परफ्यूम के लाइट वर्जन को बॉडी मिस्ट के नाम से जाना जाता है। बॉडी मिस्ट की खुशबू, परफ्यूम से हल्की होती है। हालांकि बॉडी मिस्ट की खुशबू 2 से 3 घंटे के लिए ही शरीर पर रहती है लेकिन फिर भी लोगों के बीच ये एक पॉपुलर उत्पाद है। कई लोगों को परफ्यूम की तेज खुशबू पसंद नहीं होती, उन्हें बॉडी मिस्ट लगाना ज्यादा पसंद होता है। इस लेख में हम बॉडी मिस्ट लगाने का सही तरीका जानेंगे।
बॉडी मिस्ट क्या होता है?
बॉडी मिस्ट की खुशबू हल्की होती है और ये कम समय के लिए शरीर पर टिकती है। कई बॉडी मिस्ट शरीर को हाइड्रेट करने का काम भी करती हैं। बॉडी मिस्ट की कीमत भी परफ्यूम के मुकाबले कम होती है। इनकी खुशबू भी परफ्यूम के मुकाबले कम होती है।
टॉप स्टोरीज़
बॉडी मिस्ट को अप्लाई करने का तरीका
- बॉडी मिस्ट को सीधे त्वचा पर अप्लाई किया जाता है।
- बॉडी मिस्ट को आप दिनभर में 2 से 3 बार लगा सकते हैं।
- बॉडी मिस्ट को हमेशा साफ और सूखी त्वचा पर ही अप्लाई करें।
- आप बॉडी मिस्ट को नहाने के ठीक बाद या बाहर निकलने से पहले अप्लाई कर सकते हैं।
- बॉडी मिस्ट को आप अंडरआर्म्स, गर्दन के हिस्से में अप्लाई कर सकते हैं।
- बॉडी मिस्ट को गर्दन के दोनों तरफ, हल्का सा चेस्ट पर और दोनों कलाई पर अप्लाई कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- क्या परफ्यूम की खुशबू आपके मूड और व्यवहार पर डालती है असर? एक्सपर्ट से जानें कुछ रोचक बातें
अच्छी नींद के लिए करें इस्तेमाल
बॉडी मिस्ट को शरीर में नहीं लगाना चाहते, तो अपने तकिए पर हल्का स्प्रे कर सकते हैं। इससे आपको अच्छी नींद आएगी क्योंकि बॉडी मिस्ट में एसेंशियल ऑयल की भी अच्छी मात्रा होती है।
शरीर हाइड्रेट रहेगा
बॉडी मिस्ट आपके शरीर को हाइड्रेट रखने का काम भी करते हैं। ऐसे बॉडी मिस्ट को चुनें जिनमें खीरा, एलोवेरा हो और हाइल्यूरोनिक एसिड की अच्छी मात्रा हो। गर्मियों के दिनों में आप बॉडी मिस्ट को ठंडा होने के लिए फ्रिज में भी रख सकते हैं।
बदबू दूर होगी
शरीर और अंडरआर्म्स की बदबू दूर करने के लिए आप बॉडी मिस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। बॉडी मिस्ट का बेकिंग सोडा के साथ मिलाएं और अंडरआर्म्स में लगा लें। इससे बदबू की समस्या दूर हो जाएगा। आप डायरेक्ट भी बॉडी मिस्ट को त्वचा पर अप्लाई कर सकते हैं।
नहाने के पानी में मिलाएं बॉडी मिस्ट
बॉडी मिस्ट को आप नहाने के पानी में मिला सकते हैं। पानी में बॉडी मिस्ट एड करने से आपको फ्रेश महसूस होगा और बदबू की समस्या दूर होगी। अगर आपको किसी तरह की एलर्जी नहीं है, तो बॉडी मिस्ट को बेझिझक इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऊपर बताए गए आसान तरीकों से आप बॉडी मिस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेख पसंद आया हो, तो शेयर करना न भूलें।