
Rose Water Face Mist Benefits: स्किन को हेल्दी, बेदाग और खूबसूरत बनाने के लिए लोग तमाम तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। बाजार में मिलने वाले ज्यादातर स्किन केयर प्रोडक्ट्स केमिकल युक्त होते हैं। इनका इस्तेमाल स्किन को तुरंत फायदा दे सकता है लेकिन लंबे समय तक इसका इस्तेमाल करने से आपकी स्किन को कई नुकसान भी हो सकते हैं। इसीलिए स्किन पर हर्बल और नेचुरल चीजों के इस्तेमाल की सलाह दी जाती है। स्किन पर गुलाब जल का इस्तेमाल करने से भी कई फायदे मिलते हैं। गुलाब जल का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन अच्छी तरह से साफ होती है और दाग-धब्बों को हटाने में भी फायदा मिलता है। गुलाब जल से बने फेस मिस्ट का इस्तेमाल भी स्किन को ग्लोइंग और खूबसूरत बनाने में मदद करता है। आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं चेहरे पर गुलाब जल से बने फेस मिस्ट का इस्तेमाल करने के फायदे और सही तरीका।
चेहरे पर गुलाब जल फेस मिस्ट लगाने के फायदे- Benefits Of Rose Water Face Mist For Skin in Hindi
चेहरे पर मौजूद गंदगी को हटाने, दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल फायदेमंद होता है। इसका इस्तेमाल करने से स्किन का पीएच लेवल भी बैलेंस रहता है। यही नहीं चेहरे पर मौजूद कील-मुंहासे, सनबर्न, डार्क सर्कल्स और झुर्रियों को हटाने के लिए भी गुलाब जल का इस्तेमाल फायदेमंद माना जाता है। आज कल गुलाब जल से बने फेस मिस्ट का इस्तेमाल ट्रेंड में है। फेस मिस्ट दरअसल एक तरह का लिक्विड है, जिसका इस्तेमाल स्किन को हाइड्रेट रखने और साफ करने के लिए किया जाता है। बाजार में तमाम तरह के फेस मिस्ट मिलते हैं। लेकिन आप इसे घर पर भी आसानी से बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: ग्लोइंग और बेदाग स्किन के लिए इस्तेमाल करें कोकोनट शुगर, जानें तरीका
गुलाब जल के फेस मिस्ट का इस्तेमाल करने से आपको ये फायदे मिलते हैं-
1. बेदाग स्किन के लिए लगाएं गुलाब जल फेस मिस्ट
गुलाब जल फेस मिस्ट का इस्तेमाल करने से स्किन पर मौजूद दाग-धब्बों को हटाने में फायदा मिलता है। इस फेस मिस्ट के इस्तेमाल आपकी स्किन गहराई से साफ होती है और स्किन का पीएच लेवल मेन्टेन रहता है। नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने से दाग-धब्बों को हटाने में फायदा मिलता है।
2. डार्क सर्कल्स और रिंकल्स हटाने में फायदेमंद
चेहरे पर मौजूद डार्क सर्कल्स और रिंकल्स हटाने में गुलाब जल से बने फेस मिस्ट का इस्तेमाल फायदेमंद माना जाता है। इसमें मौजूद गुण स्किन की अच्छे से सफाई करते हैं और एंटी एजिंग के लिए फायदेमंद माने जाते हैं।
इसे भी पढ़ें: स्किन को खूबसूरत बनाने के लिए ऐसे करें केसर के पानी का इस्तेमाल, मिलेंगे ढेर सारे फायदे
3. खुजली और जलन को कम करे
चेहरे पर खुजली या जलन की समस्या में भी गुलाब जल से बने फेस मिस्ट का इस्तेमाल फायदेमंद माना जाता है। गुलाब जल में कूलिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो स्किन को ठंडक देती हैं।
4. चेहरे का ग्लो बढ़ाए
चेहरे का ग्लो बढ़ाने के लिए भी गुलाब जल से बने फेस मिस्ट का इस्तेमाल फायदेमंद होता है। नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने से स्किन हेल्दी होती है और ग्लो बढ़ता है।
कैसे बनाएं गुलाब जल फेस मिस्ट?- How To Make Rose Water Face Mist in Hindi
गुलाब जल फेस मिस्ट आप घर पर आसानी से बना सकते हैं। इसके लिए गुलाब की कुछ पंखुडियां लें। इसे डिस्टिल्ड वॉटर में डालें और धीमी आंच पर आधे घंटे के लिए उबालें। जब गुलाब की पंखुड़ियों से रंग निकलने लगे तो इसे उतार लें और पानी को अच्छी तरह से छान लें। इसके बाद पानी को कुछ देर ठंडा होने के लिए रखें। पानी जब ठंडा हो जाए तो इसमें विटामिन ई की कुछ बूंदे मिलाएं और अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब आपका फेस मिस्ट बनकर तैयार है। अब स्किन को बेदाग और हेल्दी बनाने के लिए इस फेस मिस्ट का रोजाना इस्तेमाल करें।
(Image Courtesy: Freepik.com)