Doctor Verified

क्या मुल्तानी मिट्टी से स्किन ड्राइनेस की समस्या हो सकती है? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Does Multani Mitti Make Skin Dry In Hindi: मुल्तानी मिट्टी से स्किन ड्राइनेस की समस्या हो सकती है। लेकिन, ऐसा क्यों होता है और इससे बचने के लिए क्या कुछ कर सकते हैं? जानें इस लेख में-
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या मुल्तानी मिट्टी से स्किन ड्राइनेस की समस्या हो सकती है? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट


Does Multani Mitti Cause Dry Skin In Hindi: गर्मी का मौसम है। इन दिनों स्किन अन्य मौसमों की तुलना अधिक डल नजर आती है। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि स्किन की प्रॉपर केयर की जाए। कुछ लोग इन दिनों अपनी स्किन पर बेसन का लेप लगाते हैं, तो कुछ लोग मुल्तानी मिट्टी लगाना पसंद करते हैं। कहा जाता है कि मुल्तानी मिट्टी से त्वचा का खोई हुई रंगत लौट आती है, चेहरे की डलनेस दूर होती है, पिग्मेंटेशन की समस्या भी दूर होती है। वहीं, कुछ लोगों को यह भी कहते सुना जाता है कि गर्मी में मुल्तानी मिट्टी लगाने से स्किन ड्राई हो जाती है। तो क्या वाकई ऐसा होता है? क्या ज्यादा बार मुल्तानी मिट्टी लगाने से स्किन पर इसका नेगेटिव असर पड़ सकता है? आइए, जानते हैं इस संबंध में राजौरी गार्डन स्थित कॉस्मेटिक स्किन क्लिनिक की कॉस्मेटोलॉजिस्ट और त्वचा रोग विशेषज्ञ, डॉ. करुणा मल्होत्रा का क्या कहना है। (Kya Dry Skin Wale Multani Mitti Laga Sakte Hain)

क्या मुल्तानी मिट्टी से स्किन ड्राई हो सकती है?- Can Multani Mitti Make Skin Dry In Hindi

does multani mitti cause dry skin 01 (5)

यह सच है कि मुल्तानी मिट्टी स्किन के लिए बहुत ही उपयोगी मानी जाती है। मुल्तानी मिट्टी का उपयोग तरह-तरह से किया जा सकता है। जैसे मुल्तानी मिट्टी में दही या चावल का आटा मिक्स करके चेहरे पर अप्लाई करना अच्छा होता है। इससे त्वचा की रंगत बढ़ती है, डलनेस दूर होती है और चेहरे की कई समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है। लेकिन, सवाल ये उठता है कि क्या मुल्तानी मिट्टी से स्किन ड्राई हो सकती है? इस पर एक्सपर्ट का कहना है, "वैसे तो मुल्तानी मिट्टी त्वचा के लिए लाभकारी मानी जाती है। गर्मियों में इसका उपयोग करना अच्छा होता है। मगर इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि अगर कोई अपनी त्वचा बार बार-बार मुल्तानी मिट्टी लगाता है, तो इसका स्किन पर नेगेटिव असर पड़ सकता है। खासकर, जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव और ड्राई है, उन्हें इसका उपयोग समझदारी से करना चाहिए।" एक्सपर्ट आगे बताते हैं, "जिन लोगों की स्किन ऑयली है, उनके लिए मुल्तानी मिट्टी अधिक उपयोगी और कारगर है। इसमें ऑयल अवशोषित करने वाले तत्व होते हैं, जि ऑयली स्किन को लाभ पहुंचाते हैं। लेकिन, ड्राई स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी सही नहीं है। इसकी वजह से स्किन की पपड़ी भी निकल सकती है।"

इसे भी पढ़ें: किस समस्या में मुल्तानी मिट्टी में क्या मिलाकर लगाना चाहिए? जानें 3 चीजों के बारे में

