Homemade hair mask for frizzy hair: धूल, मिट्टी, प्रदूषूण और धूप के कारण बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। जिन लोगों के बाल फ्रिजी हैं, उन्हें इसका सामना अधिक करना पड़ता है। फ्रिजी हेयर्स वालों को हर मौसम में अपने बालों की अधिक देखभाल करने की जरूरत होती है। फ्रिजी बालों के टूटने, उलझने की संभावना भी अधिक रहती है। फ्रिजी बालों से छुटकारा पाने के लिए लड़कियां, महिलाएं कई उपाय आजमाती हैं, वे इसके लिए हेयर ट्रीटमेंट लेती हैं। कुछ महिलाएं महंगे प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करती हैं। लेकिन आप चाहें तो घर पर कुछ आसान से हेय मास्क बनाकर भी अपने फ्रिजी बालों से छुटकारा पा सकते हैं। जानें फ्रिजी बालों के लिए हेयर मास्क (hair mask for frizzy hair)-
1. शहद और केला हेयर मास्क (honey banana hair mask)
शहद और केला फ्रिजी बालों के लिए काफी लाभकारी होता है। इसके लिए आप 4 चम्मच शहद में एक पका हुआ केला मैश कर लें। आप चाहें तो इसमें दही भी मिला सकते हैं। तैयार पेस्ट को बालों पर अच्छी तरह से लगाएं। 20 मिनट बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो दें। बेहतर परिणाम के लिए हफ्ते में दो दिन इस हेयर मास्क का इस्तेमाल जरूर करें। इससे आपके बालों को पोषण मिलेगा। बाल मुलायम बनेंगे, बालों में चमक भी आएगी।
टॉप स्टोरीज़
2. एवोकाडो हेयर मास्क (avocado hair mask benefits)
एवोकाडो हेयर मास्क आपके फ्रिजी बालों को शाइनी और मुलायम बना सकता है। इसलिए आप इस होममेड हेयर मास्क का इस्तेमाल जरूर करें। इसके लिए एक पका हुआ एवोकाडो लें। इसे अच्छी तरह से मैश कर लें। इसके बाद इसमें दही मिलाएं और स्मूद पेस्ट तैयार करें। अब इसे अपने बालों पर अच्छी तरह से लगा लें। 40 मिनट बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो दें। आप चाहें तो इसके बाद कंडीशनर भी लगा सकते हैं। एवोकाडो में विटामिन ए, विटामिन ई होता है, इन्हें बालों के लिए फायदेमंद माना जाता है। इस हेयर मास्क को लगाने से बाल हाइड्रेट रहते हैं। बालों को पर्याप्त नमी भी मिलती है।
इसे भी पढ़ें - Smoking And Hair Loss: क्या धूम्रपान भी बन सकता है बाल झड़ने का कारण? एक्सपर्ट से जानें इसके बारे में
3. दही और अंडा हेयर मास्क (curd and egg for hair)
दही और अंडे का हेयर मास्क बालों को स्वस्थ और चमकदार बनाता है। फ्रिजी बालों से छुटकारा पाने के लिए आप इस हेयर मास्क का उपयोग कर सकते हैं। अंडे में प्रोटीन और विटामिन अधिक होता है, साथ ही दही में विटामिन सी और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है। इससे बालों को पोषण मिलता है। बाल मॉयश्चराइज होते हैं, डैंड्रफ की समस्या से निजात मिलती है। इस हेयर मास्क को अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं। इसके बाद बालों को प्लास्टिक कैप से ढ़क दें। 15-20 मिनट बाद बालों को अच्छी तरह से धो दें। इससे आपके बाल शाइनी, मुलायम और खूबसूरत बनेंगे।
4. पपीता और केला हेयर मास्क (papaya and banana hair mask)
पपीता और केला सेहत के साथ ही बालों के लिए भी लाभकारी होता है। केले में मौजूद नैचुरल ऑयल बालों को स्मूद बनाता है। यह बालों की ड्रायनेस को भी कम करता है। बालों के टेक्सचर में सुधार करता है। साथ ही पपीते में भी विटामिन और एंजाइम होता है, जो बालों को नैचुरल कंडीशनर की तरह काम करता है। इससे बालों में चमक आती है। इसके लिए आप पके हुए पपीता और केले को अच्छी तरह से मैश कर लें। इस पेस्ट को अपने बालों पर लगाएं। 20 मिनट बाद बालों को धो दें।
इसे भी पढ़ें - बालों को लंबा, घना और स्ट्रेट बनाने में फायदेमंद है चावल का आटा, जानें इस्तेमाल के 2 तरीके
5. एलोवेरा और ऑलिव ऑयल हेयर मास्क (aloe vera and olive oil for hair)
एलोवेरा और ऑलिव ऑयल हेयर मास्क फ्रिजी बालों के लिए काफी लाभकारी होता है। इसके लिए आप एलोवेरा जैल में 2 चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाएं। इस पेस्ट को अपने बालों पर लगाएं। रात को 15-20 मिनट तक बालों की अच्छी तरह से मसाज करें। अगली सुबह बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। इससे आपके बाल मुलायम और स्मूद नजर आएंगे।
आप भी अपने फ्रिजी बालों से छुटकारा पाने के लिए इन हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन अगर आप बालों से जुड़ी किसी समस्या से परेशान हैं, तो एक्सपर्ट की राय पर ही इनका यूज करें।