बाल बहुत संवेदनशील होते हैं। धूल, मिट्टी, ज्यादा धूप से बालों के दो मुंहे होने का खतरा रहता है। दो मुंहे बाल किसी को पसंद नहीं होते और सब इनसे छुटकारा पाना चाहते हैं। दो मुंहे बालों से छुटकारा पाने का सबसे अच्छा तरीका है हेयर डस्टिंग (Hair Dusting)। इस तरीके से बालों की लंबाई पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। हेयर डस्टिंग आसानी से घर पर किया जा सकता है और इसके अनेक फायदे हैं। हेयर डस्टिंग से रेगुलर ट्रिम करने की कोई परेशानी नहीं होती। इस तरीके से समय बचता है क्योंकि है घर पर ही आसानी से किया जा सकता है। इस इस्तेमाल करने से बालों के डैमेज होने की कम संभावनाएं रहती है। आइए जानते हैं हेयर डस्टिंग का सही तरीका-
कैसे करें हेयर डस्टिंग (How To Do Hair Dusting)
- हेयर डस्टिंग करते समय रेगुलर काम में इस्तेमाल होने वाली कैंची का इस्तेमाल न करें। दूसरी नई कैंची का प्रयोग करना चाहिए। ऐसा करने से बालों की कटिंग में सफाई और बाल बिलकुल ठीक कटते हैं।
- हेयर डस्टिंग करते समय अपने बालो के कंघी की मदद से सुलझाएं और उन्हें बराबर हिस्सो में क्लिप की सहायता से बांध लें।
- एक हिस्से में से आधा इंच बाल लें। अच्छे से मोड़ लें ताकि उनमें से बाल बाहर न निकलें।
- उसके बाद कैंची की मदद से बाहर निकले हुए बालो को ध्यानपूर्वक काटें।
- सारे बालो को इसी प्रकार से काटें।
- हेयर डस्टिंग करते समय ध्यान रखें कि सिर्फ बालों के सिरे की ही कटिंग हो।
इसे भी पढ़ें : हेयर एक्सटेंशन करवाने से पहले जानें क्लिप और पर्मानेंट हेयर के बीच का अंतर
टॉप स्टोरीज़
कब करनी चाहिए हेयर डस्टिंग (When Should You Dust Your Hair)
हर छह से आठ हफ्ते के बीच में एक बार हेयर डस्टिंग जरूर करनी चाहिए। हेयर डस्टिंग बालों के साइज और टेक्सचर पर निर्भर करती है। हेयर फॉल से बचाव के लिए कोई दूसरे तरीके इस्तेमाल करने से बालों के और ज्यादा डैमेज होने की संभावनाएं होती हैं।
हेयर डस्टिंग करने से लाभ (Benefits of Hair Dusting)
1. ये एक बेहतर विकल्प है (Best Option For Hair)
हेयर डस्टिंग एक ऐसा उपाय है जो काफ़ी आसानी से घर पर बिना कोई खर्च किया जा सकता है। अगर रेगुलर ट्रिम करने में कोई परेशानी होती है तो ये तरीका बहुत आसान है। स्प्लिट एंड्स की समस्या वाले लोग इसी उपाय को अपना सकते हैं। हेयर स्टाइलिस्ट हर आठ हफ्ते में ट्रिमिंग करने की सलाह देते हैं बहुत सी महिलाओं को काफी समय बाद ट्रिमिंग करने में समस्या आती है। वे इस उपाय को खुद ही अपना सकती हैं वो भी बिना किसी पार्लर जाये।
2. बाल की लंबाई पर असर नहीं (Hair Length aremains Same)
पार्लर में हेयर फॉल से छुटकारा पाने के लिए महिलाएं अपने लंबे बालो को कटवा लेती हैं ताकि उनके बाल डैमेज न हों। लेकिन हेयर डस्टिंग की मदद से बालों की लंबाई को कोई खतरा नहीं होता। इस तकनीक को इस्तेमाल करने से बालो की लंबाई भी बचती है और घर पर भी की जा सकती है।
इसे भी पढ़ें : चेहरे और बालों के लिए इन 5 तरीकों से करें जामुन के सिरके का उपयोग, दूर होंगी कई समस्याएं
3. स्प्लिटिंग एंड से बचाव (Prevents Hair Split)
कभी-कभी बालो के कुछ स्ट्रैंड में एक से ज्यादा स्प्लिट होते हैैं। ज्यादा स्प्लिट्स वाले बाल अच्छे नहीं लगते और वे रफ और बिखरे हुए भी रहते हैं। हेयर डस्टिंग बालों की स्प्लिटिंग को एक जगह पर रोक देता है ताकि उससे पूरी स्ट्रैंड डैमेज न हो सके। इस तरह बाल ज्यादा डैमेज भी नहीं होते।
बालो की केयर अच्छे तरीके से करनी चाहिए ताकि वे डैमेज न हों। हेयर डस्टिंग कम खर्च और आसानी से किये जाने वाला एक अच्छा विकल्प है।
all images credit: freepik