क्या आपके बाल ड्राई और स्कैल्प ऑयली हैं? इससे छुटकारा पाने के लिए ट्राई करें ये 3 हेयर मास्क

Hair Mask for Dry Hair: कई लोगों के बाल रूखे और बेजान होते हैं, जबकि स्कैल्प काफी ऑयली होती है। इससे छुटकारा पाने के लिए आप कुछ खास हेयर मास्क (Hair Pack) ट्राई कर सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या आपके बाल ड्राई और स्कैल्प ऑयली हैं? इससे छुटकारा पाने के लिए ट्राई करें ये 3 हेयर मास्क

Hair Mask for Dry Hair: चमकदार, मुलायम और खूबसूरत बाल महिलाओं की सुंदरता पर चार चांद लगा देते हैं। यही वजह है कि महिलाएं अपनी त्वचा के साथ ही बालों की भी पूरी देखभाल (Hair Care Tips) करती हैं। बालों की देखभाल करना उन लोगों के लिए अधिक मुश्किल हो जाता है, जिनके बाल रूखे और बेजान होते हैं जबकि स्कैल्प काफी ऑयली (Oily Scalp Dry Hair) रहती है। ऐसे में बालों और स्कैल्प की समस्या से छुटकारा पाने के लिए महिलाएं तरह-तरह के शैंपू, कंडीशनर, सीरम आदि का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन आप चाहें तो सिर्फ कुछ खास हेयर मास्क (Hair Mask for Dry Hair) की मदद से भी अपने बालों को चमकदार बना सकती हैं। इससे आपको ऑयली स्कैल्प की समस्या से भी राहत मिलेगी। 

रूखे बालों के लिए घरेलू उपाय (Hair Mask for Dry Hair and Oily Scalp)

रूखे और बेजान बाल खूबसूरती को कम कर देते हैं, वही ऑयली स्कैल्प सिर में डैंड्रफ और इंफेक्शन का कारण बन सकता है। इसलिए ड्राय हेयर और ऑयली स्कैल्प (Oily Scalp Dry Hair Treatment) वालों को अपने बालों की अधिक देखभाल करने की जरूरत पड़ती है। इसके लिए आप हेयर मास्क ट्राई (Hair Mask in Scalp) कर सकती हैं। इससे बालों में चमक आएगी, स्कैल्प की समस्या भी दूर होगी।

1. दही का हेयर मास्क (Curd Hair Mask)

दही प्रोबायोटिक का एक अच्छा सोर्स है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट और विटामिंस काफी अच्छी मात्रा में होते हैं। दही से बालों को पोषण मिलता है, बाल मुलायम बनते हैं। साथ ही दही स्कैल्प से एक्सट्रा ऑयल के उत्पादन को भी कंट्रोल करने में मदद करता है। 

दही का हेयर मास्क (Curd Hair Mask in Hindi) बनाने के लिए आप आधा कप दही लें। इसमें 1-2 चम्मच नींबू का रस मिलाएं। साथ ही एक अंडे की सफेदी भी डालें। आखिर में इसमें 1 चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें। अब इस पेस्ट को बालों पर लगाएं, 30 मिनट के लिए शॉवर कैप से ढक दें। फिर माइल्ड शैंपू से बालों को अच्छी तरह से धो दें। बेहतर रिजल्ट के लिए आप दही का हेयर मास्क हफ्ते में एक बार लगा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें - आंवला पाउडर से बनाएं बालों को लंबा घना और मजबूत, जानें इस्तेमाल का तरीका

2. टमाटर से बनाएं हेयर मास्क (Tomato Hair Mask)

टमाटर में कई ऐसे जरूरी पोषक तत्व होते हैं, जो बालों के लिए बहुत अच्छे होते हैं। यह स्कैल्प पर पीएच लेवल को पूरी तरह से संतुलित करता है। यानी टमाटर (Tomato Hair Mask Benefits) स्कैल्प पर अतिरिक्त तेल का उत्पादन को रोकता है।  साथ ही टमाटर का हेयर मास्क बालों को मुलायम भी बनाता है। टमाटर ड्राय बालों, ऑयली स्कैल्प दोनों समस्याएं दूर करने में कारगर है।

टमाटर हेयर मास्क बनाने के लिए एक पका हुआ टमाटर लें। इसका अच्छे से रस निकाल लें। इसमें मुल्तानी मिट्टी मिला लें। अब इसे अपने बालों, स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगा लें। 30-35 मिनट के बाद बालों को सामान्य पानी, माइल्ड शैंपू से धो लें। 

3.एलोवेरा हेयर मास्क (Aloe vera Hair Mask)

एलोवेरा (Aloe vera Benefits) सेहत के साथ ही त्वचा और बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। एलोवेरा में मौजूद तत्व बालों को चमकदार, मुलायम बनाते हैं। साथ ही स्कैल्प के एक्सट्रा ऑयली को भी आसानी से निकालता है। एलोवेरा जेल बालों की खूबसूरती को बरकरार रखने में बेहद लाभकारी है। 

एलोवेरा हेयर मास्क (Aloe Vera Hair Mask at Home) बनाने के लिए सबसे पहले एक फ्रेश एलोवेरा का पत्ता लें। इसमें से एलोवेरा का पल्प निकाल लें। अब एलोवेरा जेल में नींबू के रस की कुछ बूंद डाल दें। इस मिश्रण को बालों के साथ ही स्कैल्प पर भी अच्छी तरह से लगाएं। 25-30 मिनट बाद बालों को अच्छी तरह से धो दें। एलोवेरा पल्प बालों को लंबा, चमकदार और मुलायम बनाता है। साथ ही स्कैल्प इंफेक्शन से भी बचाता है।

इसे भी पढ़ें - छाछ से बाल धोने के फायदे: लंबे घने और चमकदार बालों के लिए छाछ से धोएं बाल, जानें तरीका

इनके अलावा आप ब्लैक टी हेयर मास्क (Black Tea for Hair), स्ट्रॉबेरी हेयर मास्क (Strawberry Hair Mask) और मुल्तानी मिट्टी हेयर मास्क (Multani Mitti Hair Mask in Hindi) का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन अगर आपको सिर पर कोई गंभीर इंफेक्शन या संक्रमण है, तो एक्सपर्ट की सलाह पर ही इन हेयर मास्क (Hair Maks) का यूज करें।

Read Next

हेल्‍दी बालों के ल‍िए कॉफी से बनाएं हेयर ऑयल, जानें तरीका और फायदे

Disclaimer