Aloe Vera for Hair: लंबे, मुलायम और स्ट्रेट या सीधे बाल हर महिला को पसंद होते हैं। खूबसूरत बाल महिलाओं की सुंदरता पर भी चार चांद लगा देते हैं। यही वजह है कि महिलाएं अपने बालों को स्ट्रेट रखने के लिए कई तरह के ट्रीटमेंट लेती हैं। साथ ही हेयर स्ट्रेटनिंग का भी सहारा लेती हैं। लेकिन आप चाहें तो सिर्फ एलोवेरा की मदद से भी अपने बालों को स्ट्रेट और शाइनी (Aloe Vera for Hair Benefits) बना सकती हैं।
जी हां, एलोवेरा जेल सेहत, त्वचा के साथ ही बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। इसके इस्तेमाल से बाल लंबे घने मुलायम और स्ट्रेट बनते हैं। अगर आप अपने कर्ली, फ्रिजी बालों (Aloe Vera for Hair Straightening) से परेशान हैं, तो एक बार एलोवेरा जेल का यूज करके जरूर देखें। इससे आपको बालों में काफी फर्क देखने को मिलेगा। साथ ही आपकी पर्सनालिटी में भी सुधार आएगा।
बालों के लिए एलोवेरा के फायदे (Aloe Vera for Hair Benefits)
एलोवेरा जेल में विटामिन ए, विटामिन सी और विटामिन बी होता है, जो बालों के लिए काफी अच्छा होता है। साथ ही एलोवेरा जेल में एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो बालों को सभी तरह के इंफेक्शन से बचाते हैं। एलोवेरा बालों को लंबा घना मुलायम और स्ट्रेट (Aloe Vera for Hair Straightening) बनाता है। साथ ही बालों को जड़ से मजबूती भी देता है। चलिए जानते हैं बालों पर एलोवेरा लगाने के क्या-क्या फायदे (aloe vera for hair benefits in hindi) होते हैं।
(image source: freepik)
1. बालों को लंबा बनाने के लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल (Aloe Vera for Hair Growth) कर सकती हैं। एलोवेरा को बालों और स्कैल्प पर लगाने से बाल जड़ से मजबूत बनते हैं। इससे बालों की अच्छी ग्रोथ भी होती है।
2. अगर आपके बाल कर्ली, फ्रिजी है, तो भी आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। एलोवेरा के रोजाना यूज से बालों को सीधा करने में मदद (aloe vera gel for hair straightening) मिलती है। इससे बाल एकदम स्ट्रेट बनते हैं, बालों में नई चमक भी आती है।
3. डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए भी आप एलोवेरा जेल का उपयोग कर सकती हैं। एलोवेरा जेल में एंटी-बैक्टीरियल गुण होता है, जो स्कैल्प को साफ करता है।
इसे भी पढ़ें - बालों को लंबा, घना और मजबूत बनाने के लिए करें अर्जुन की छाल का प्रयोग, हेयरफॉल से भी मिलेगा छुटकारा
4. बालों को मुलायम बनाने में भी एलोवेरा जेल फायदेमंद (Aloe Vera for Shiny Hair) होता है। एलोवेरा बालों को स्ट्रेट तो करता ही है, साथ ही बालों को मुलायम भी बनाता है। साथ ही बाल चमकदार भी बनते हैं।
5. एलोवेरा जेल हेयर फॉल को रोकने (Aloe Vera for Hair Fall) में मदद करता है। एलोवेरा जेल बालों को जड़ से मजबूत बनाता है, इससे बाल जल्दी से टूटते नहीं है और हेयर फॉल रुकता है।
6. स्ट्रेट बाल तभी अच्छे लगते हैं, जब उनमें शाइन भी होती है। इसके लिए भी आप एलोवेरा का यूज कर सकते हैं। एलोवेरा बालों को स्ट्रेट करने के साथ ही उन्हें चमकदार भी बनाता है।
7. एलोवेरा जेल बालों को डाइट्रेट भी करता है, इससे बालों में चमक आती है। फ्रिजी बालों की समस्या से भी छुटकारा (Aloe Vera for Frizzy Hair) मिलता है। दरअसल, जब बाल डिहाइड्रेट होते हैं, तो फ्रिजी हो जाते हैं। इससे फ्रिजी बाल चमकदार और मुलायम बनते हैं।
बालों के लिए एलोवेरा का उपयोग कैसे करें? (How to Use Aloe Vera Gel for Hair Straightening)
एलोवेरा जेल को बालों पर किसी भी तरह से लगाया जा सकता है। लेकिन अगर आप बालों को सीधा करने के लिए एलोवेरा जेल लगा रही हैं, तो इस तरह से यूज करें।
- सबसे पहले फ्रेश एलोवेरा जेल लें, इसमें कुछ बूंद एसेंशियल ऑयल की मिला दें।
- अब इस मिश्रण को अपने बालों, सिर या स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगा लें।
- इसके बाद आधे घंटे के लिए बालों को ऐसे ही छोड़ दें। फिर बालों को अच्छी तरह से धो लें।
- बाद में माइल्ड शैंपू और कंडीशनर करें।
- बालों को सीधा करने के लिए आप हफ्ते में 3 दिन एलोवेरा जेल को बालों पर लगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें - क्या आपके बाल ड्राई और स्कैल्प ऑयली हैं? इससे छुटकारा पाने के लिए ट्राई करें ये 3 हेयर मास्क
आप भी अपने बालों को सीधा, चमकदार और मुलायम बनाने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए फ्रेश एलोवेरा जेल का यूज करना अधिक फायदेमंद होता है।