हेल्‍दी बालों के ल‍िए कॉफी से बनाएं हेयर ऑयल, जानें तरीका और फायदे

बालों को हेल्‍दी रखने के ल‍िए आप कॉफी का हेयर ऑयल बना सकते हैं, जानते हैं इसके फायदे और रेस‍िपी 
  • SHARE
  • FOLLOW
हेल्‍दी बालों के ल‍िए कॉफी से बनाएं हेयर ऑयल, जानें तरीका और फायदे

कॉफी को हम एनर्जी ड्र‍िंंक के तौर पर इस्‍तेमाल करते हैं पर यही कॉफी हमारे बालों को हेल्‍दी रखने में भी मदद करती है। बालों को पोषण देने और हेल्‍दी रखने के ल‍िए आप कॉफी से हेयर ऑयल बना सकते हैं। कॉफी में मौजूद कैफीन बालों के ल‍ि‍ए सेहतमंद मानी जाती है। कॉफी से बने हेयर ऑयल को लगाने पर हेयरफॉल की समस्‍या दूर होगी, इस तेल से आपके बाल भी लंबे होंगे। आप तेल का इस्‍तेमाल बालों के साथ-साथ स्‍क‍िन पर भी कर सकते हैं। कॉफी में फ्लवोनोइड्स होते हैं ज‍िससे बालों का रूखापन भी दूर होता है। लेख में हम कॉफी का तेल बनाने का तरीका और फायदे जानेंगे।

coffee oil

image source:google

हमारे बाल प्रदूषण, धूल, म‍िट्टी के कारण खराब हो जाते हैं और उन पर कैम‍िकल प्रोडक्‍ट्स लगाकर हम बालों को और भी ज्‍यादा डैमेज कर देते हैं। बाजार में म‍िलने वाले हेयर ऑयल में बहुत से कैम‍िकल मि‍क्‍स होते हैं ज‍िनके ज्‍यादा इस्‍तेमाल से आपका स्‍कैल्‍प डैमेज हो सकता है या स्‍कैल्‍प में खुजली या ड्रायनेस की समस्‍या हो सकती है ज‍िसे दूर करने के ल‍िए आप कॉफी के तेल का इस्‍तेमाल करें। 

कॉफी हेयर ऑयल बनाने का तरीका (Coffee hair oil method)

  • कॉफी हेयर ऑयल बनाने के ल‍िए आपको कॉफी पाउडर, नार‍ियल का तेल की जरूरत होगी।
  • कॉफी का हेयर ऑयल बनाने के ल‍िए कॉफी को पानी में उबालकर उसका इस्‍तेमाल करें या सीधे कॉफी पाउडर को यूज करें।  
  • इस तेल को बनाने के ल‍िए आपको कढ़ाई को धीमी आंच पर गरम करना है।
  • अब उसमें नार‍ियल या बादाम का तेल डालें और कॉफी पाउडर म‍िला दें।
  • अब आपको तेल को गरम होने देना है, ध्‍यान रखें क‍ि तेल जलना या उबलना नहीं चाह‍िए।
  • अब आपको उसे ठंडा होने के ल‍िए रख देना है, इस म‍िश्रण में आप करी लीफ भी म‍िला सकते हैं।
  • अब इसे ठंडा होने दें और रात भर के ल‍िए ढककर रख दें, सुबह छानकर इस्‍तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें- बालों के लिए लौंग के फायदे: बालों की समस्याओं में इन 4 तरीकों से करें लौंग का इस्तेमाल

कॉफी हेयर ऑयल को स्‍टोर कैसे करें?

coffee oil benefits

image source:google

कॉफी से बने हेयर ऑयल को आप एयरटाइट कंटेनर में रखें, इससे तेल खराब नहीं होगा। तेल को हफ्ते भर से ज्‍यादा न रखें, प्रि‍जर्वेटि‍व न होने के कारण इसे आप ज्‍यादा समय के ल‍िए स्‍टोर न करें।आपको कॉफी ऑयल को हफ्ते भर से ज्‍यादा नहीं रखना चाह‍िए, इसके बाद फ्रेश तेल बना लें। कॉफी ऑयल को आप इस्‍तेमाल करने से पहले धूप में रखें। धूप में रखकर इसे सूती कपड़े में छान लें और दूसरे बर्तन में रखें। हफ्ते में 2 द‍िन आप इस तेल को लगा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- क्या वजन घटाने के बाद झड़ने लगे आपके बाल? जानें इसका कारण और इलाज

कॉफी हेयर ऑयल को लगाने के फायदे (Coffee hair oil benefits)

  • आप कॉफी से बनने वाले हेयर ऑयल को बालोंं पर सीधे एप्‍लाई कर सकते हैं।
  • इस तेल से आपके स्‍कैल्‍प पर मौजूद डेड सैल्‍स न‍िकल जाएंगे।
  • अगर आपको डैंड्रफ की श‍िकायत है तो भी कॉफी से बनने वाला हेयर ऑयल आपके ल‍िए फायदेमंद होगा।
  • इस तेल को स‍िर पर लगाने से आपके स्‍कैल्‍प का ब्‍लड सर्कुलेशन भी अच्‍छा रहेगा।
  • ज‍िन लोगों को हेयरफॉल की श‍िकायत होती है उन्‍हें भी ये ऑयल यूज करना चाह‍िए।

अगर आपको कॉफी के इस्‍तेमाल से एलर्जी होती है तो आप इसका इस्‍तेमाल बंद कर दें और डॉक्‍टर की सलाह पर ही इसका इस्‍तेमाल करें।

main image source:google

Read Next

कम उम्र में क्यों सफेद हो रहे हैं आपके बाल? Luke Coutinho से जानें 6 कारण और बचाव उपाय

Disclaimer