आंवला पाउडर से बनाएं बालों को लंबा घना और मजबूत, जानें इस्तेमाल का तरीका

amla powder for hair: आंवला सेहत और त्वचा के साथ ही बालों के लिए भी लाभकारी होता है। आंवला बालों को लंबा घना और मजबूत बनाता है। जानें आंवला पाउडर का उपयोग बालों के लिए
  • SHARE
  • FOLLOW
आंवला पाउडर से बनाएं बालों को लंबा घना और मजबूत, जानें इस्तेमाल का तरीका

amla powder for hair: लंबे घने और मजबूत बाल हर महिला की चाहत होती है। इसलिए वे अपने बालों को खूबसूरत बनाने के लिए कई उपाय (hair care tips) आजमाती हैं। यहां तक कि महंगे हेयर केयर प्रोडक्ट्स भी यूज करती हैं। कुछ महिलाएं अपने बालों को लंबा घना बनाने के लिए प्राकृतिक उपायों को आजमाना पसंद करती है। अगर आप भी घरेलू उपाय से अपने बालों को खूबसूरत बनाना चाहती हैं, तो आंवला पाउडर (amla powder for hair) का उपयोग कर सकती हैं। आंवला पाउडर बालों की कई समस्याओं को दूर करने में सहायक होता है। चलिए विस्तार से जानते हैं बालों के लिए आंवला के फायदे-

बालों के लिए आंवला पाउडर के फायदे (amla powder for hair in hindi)

आंवला सेहत और त्वचा के साथ ही बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। बालों पर आंवले का इस्तेमाल पाउडर के रूप में किया जा सकता है। आंवला पाउडर बालों को लंबा घना और मजबूत बनाता है। इसके उपयोग से बाल झड़ने की समस्या भी दूर होती है। आंवला पाउडर बालों में नई चमक आता है, हेयर एजिंग से भी बचाता है। आंवले का इस्तेमाल हेयर टॉनिक के रूप में किया जाता है। यह स्कैल्प और बालों की देखभाल में मदद करता है।

1. बालों का झड़ना रोके (amla powder for hair fall control)

अगर आप बालों के झड़ने की समस्या से परेशान हैं, तो आंवला पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। आंवला पाउडर बालों को झड़ने से रोकता है। यह बालों को जड़ों से मजबूत बनाता है, इससे हेयर फॉल (hair fall) रुकता है

hair fall control

2. बालों को लंबा बनाए आंवला (amla powder for hair growth in hindi)

बालों को लंबा और घना बनाने के लिए भी आंवला पाउडर का उपयोग किया जा सकता है। आंवले में विटामिन ई पाया जाता है, यह बालों के विकास में मदद करता है। आंवले के इस्तेमाल से बालों के रोमछिद्रों में ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ जाती है। इससे बालों का सही तरीके से विकास होता है। बालों की लंबाई बढ़ती है।

इसे भी पढ़ें - छाछ से बाल धोने के फायदे: लंबे घने और चमकदार बालों के लिए छाछ से धोएं बाल, जानें तरीका

3. बालों को सुरक्षित रखने में कारगर 

जब हमारे बालों को नुकसान पहुंचता है, तभी हेयर फॉल या बालों से जुड़ी समस्या देखने को मिलती है। बालों को क्षतिग्रस्त होने से बचाने के लिए आंवला लाभकारी होता है। आंवले में टैनिन नामक तत्व होता है, यह धूल-मिट्टी, प्रदूषण और सूरज की किरणों से बालों का बचाव करता है।

4. सफेद बालों की समस्या दूर करे (amla powder for grey hair)

आजकल कम उम्र में ही सफेद बालों की समस्या देखने को मिल रही है। यह हमें उम्र से पहले ही बूढ़ा बना देता है। सफेद बालों की समस्या दूर करने के लिए आंवला पाउडर का उपयोग करना लाभदायक होता है। आंवले में मौजूद विटामिन सी सेल्स को क्षतिग्रस्त होने से बचाता है। इससे बालों को पर्याप्त पोषण मिलता है, बाल घने और काले बनते हैं।

amla powder benefits

5. स्कैल्प को सुरक्षित रखे

आंवला बालों के साथ ही स्कैल्प को भी सुरक्षित रखता है। आंवला पाउडर के उपयोग से स्कैल्प से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं। यह डैंड्रफ और ड्राय बालों की समस्या को दूर करता है।

इसे भी पढ़ें - Frizzy Hair: बेजान-उलझे बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए ट्राई करें घर पर बने ये 5 हेयर मास्क

बालों के लिए आंवला पाउडर का उपयोग (amla powder for hair in hindi)

  • बालों पर आंवला पाउडर लगाने के लिए आप एक कटोरी में एक बड़ा चम्मच आंवला पाउडर डालें।
  • इसमें 3 चम्मच मेहंदी पाउडर मिलाएं।
  • फिर आवश्यकतानुसार पानी मिला लें। इस मिश्रण को रातभर ऐसे ही छोड़ दें।
  • इन सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
  • सुबह इसे अपने स्कैल्प और बालों पर अच्छी तरह से लगाएं।
  • सूखने के बाद बालों को साफ पानी से धो लें।
  • इससे आपके बालों और स्कैल्प दोनों को पोषण मिलेगा।

अगर आप बालों पर मेहंदी का कलर नहीं लाना चाहती हैं, तो इसमें हेयर डाई मिला सकती हैं। वहीं अगर आपको बालों से जुड़ी कोई समस्या है, तो एक्सपर्ट की सलाह पर ही इस घरेलू उपाय (home remedies for hair) का उपयोग करें।

(images source: freepik)

Read Next

छाछ से बाल धोने के फायदे: लंबे घने और चमकदार बालों के लिए छाछ से धोएं बाल, जानें तरीका

Disclaimer