बालों को हेल्दी, स्ट्रॉन्ग और खूबसूरत बनाने के लिए इन दिनों लोग हेयर सीरम का इस्तेमाल कर रहे हैं। हेयर सीरम की डिमांड को देखते हुए कई ब्यूटी ब्रांड्स ने इसे लॉन्च किया है। हालांकि आज भी ज्यादातर लोग इसको इस्तेमाल करने से बच रहे हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि बाजार में मिलने वाले हेयर सीरम बालों को खराब कर सकते हैं। अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं, तो आप घर में ही 100% नैचुरल हेयर सीरम बना सकते हैं। खास बात ये है कि इस हेयर सीरम को बनाने के लिए आपको किसी तरह के अतिरिक्त सामान की जरूरत नहीं है। आप किचन में मौजूद चीजों से ही इसे बना सकते हैं।
हेयर सीरम के लिए सामग्री- Ingredients for Hair Serum
- प्याज का रस
- मेथी पाउडर
- अरंडी का तेल (Castor oil)
कैसे बनाएं हेयर सीरम - how to make hair serum
- हेयर सीरम बनाने के लिए एक कटोरी में 1 चम्मच मेथी पाउडर लें। इसमें 1 चम्मच प्याज का रस मिलाएं।
- इस मिक्चर में 2 चम्मच अरंडी का तेल मिलाकर एक स्मूथ टेक्सचर बनाएं।
- छन्नी की मदद से मिश्रण को छान लें और किसी भी कांच के डिब्बे में स्टोर कर लें।
- आपका होममेड हेयर सीरम तैयार है।
हेयर सीरम लगाने का तरीका - how to apply hair serum
- हेयर सीरम की 4 से 5 बूंदों को बालों की जड़ों में लगाएं।
- हेयर सीरम को इस्तेमाल करते वक्त ध्यान दें कि इसे सिर्फ जड़ों में लगाना है, बाकी हिस्सों पर नहीं।
- रात भर हेयर सीरम को लगा रहने दें और सुबह उठकर बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें।
View this post on Instagramटॉप स्टोरीज़
हेयर सीरम लगाने के फायदे
- मानसून में हेयर सीरम का इस्तेमाल करने से बालों को पोषण मिलता है। यह बालों को स्मूद और सॉफ्ट बनाने में सहायक माना जाता है।
- हेयर सीरम फ्रिजी बालों को ठीक करने में मदद करता है।
- जिन लोगों को बाल झड़ने और टूटने की समस्या होती है, अगर वो हेयर सीरम का इस्तेमाल करते हैं, तो उनकी स्कैल्प को पोषण मिलता है।
- जब आप हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं या अपने बालों पर कलर लगाते हैं, तो ये अंदर से खराब होने लगते हैं। हेयर सीरम उसे भी ठीक करने में मदद करता है।
Disclaimer