बाल बढ़ाने के लिए दही का इस्तेमाल: बालों की सफाई और अच्छी ग्रोथ के लिए इन 3 तरीकों से प्रयोग करें दही

बालों के बेहतर विकास के लिए दही का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे आपके बालों की ग्रोथ अच्छी होती है। साथ ही बालों  को काफी लाभ मिलता है। 

Kishori Mishra
Written by: Kishori MishraUpdated at: Feb 02, 2022 16:27 IST
बाल बढ़ाने के लिए दही का इस्तेमाल: बालों की सफाई और अच्छी ग्रोथ के लिए इन 3 तरीकों से प्रयोग करें दही

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

बालों की खूबसूरती को बढ़ाने के  लिए लोग कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। इन प्रोडक्ट्स से भले ही बालों को कुछ समय के लिए खूबसूरत बनाया जा सकता है, लेकिन इससे आपके बाल धीरे-धीरे डैमेज होने लगते हैं। ऐसे में कई तरह की परेशानी होने लगती है। केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बालों का विकास काफी ज्यादा रूक जाता है। ऐसे में बालों को बढ़ाने के लिए हमें केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स के बजाय घरेलू उत्पादों का इस्तेमाल करना चाहिए। ताकि बालों को प्राकृतिक रूप से पोषण मिले और अच्छे से ग्रोथ हो। अगर आप बालों को प्राकृतिक रूप से पोषण देना चाहते हैं, तो दही का इस्तेमाल करें। दही के इस्तेमाल से बालों को पोषण मिलता है, जिससे बालों की ग्रोथ बढ़ती है। आइए लेख में जानते हैं बालों की ग्रोथ के लिए कैसे करें दही का इस्तेमाल ? 

1. नींबू और दही

दही और नींबू के इस्तेमाल से न सिर्फ बालों की ग्रोथ अच्छी होती है, बल्कि इससे आपके बालों में डैंड्रफ की समस्या भी कम हो सकती है। इतना ही नहीं, नींबू और दही का मिश्रण बालों को गहराई से साफ करने में असरदार हो सकता है। आइए जानते हैं कैसे करें दही और नींबू का इस्तेमाल?

इसे भी पढ़ें - हल्दी और दही मिलाकर लगाने से स्किन को मिलते हैं ये 5 फायदे, लौट आती है त्वचा की चमक और निखार

आवश्यक सामाग्री

  • नींबू का रस - 2 बड़े चम्मच
  • दही - 1 कटोरी
  • नारियल का तेल - 2-4 बूंदें

इस्तेमाल का तरीका

सबसे पहले एक कटोरी लें। इसमें सभी सामाग्री को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। इसके बाद इस मिश्रण को अपने बालों में कुछ समय के लिए लगाएं। करीब 30 मिनट बाद अपने बालों को धो लें। सप्ताह में दो बार इस हेयर मास्का का इस्तेमाल करने से बालों की कई परेशानी दूर हो सकती है। 

2. दही और अंडा 

दही और अंडे से तैयार हेयर मास्क को बालों में लगाने से बालों की ग्रोथ अट्छी हो सकती है। साथ ही इससे बालों को झड़ना, डैंड्रफ, ड्राईनेस से छुटकारा भी मिल सकता है। आइए जानते हैं कैसे तैयार करें अंडा और दही का हेयर मास्क?

आवश्यक सामाग्री

  • दही - 1 कटोरी
  • अंडा - 1 

इस्तेमाल का तरीका

सबसे पहले एक कटोरी में कच्चे अंडे को फोड़ लें। इसके बाद इसमें दही को डालकर अच्छी तरह फेटें। अब इस मिश्रण को करीब 10 मिनट के लिए अपने बालों में लगाएं। 10 मिनट बालों को धो लें। सप्ताह में दो बार इस हेयर मास्क को लगाने से बालों की ग्रोथ अच्छी होगी। 

3. दही और शहद 

दही और शहद बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। शहद एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर है, जो बालों को झड़ने से रोकता है। साथ ही इससे बालों की ग्रोथ अच्छी हो सकती है। जानते हैं कैसे इस्तेमाल करें दही और शहद -

इसे भी पढ़ें- क्या जुकाम में दही खा सकते हैं? जानें क्या कहती हैं एक्सपर्ट

आवश्यक सामाग्री

  • दही- 1 कटोरी
  • शहद - 1 चम्मच
  • सेब का सिरका - 1 चम्मच

इस्तेमाल का तरीका

दही और शहद को एक कटोरी में अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण को अपने बालों की जड़ों में लगाएं। करीब 10 मिनट बाद बालों को शैंपू से अच्छी तरह धो लें। बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए सप्ताह में 2 बार इस मिश्रण का इस्तेमाल किया जा सकता है। 

बालों की ग्रोथ को अच्छा करने के लिए दही का इस्तेमाल आपके लिए लाभकारी होता है। इससे बालों को कई तरह के फायदे हो सकते हैं। हालांकि, अगर आपको इन में से किसी भी चीज से एलर्जी है, तो बालों में इसका इस्तेमाल न करें।

Disclaimer