
Causes Of Scalp Itching In Hindi: आमतौर पर यही माना जाता है कि सिर में खुजली तभी होती हैं, जब सिर में जूं हों या फिर डैंड्रफ हो। अगर सिर में काफी गंदगी हो और चिपचापन हो, तो भी स्कैल्प में खुजली हो सकती है। हालांकि, ऐसा भी देखने में आता है कि सिर में जूं या डैंड्रफ नहीं होने के बावजूद, सिर में खुजली की समस्या होती है। आखिर ऐसा क्यों होता है? और इस तरह की समस्या से बचने के लिए क्या किया जा सकता है? इन सवालों के जवाब जानने के लिए हमने दिल्ली स्थित जिविशा क्लिनिक की कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. आकृति गुप्ता से बात की। आप भी जानें।
हेयर प्रोडक्ट का सूट न करना- Wrong Hair Product
कभी-कभी बिना डैंड्रफ और जूं होने के बावजूद, सिर में काफी खुजली होती है। इसका एक कारण हो सकता है कि आप जिस तरह का हेयर प्रोडक्ट यूज कर रहे हैं, वह आपके स्कैल्प को सूट नहीं कर रही है। अगर आपको सिर में हो रही खुजली का कारण समझ न आए, तो एक बार हेयर प्रोडक्ट चेंज करके देख सकत हैं।
इसे भी पढ़ें: सिर की खुजली से हैं परेशान, तो राहत के लिए अपनाएं डॉक्टर के सुझाए ये 5 टिप्स
अच्छी तरह हेयर वॉश न करना- Improper Hair Washing
अगर आपने सिर में शैंपू यूज किया है और अच्छी तरह से पानी से वॉश नहीं किया होगा, तो उससे सिर में खुजली हो सकती है। दरअसल, शैंपू अगर सिर में सूखकर जम जाए, तो इससे इरिटेशन हो सकती है और कुछ देर बाद खुजली शुरू हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: Itchy Scalp Home Remedies: गर्मियों में 'सिर की खुजली' को दूर करने के लिए अपनाएं ये 7 घरेलू उपाय
डाई से एलर्जी होना- Allergy From Hair Dye
सिर में खुजली की समस्या उन लोगों में बहुत कॉमन है, जो अक्सर सिर में डाई का यूज करते हैं। ऐसा खासकर उन लोगों के साथ होता है, जिनके स्कैल्प में रैशेज हैं। इस तरह की कंडीशन को एलेर्जिक कॉन्टैक्ट डर्माटाइटिस कहा जाता है। अगर आपको बहुत ज्यादा खुजली होती है, तो आपको एक बार यह चेक करना चाहिए कि जिस डाई का आप यूज कर रहे हैं, उसमें किस तरह के इंग्रीडिएंट यानी समग्री का यूज किया जा रहा है। अगर ऐसा किसी सामग्री का उपयोग हो रहा है, जिससे आपको एलर्जी है, तो बेहतर है कि ऐसे डाई का यूज न करें। वैसे, इस तरह की एलर्जी आपको शैंपू, कंडीशनर या हेयर सिरम से भी हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: स्कैल्प पर खुजली और दाने होने पर अपनाएं ये घरेलू उपाय, समस्या से मिलेगा जल्द छुटकारा
पित्ती होना- Hives
पित्ती एक किस्म के छोटे-छोटे लाल-लाल दाने होते हैं, जिससे स्किन पर काफी ज्यादा खुजली होने लगती है। इस तरह की समस्या, स्कैल्प पर भी हो सकती है। यह एक ऐसी समस्या है, जो बार-बार हो सकती है। ऐसा होने पर आपको सिर में खुजली हो सकती है। अगर आपकी पित्ती की समस्या छह सप्ताह में रिकवरी के बावजूद बार-बार लौट आए, तो यह क्रॉनिक हीव्स के लक्षण हो सकते हैं। इस संबंध में आपको लापरवाही नहीं करनी चाहिए और तुरंत डाक्टर से संपर्क करना चाहिए।
लगातार पूछे जाने वाले सवाल- Frequently Asked Question
सिर में खुजली का कारण क्या है
सिर में खुजली का कोई सटकी कारण नहीं है। अगर आपके बाल गंदे हैं, सिर में डैंड्रफ हैं और जूं है, तो सिर में खुजली हो सकती है। वहीं, किसी तरह की स्कैल्प में एलर्जिक रिएक्शन के कारण भी ऐसा हो सकता है।
सिर में टोपी पहनने के कारण खुजली क्यों होती है
सिर पर अगर आप कोई भी ऐसी चीज पहन रहे हैं, जिसमें धागे, कपड़ा, रिबन है। जब ये चीजें लंबे समय के लिए सिर के संपर्क में रहती है, तो असहजता और खुजली और जलन की समस्या हो सकती है। इसलिए, लंबे समय तक टोपी पहनने से बचें।
सिर की खुजली से राहत पाने के लिए कौन सा शैंपू यूज करें
सिर की खुजली से राहत पाने के लिए डैंड्रफ कंट्रोल शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, आपको पहले एक्सपर्ट से सलाह लेनी चाहिए। स्कैल्प से जुड़ी परेशानी होने पर वे आपके लिए सूटेबल शैंपू और तेल प्रीस्क्राइब कर सकते हैं।
image credit: freepik
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version