मौसम के साथ ही तेज हवाओं से त्वचा डैमेज होने लगती है। दरअसल, इस मौसम में त्वचा में रूखापन आने लगता है, जबकि गर्मियों में स्किन में पसीने की वजह से कई समस्याएं शुरु होने लगती हैं। त्वचा को ब्राइट और शाइनी बनाने के लिए आपको इसका ध्यान रखने की आवश्यकता होती है। ऐसे में आप घरेलू उपायों को अपना सकते हैं। इससे धूप और धूल के साथ ही स्किन से जुड़ी समस्याएं कम होती है। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि हर सप्ताह स्किन को एक्सफोलिएट करना जरूरी होता है। इससे त्वचा की गंदगी और डेड सेल्स साफ होते हैं और त्वचा में निखार आता है। आगे जानते हैं स्किन पर सूरजमुखी के तेल और चीनी से बने स्क्रब के क्या फायदे होते है और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है।
स्किन के लिए सूरजमुखी के तेल और चीनी से बने स्क्रब के फायदे - Sunflower Oil And Sugar Scrub Benefits For Skin In Hindi
डेड स्किन को एक्सफोलिएट करें
चीनी, अपनी दानेदार बनावट के साथ एक्सफोलिएंट के रूप में कार्य करती है। इसको आप सूरजमुखी के तेल के साथ स्किन पर अप्लाई कर सकते हैं। यह स्किन से डेड सेल्स और गंदगी हटाने में सहायक होता है।
हाइड्रेशन बूस्ट करें
सूरजमुखी के तेल आवश्यक फैटी एसिड, विशेष रूप से लिनोलिक एसिड से भरपूर होता है, जो त्वचा की समस्याओं को कम करने और नमी को बनाए रखने में मदद करता है। सूरजमुखी के तेल और चीनी के स्क्रब हाइड्रेशन को बनाए रखता है, जिससे त्वचा कोमल, मुलायम और गहराई से मॉइस्चर होती है।
एंटीऑक्सीडेंट
सूरजमुखी के तेल में विटामिन ई और बीटा-कैरोटीन सहित एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। यह प्रदूषण के प्रभाव और यूवी रेज के दुष्प्रभाव को कम करने में मदद करता है। यह स्क्रब आपके उम्र बढ़ने के लक्षणों को भी कम करता है।
एंटी इंफ्लेमेटरी गुण
सूरजमुखी तेल और चीनी में सूजन रोधी गुण होते हैं, जो त्वचा की जलन को शांत करती हैं। स्किन रैशेज, संवेदनशीलता, या सूजन को धीरे-धीरे कम करने में मदद करता है। साथ ही, त्वचा को साफ और बेदाग बनाता है।
ब्लड सर्कुलेशन ठीक होना
स्क्रब के इस्तेमाल से त्वचा साफ होती है और उसका ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है। चेहरे की गंदगी साफ होने से त्वचा में निखार आता है और त्वचा पहले से अधिक शॉफ्ट और ग्लोइंग नजर आती है।
DIY सूरजमुखी तेल और चीनी से बना स्क्रब - How To Use Sunflower Oil And Sugar Scrub For Skin In Hindi
- एक बाउल में 2 बड़े चम्मच चीनी और एक चौथाई चम्मच सूरजमुखी का तेल लें।
- इसमें कुछ बूंंद लैवेंडर ऑयल की डालें।
- अब इसे मिक्स कर दें। इस स्क्रब से आप स्किन को एक्सफोलिएट कर सकते हैं।
- इस स्क्रब से सर्कुलर मोशन में चेहरे की मसाज करें।
- इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
- बेहतर रिजल्ट के लिए आप इस उपाय को सप्ताह में दोबार उपयोग कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: लेमनग्रास और मोरिंगा (सहजन) के पानी से तेजी से बढ़ेंगे बाल, जानें फायदे और इस्तेमाल का तरीका
चेहरे की गंदगी को दूर करने के लिए आप इस स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस स्क्रब का इस्तेमाल करते समय त्वचा को ज्यादा तेजी से न रगड़े। इससे स्किन पर रैशेज हो सकते हैं। इसके अलावा, आप बाहर धूप में निकलते समय चेहरे को कवर करें या छतरी से फेस को कवर करें।