बालों की देखभाल करना आसान काम नहीं है पर इन्हें नजरअंदाज करना बालों की समस्याओं को बढ़ा सकता है। जैसे कि मौसम में बदलाव के साथ बालों में डैंड्रफ, बालों का झड़ना और सफेद बाल। ऐसे में इन तमाम समस्याओं से बचाव का एक तरीका ये है कि आप पहले से ही अपने बालों का खास ध्यान रखें। अक्सर लोग बालों का खास ध्यान रखने के लिए महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। जैसे कि शैंपू, कंडीशनर, हेयर ऑयल और हेयर सीरम। लेकिन इन प्रोडक्ट्स के जितने फायदे नहीं होते उससे ज्यादा इसके नुकसान होते हैं। ऐसे में आपको कुछ नैचुरल चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए जो कि बालों को फायदा ना पहुंचाए तो उनको भी नुकसान पहुंचाने का भी काम ना करें। लौंग (Clove) एक ऐसी ही नैचुरल चीज है जो कि आपके बालों को हेल्दी रखने और इसके कई समस्याओं को दूर करने में आपकी मदद कर सकती है। तो, आइए हम आपको बताते हैं बालों के लिए लौंग के इस्तेमाल का तरीका और इसके कुछ खास फायदे (Clove uses and benefits for hair)
बालों के लिए लौंग के फायदे-Clove benefits for hair in hindi
1. डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए लौंग का पानी
डैंड्रफ यानी कि रूसी हर किसी को परेशान करता है। चाहे ये मौसम बदलने के कारण या फिर बालों के देखभाल से जुड़ी लापरवाहियों के कारण हो। आप बालों से इस डैंड्रफ को कम करने के लिए लौंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, लौंग का पानी आपको इस काम में मदद कर सकता है। लौंग के पानी एंटीबैक्टीरियल गुण होता है जो कि बालों की क्लीजिंग करने के साथ डैंड्रफ को कम करने में मदद करता है। इसके अलावा ये बालों में खुजली की समस्या को भी कम करता है और हमेशा के लिए डैंड्रफ से छुटकारा पाने में मदद करता है। इसके लिए लौंग को पानी में डाल कर उबाल लें और अब इस पानी को अपने स्कैल्प के लिए व डैंड्रफ के लिए इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें : आंवला पाउडर से बनाएं बालों को लंबा घना और मजबूत, जानें इस्तेमाल का तरीका
टॉप स्टोरीज़
2. स्कैल्प इंफेक्शन दूर करने के लिए लौंग का तेल
स्कैल्प इंफेक्शन दूर करने के लिए आपको लौंग के तेल से अपने स्कैल्प की मालिश करनी चाहिए। इसमें एंटीमाइक्रोबायल और एंटीफंगल गुण होते हैं, इसलिए यह आपकी स्कैल्प को क्लीन करने में मदद करता है। लौंग के तेल में मौजूद रासायनिक यूजेनॉल भी एक उत्कृष्ट एंटीसेप्टिक है जो किसी भी चकत्ते को ठीक करता है। वे स्कैल्प की बीमारियों जैसे कि डर्मेटाइटिस और स्कैल्प प्रुरिटस आदि से भी लड़ते हैं। इसके लिए एक कटोरी नारियल का तेल लें और इसमें लौंग मिलाएं। अब इसे उबाल लें और अपने बालों में लगा लें।
3. लंबे बालों के लिए लौंग से बनाएं हेयर पैक
आप लौंग से हेयर पैक बना कर अपने बालों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, लौंग को पीस कर और एलोवेरा मिला कर हेयर पैक बना सकते हैं। इसे अपने बालो में लगाने से आप बालों के विकास को बढ़ावा दे सकते हैं। दरअसल, ये बालों को जड़ों से पोषण देता है और बालों की रोम में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुरक्षित रखता है जिससे बाल बढ़ाने में मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ें : Homemade Hair Oil: अपने बालों की समस्या के अनुसार घर पर खुद बनाएं ये 4 हेयर ऑयल
4. सफेद बालों के लिए लौंग का लेप
सफेद बालों के लिए लौंग का लेप बहुत फायदेमंद है। बालों को फिर से जीवंत करने के लिए आप लौंग से लेप बना कर अपने बालों में लगा सकते हैं। इसके लिए लौंग के तेल के एक भाग को तीन भाग आर्गेनिक यूकेलिप्टस तेल में मिलाकर एक मिश्रण बना लें। अब इसमें हल्का सा फिटकरी पीस कर मिलाएं। फिर सप्ताह में कम से कम दो बार अपने बालों की स्कैल्प को इससे मालिश करें। इससे ब्लड सर्कुलेशन सही होगा और बालों को काला करने में मदद मिलेगी।
बालों के लिए लौंग का तेल एक प्राकृतिक उपचार के रूप में काम करता है। ये बालों के विकास को बढ़ावा देता है। इसके अलावा रेगुलर लौंग का तेल इस्तेमाल करने से ब्लड सर्कुलेशन सही हो जाता है और आपके बाल जड़ों से हेल्दी रहता है।
all images credit: freepik