Signs You Should Worry About a Rash: लोगों के खराब लाइफस्टाइल और बिगड़ी हुई डाइट का असर स्किन पर भी नजर आ सकता है। इस कारण से स्किन पर रैशेज हो सकते हैं। आमतौर पर लोग रैश की समस्या को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रैशेज की स्थिति भी गंभीर रूप ले सकती है? अगर नहीं, तो आइए आज के इस आर्टिकल में हम डॉ. अक्षय चुघ, सलाहकार - आंतरिक चिकित्सा, मेट्रो अस्पताल, नोएडा (Dr. Akshay Chugh, Consultant - Internal Medicine, Metro Hospital, Noida) से उन संकेतों के बारे में जानेंगे, जो रैश की गंभीर स्थिति के बारे में बताते हैं:
रैश कब चिंता का कारण बन सकते हैं?-When Is a Rash A Cause For Concern
स्किन पर रैश (चकत्ते) होना आम बात है और यह कई कारणों से हो सकती है। जैसे कि एलर्जी, इंफेक्शन, दवाओं का रिएक्शन या मौसम में बदलाव के कारण हो सकती है। हालांकि, हर रैश सामान्य नहीं होता है। कुछ रैश शरीर में गंभीर बीमारी का संकेत हो सकते हैं, जिन पर तुरंत ध्यान देना जरूरी होता है। आइए जानते हैं कि कौन-से लक्षणों के साथ रैश को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए:
1. अचानक रैश का उभरना और तेजी से फैलना
अगर रैश अचानक उभरे और शरीर के अन्य हिस्सों में तेजी से फैलने लगे, तो यह गंभीर एलर्जी रिएक्शन (जैसे एनाफिलेक्सिस) या बैक्टीरियल संक्रमण (जैसे सेलुलाइटिस) का संकेत हो सकते हैं। ऐसे रैश के साथ सूजन, जलन या दर्द भी हो सकती है। ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
2. बुखार के साथ रैश होना
अगर रैश के साथ तेज बुखार, कंपकंपी या थकावट भी हो, तो यह वायरल या बैक्टीरियल संक्रमण जैसे मेनिनजाइटिस, टाइफाइड या स्कारलेट फीवर का लक्षण हो सकते हैं। विशेष रूप से बच्चों में यह स्थिति गंभीर हो सकती है।
3. छाले या त्वचा का छिलना
अगर रैश के साथ छाले पड़ जाएं या त्वचा छिलने लगे, तो यह दवा के साइड इफेक्ट से होने वाली गंभीर स्थिति जैसे स्टीवेंस-जॉनसन सिंड्रोम या टॉक्सिक एपिडर्मल नेक्रोलिसिस का संकेत हो सकती है। यह इमरजेंसी है और तुरंत अस्पताल जाने की जरूरत हो सकती है।
इसे भी पढ़ें- स्किन में चकत्ते निकलने पर पहली चीज क्या करें? एक्सपर्ट से जानें
4. दर्दनाक या सूजन युक्त रैश
अगर रैश बहुत दर्दनाक है या उसमें सूजन है, तो यह शिंगल्स या त्वचा में गहराई तक फैले संक्रमण का लक्षण हो सकता है। शिंगल्स में रैश एक ओर झुका होता है और जलन या झनझनाहट देता है। हालांकि, जल्दी इलाज से जटिलताएं कम हो सकती हैं।
5. रैश जो ठीक न हो या बदलता रहे
अगर रैश 7-10 दिन में नहीं सुधरे, रंग या आकार बदलने लगे, तो यह सोरायसिस, एक्जिमा या ल्यूपस जैसी पुरानी बीमारी का संकेत हो सकता है। ऐसे में ज्यादा देर करना बीमारी को और बढ़ा सकता है।
6. सांस लेने में तकलीफ या चेहरे में सूजन के साथ रैश
अगर रैश के साथ सांस लेने में दिक्कत, होंठ या चेहरे में सूजन और चक्कर जैसा महसूस हो, तो यह एनाफिलेक्सिस है। यह एक गंभीर एलर्जी रिएक्शन है, जो जानलेवा हो सकता है। ऐसे में आपको डॉक्टर को तुरंत दिखाना चाहिए।
डॉक्टर की राय- Doctor Advice
रैश के साथ अगर निम्न में से कोई भी लक्षण हो, तो डॉक्टर से संपर्क करें:
- तेजी से फैलना
- बुखार
- दर्द या सूजन
- छाले या त्वचा का उतरना
- सांस की तकलीफ
- रैश जो ठीक न हो
इसे भी पढ़ें- गर्मियों में खुजली और लाल चकत्तों से बचने के उपाय, एक्सपर्ट से जानें
कुल मिलाकर, हर रैश सामान्य नहीं होता है। कुछ रैश शरीर के भीतर चल रही गंभीर समस्या का संकेत हो सकते हैं। अगर रैश असामान्य लगे या अन्य लक्षणों के साथ हो, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। अगर सही समय पर इलाज मिलता है, तो गंभीर जटिलताओं से बचा जा सकता है।
FAQ
रैशेज कैसे होते हैं?
रैशेज का मुख्य कारण डर्मेटाइटिस है, जो तब होता है जब आपकी स्किन एलर्जी या जलन पैदा करने वाले पदार्थों पर प्रतिक्रिया करती है। ऐसे में बैक्टीरिया, वायरस, एलर्जी और एक्जिमा, पित्ती और सोरायसिस जैसी स्थितियां स्किन पर होने वाले चकत्ते का कारण हो सकती है।चकत्ते होने का कारण क्या है?
उम्र, तनाव, थकान, मौसम की चरम स्थितियां, तैलीय त्वचा, बार-बार शैम्पू न करना और अल्कोहल-आधारित लोशन इस हानिरहित लेकिन परेशान करने वाली स्थिति को बढ़ा सकते हैं।चकत्ते आमतौर पर कहां से शुरू होते हैं?
कई चकत्ते छाती, पेट और पीठ पर होते हैं। ज्यादा फैलने वाले चकत्ते आमतौर पर ब्लड फ्लो के माध्यम से होते हैं।
Read Next
गर्मियों में स्नान के दौरान भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, वरना बढ़ सकती हैं हेल्थ प्रॉब्लम्स
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version