती है। इसलिए गर्मियों में इन तेलों को चेहरे पर अप्लाई करना फायदेमंद हो सकता है। हालांकि, आपको पहले पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए।