Doctor Verified

बालों में आंवला लगाने के हो सकते हैं ये 4 नुकसान, डॉक्टर से जानें इनके बारे में

आंवला विटामिन C के साथ कई जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर होता है और सेहत के लिए बेहद लाभकारी साबित होता है। लेकिन बालों पर आंवला का उपयोग करने के कुछ साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों में आंवला लगाने के हो सकते हैं ये 4 नुकसान, डॉक्टर से जानें इनके बारे में


आंवला का उपयोग बालों की देखभाल के लिए सदियों से किया जाता रहा है। यह बालों को पोषण देने, मजबूती प्रदान करने और उन्हें शाइनी बनाने के लिए जाना जाता है। यह विटामिन सी, एंटीऑक्सिडेंट्स और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जो बालों और त्वचा के लिए बेहद लाभकारी माने जाते हैं। आंवला का उपयोग बालों को मजबूत बनाने, सफेद बालों को काला करने, बालों की ग्रोथ बढ़ाने और स्किन को ग्लो देने के लिए किया जाता है। लेकिन, जहां आंवला के कई फायदे हैं, वहीं इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं, जिनके बारे में जानना जरूरी है। इस लेख में KARA - Dermatology Solutions & Aesthetic Centre की फाउंडर और डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर रश्मि शर्मा से जानिए, बालों पर आंवले लगाने के क्या नुकसान हो सकते हैं?

बालों में आंवला लगाने के नुकसान - What Are The Side Effects Of Amla For Hair

1. एलर्जिक रिएक्शन - Allergic Reactions

आंवला का उपयोग हर किसी के लिए सुरक्षित नहीं होता। कुछ लोगों को आंवला से एलर्जी हो सकती है। इसका उपयोग करने के बाद स्कैल्प पर खुजली, लालिमा या जलन जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं। दरअसल, आंवला में मौजूद एसिडिक गुण कुछ लोगों की त्वचा के लिए असहज हो सकते हैं। खासकर केमिकल ट्रीटेड बालों पर आंवला का इस्तेमाल करने से एलर्जिक रिएक्शन की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे लोग बालों पर आंवला का उपयोग करने से पहले पैच टेस्ट करें।

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में बालों को डैमेज होने से कैसे बचाएं? एक्सपर्ट से जानें टिप्स

Side Effects Of Amla For Hair

2. स्कैल्प में जलन - Scalp Irritation

आंवला का बालों के लिए ज्यादा उपयोग या गलत तरीके से उपयोग करने से स्कैल्प में जलन हो (Does amla have any side effects on hair) सकती है। आंवला के कच्चे पाउडर या अधिक मात्रा में उपयोग करने से स्कैल्प संवेदनशील हो सकती है। खासकर, जिनकी त्वचा ड्राई या संवेदनशील है, उन्हें इससे जलन का अनुभव हो सकता है। ऐसे लोगों को आंवला को हमेशा किसी तेल, दही या पानी के साथ मिलाकर लगाना चाहिए। साथ ही ध्यान रखें कि स्कैल्प को लंबे समय तक आंवला लगाए रखने से बचें।

इसे भी पढ़ें: क्या हार्मोन्स में उतार-चढ़ाव के कारण हेयर फॉल हो सकता है? डॉक्टर से जानें

3. बालों में ड्राईनेस - Dryness

आंवला में प्राकृतिक रूप से एस्ट्रिंजेंट गुण होते हैं, जो बालों की नमी को छीन सकते हैं। आंवला का पाउडर या जूस बालों की नमी को कम कर सकता है, जिससे बाल रूखे और बेजान हो सकते हैं। इसे बार-बार उपयोग करने से बालों में ड्राईनेस ज्यादा हो सकती है। ऐसे में आंवला को मॉइश्चराइजिंग इंग्रेडिएंट्स जैसे शहद, एलोवेरा या नारियल तेल के साथ मिलाएं।

4. बालों का रंग गहरा होना - It May Give Hair a Darker Tone

आंवला में नेचुरल डार्कनिंग एजेंट्स होते हैं, जो बालों को काले या गहरे भूरे रंग का बना सकते हैं। हल्के बालों वाले लोगों में ज्यादा बदलाव हो सकता है। यदि आप बालों का रंग गहरा नहीं करना चाहते हैं, तो आंवला का उपयोग कम मात्रा में करें। आंवला को अन्य सामग्री, जैसे शिकाकाई या रीठा, के साथ मिलाकर उपयोग करें।

निष्कर्ष

आंवला बालों के लिए बेहद फायदेमंद है, लेकिन इसका उपयोग सही तरीके से करना जरूरी है। इसके उपयोग से पहले संभावित साइड इफेक्ट्स को समझें और सावधानियां बरतें। सही मात्रा और तरीके से आंवला का इस्तेमाल बालों को स्वस्थ, मजबूत और चमकदार बना सकता है। यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़े, तो तुरंत इसका उपयोग बंद कर दें और डॉक्टर से सलाह लें।

All Images Credit- Freepik

Read Next

सर्दियों में बालों में लगाएं ये 3 होममेड जेल, बनेंगे खूबसूरत

Disclaimer