मुल्तानी मिट्टी लगाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

ओवर यूज न करें

सामान्य स्किन वालों को मुल्तानी मिट्टी का उपयोग सप्ताह में दो बार करना चाहिए। लेकिन, अगर किसी की स्किन ड्राई है, तो अपनी डलनेस हटाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का उपयोग सिर्फ एक ही बार करें। बार-बार मुल्तानी मिट्टी का यूज करने से स्किन में इरिटेशन हो सकती है। इससे कई अन्य समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं।

स्किन करें मॉइस्चराइज

जब भी त्वचा पर मुल्तानी मिट्टी लगाएं, तो फेस वॉश करने के बाद मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें। खासकर, सेंसिटिव स्किन वाले इस बात का विशेष ध्यान रखें। इससे त्वचा सॉफ्ट और ग्लोइंग बनेगी।

इसे भी पढ़ेंः त्वचा की कई परेशानियों का रामबाण इलाज है मोथा घास, जानें इसके फायदे और लगाने का तरीका

ड्राई स्किन से बचने के लिए मुल्तानी मिट्टी कैसे लगाएं- How To Use Multani Mitti For Dry Skin In Hindi (Dry Skin Wale Multani Mitti Kaise Lagaye)

multani mitti for dry skin

मुल्तानी मिट्टी में ऐसे तत्व होते हैं, जो स्किन की नेचुरल ऑयल को एब्जॉर्ब कर लेते हैं। यह आपकी स्किन के लिए सही नहीं है। ऐसे में, जब भी मुल्तानी मिट्टी लगाएं, तो यहां बताए गए टिप्स को अपनाएं-

  1. मुल्तानी मिट्टी के साथ हाइड्रेटिंग इंग्रीडिएंट्स जरूर लगाएं, जैसे शहद, दूध और गुलाब जल। इनमें से कोई भी एक चीज मुल्तानी मिट्टी के साथ मिक्स करें और चेहरे पर अप्लाई करें।
  2. मुल्तानी मिट्टी लगाने के बाद लंबे समय तक इसे चेहरे पर लगे न रहने दें। इससे त्वचा खिंचने लगती है और स्किन ड्राई हो जाती है। मुल्तानी मिट्टी लगाने के 10 से 15 मिनट बाद फेस वॉश कर लें।
  3. मुल्तानी मिट्टी के साथ दही, एलोवेरा जेल या पपीता का गूदा भी मिक्स कर सकते हैं। यह हाइड्रेटिंग मिश्रण त्वचा को लाभ पहुंचाता है और स्किन को ड्राइनेस से भी बचाता है।
  4. मुल्तानी मिट्टी के लगाने के बाद आप अपने चेहरे पर सिरम लगा सकते हैं। यह भी स्किन को सॉफ्ट बना देती है।
All Image Credit: Freepik

FAQ

  • मुल्तानी मिट्टी चेहरे पर लगाने से क्या नुकसान हो सकते हैं?

    मुल्तानी मिट्टी चेहरे का लाभ ही नहीं, नुकसान भी पहुंचाती है। अगर इसका ओवर यूज किया जाए, तो स्किन ड्राइनेस होने लगती है। चेहरा शुष्क हो जाता है, जिससे त्वचा में खिंचाव बनने लगता है।
  • मुल्तानी मिट्टी से किसे बचना चाहिए?

    जिन लोगों की स्किन ड्राई है, उन्हें मुल्तानी मिट्टी का उपयोग सप्ताह में एक बार ही करना चाहिए।
  • रोज चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाने से क्या होता है?

    मुल्तानी मिट्टी लगाने से त्वचा को ठंडक मिलती है, स्किन रिलैक्स होती है और स्किन पोर्स भी खुलने में मदद मिलती है। इससे स्किन की डलनेस दूर होती है और पिग्मेंटेशन की समस्याएं भी दूर होती हैं।

 

 

 

Read Next

किन संकेतों से समझें की रैश खतरनाक साबित हो सकता है? डॉक्टर से जानें

Disclaimer