सिर में खुजली होने से आपको परेशानी हो सकती है। मानसून के दौरान नमी बढ़ने पर सिर में खुजली होती है। कई बार केमिकल युक्त उत्पादों के ज्यादा इस्तेमाल करने के कारण भी सिर में खुजली की समस्या बढ़ सकती है। कई तरह के इंफेक्शन और बीमारियों के कारण भी खुजली की समस्या हो सकती है। इस लेख में हम सिर में खुजली होने के अन्य कारण और घरेलू उपायों पर बात करेंगे।
सिर में खुजली के कारण
- गंदगी के कारण सिर में खुजली हो सकती है।
- बालों में डैंड्रफ है, तो खुजली हो सकती है।
- तनाव के कारण भी कभी-कभी सिर में खुजली होती है।
- स्कैल्प में रूखेपन के कारण सिर में खुजली हो सकती है।
- इंफेक्शन के कारण स्कैल्प में खुजली हो सकती है।
इसे भी पढ़ें- Scalp में दाने, खुजली या डैंड्रफ से हैं परेशान तो घर पर करें स्कैल्प फेशियल, जानें फायदे और तरीका
टॉप स्टोरीज़
सिर में खुजली दूर करने के घरेलू उपाय
सिर में खुजली होने पर कुछ आसान घरेलू उपायों की मदद ले सकते हैं। जानते हैं इनके बारे में-
1. जैतून तेल
खुजली दूर करने के लिए सिर पर जैतून का तेल लगाएं। तेल लगाकर उसे कुछ समय तक जड़ों में रहने दें। फिर सिर को धो लें। इससे खुजली दूर होगी और बाल घने बनेंगे। इसे हफ्ते में 2 बार यूज कर सकते हैं। सरसों के तेल की मालिश भी सिर के लिए फायदेमंद होती है।
2. सिरका
सिर में खुजली दूर करने के लिए सिरके का इस्तेमाल करें। पानी में सिरका मिलाकर सिर पर लगाएं। कुछ मिनटों बाद जब मिश्रण सूख जाए, तो सिर धो लें। 2 चम्मच से ज्यादा सिरके का इस्तेमाल न करें।
3. नींबू
सिर में खुजली हो रही है, तो आप नींबू का इस्तेमाल करें। नींबू में सिट्रिक एसिड मौजूद होता है। इससे स्कैल्प साफ होता है। नींबू का इस्तेमाल करने के लिए नींबू के रस को तेल में मिलाएं और मालिश करते हुए स्कैल्प पर लगा लें।
4. दही
सिर में खुजली को दूर करने के लिए दही का इस्तेमाल कर सकते हैं। दही को सिर में लगाकर छोड़ दें। दही लगाने से खुजली, रेडनेस और इंफेक्शन की समस्या दूर होती है। प्याज का रस लगाने से भी सिर में खुजली की समस्या दूर होती है।
5. नारियल तेल
सिर में खुजली होने पर नारियल तेल का इस्तेमाल करें। सिर पर नारियल का तेल लगाएं और मालिश करें। नारियल तेल में कपूर मिलाकर भी लगा सकते हैं। कपूर और नारियल के मिश्रण से संक्रमण ठीक हो जाएगा।
सिर में खुजली की समस्या से बचने के लिए हफ्ते में 2 से 3 बार बालों को अच्छी तरह से साफ करें।