गर्दन के आसपास होने वाली खुजली और रैशेज को दूर करने के 5 घरेलू उपाय

Neck Itching: गर्दन के हिस्से में होने वाली खुजली और रैशेज की समस्या को दूर करने के लिए कुछ आसान घरेलू उपायों के बारे में आगे जानेंगे।
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्दन के आसपास होने वाली खुजली और रैशेज को दूर करने के 5 घरेलू उपाय


Neck Itching & Rashes: स्किन में कई तरह की समस्याएं होती हैं जिसमें से एक है गर्दन के आसपास होने वाली खुजली और रैशेज की समस्या। इस समस्या के पीछे कई कारण हो सकते हैं। गंदगी के कारण खुजली और रैशेज हो जाते हैं। जो लोग ठंड के दिनों में कम स्नान करते हैं उनको अक्सर ये समस्या होती है। वहीं अगर आप गर्दन के हिस्से को ठीक से साफ नहीं करेंगे, तो भी इंफेक्शन के कारण आपको यह समस्या हो सकती है। खुजली और रैशेज की समस्या को दूर करने के लिए आप कुछ आसान घरेलू उपायों को मदद ले सकते हैं। इन उपायों को विस्तार से आगे जानेंगे। 

1. ओटमील के पानी का प्रयोग करें- Use Oatmeal Water 

खुजली की समस्या को दूर करने के लिए ओटमील के पानी का प्रयोग करें। इससे खुजली और रैशेज की समस्या को दूर करने में मदद मिलती है। ओटमील को पीसकर पाउडर बना लें और उसे नहाने के पानी में मिला लें। इस तरह स्किन का इंफेक्शन थोड़े समय में दूर हो जाएगा।

2. एप्पल साइडर विनेगर का प्रयोग करें- Use Apple Cider Vinegar 

खुजली की समस्या को दूर करना चाहते हैं तो एप्पल साइडर विनेगर का प्रयोग करें। सेब के सिरके को पानी के साथ 1:1 की मात्रा में मिलाकर लगाने से खुजली और रैशेज की समस्या दूर होती है। 

3. नारियल तेल का इस्तेमाल करें- Use Coconut Oil 

use coconut oil for itching

त्वचा में होने वाली खुजली को दूर करने के लिए नारियल तेल का प्रयोग करें। नारियल तेल से त्वचा को नमी मिलती है और त्वचा में खुजली और दानों की समस्या दूर होती है। 

4. एलोवेरा जेल का प्रयोग करें- Use Aloe Vera Gel 

गर्दन के हिस्से में होने वाली खुजली और रैशेज की समस्या को दूर करने के लिए एलोवेरा जेल का प्रयोग करें। एलोवेरा जेल को त्वचा पर लगाएं और रातभर के लिए छोड़ दें। इस तरह आप खुजली की समस्या को दूर कर सकते हैं। 

5. शहद का इस्तेमाल करें- Use Honey on Skin 

गर्दन में होने वाली खुजली और रैशेज और खुजली को दूर करने के लिए शहद का इस्तेमाल करें। शहद को त्वचा पर लगाकर रखें। 15 से 20 मिनट बाद त्वचा को साफ पानी से धो लें। इस तरह इंफेक्शन दूर होगा। 

उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

सुबह की खांसी दूर करने के ल‍िए अपनाएं 5 घरेलू उपाय, म‍िलेगा आराम

Disclaimer