Expert

Hair Botox: आप भी करवाने जा रही हैं हेयर बोटॉक्स, तो जान लीजिए इसके नुकसान

Side Effects of Hair Botox: हेयर बोटॉक्स के लिए एक केमिकल का इस्तेमाल होता है, जो स्कैल्प को डैमेज कर सकता है।

Ashu Kumar Das
Written by: Ashu Kumar DasUpdated at: May 16, 2023 17:42 IST
Hair Botox: आप भी करवाने जा रही हैं हेयर बोटॉक्स, तो जान लीजिए इसके नुकसान

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Side Effects of Hair Botox : सुंदर, लंबे और काले घने बाल हर महिला का सपना होता है। इसके लिए महिलाएं कई तरह के घरेलू नुस्खे, बाजार में मिलने वाले महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट और न जाने कितने तरीके अपनाती हैं।  बालों को सुंदर बनाने वाले ये नुस्खे जब काम नहीं आते हैं, तो महिलाओं के दिमाग में ख्याल आता है एडवांस ब्यूटी तकनीक हेयर बोटॉक्स का (Botox Treatment For Hairs)। हेयर बोटॉक्स के बारे में लोग कई तरह के सवाल सर्च इंजन साइट गूगल पर सर्च करते हैं। इन्हीं में से एक है क्या इसका कोई साइड इफेक्ट भी है? इसका जवाब जानने के लिए हमने दिल्ली की ब्यूटी एंड हेयर केयर एक्सपर्ट माही सिंह से बातचीत की।

क्या है हेयर बोटॉक्स? - What is Hair Botox

माही सिंह ने कहा, "जब बात बोटॉक्स की आती है, तो 10 में से 9 लोगों के दिमाग में इंजेक्शन का ख्याल आता है। लोगों को ऐसा लगता है कि हेयर बोटॉक्स में भी इंजेक्शन का इस्तेमाल किया जाता होगा। हालांकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। इंजेक्शन वाला बोटॉक्स सिर्फ स्किन के लिए होता है। हेयर बोटॉक्स का नाम सिर्फ उससे मिलता है। असल में यह उससे बिल्कुल ही अलग है।" हेयर बोटॉक्स एक डीप कंडीशनिंग तकनीक है। इसकी मदद से स्कैल्प को गहराई से कंडीशनर किया जाता है, ताकि वह सुंदर और चमकदार दिख सकें। 

इसे भी पढ़ेंः मीरा कपूर की ग्लोइंग स्किन का राज है घी, आयुर्वेद के अनुसार जानें क्या है घी पीने का सही तरीका

हेयर बोटॉक्स के साइड इफेक्ट्स - Side Effects of Hair Botox in Hindi

एक्सपर्ट के मुताबिक बालों की प्रॉब्लम से छुटकारा दिलाने वाला हेयर बोटॉक्स एक महंगा ब्यूटी प्रोसेस है। इसमें कई बार हजारों रुपये खर्च करने के बाद भी मन के मुताबिक रिजल्ट नहीं मिलता है। इसका असर सभी के लिए बराबर भी नहीं होता है। कुछ महिलाओं को हेयर बोटॉक्स करवाने से किसी तरह की समस्या नहीं होती है, जबकि कुछ को हेयर बॉटोक्स करवाने के बाद कई तरह की प्रॉब्लम से जूझना पड़ता है। आइए जानते हैं इसके बारे में।

बाल हो जाते हैं ड्राई और डैमेज

एक्सपर्ट के मुताबिक हेयर बोटॉक्स करवाने के बाद बाल चमकदार और मुलायम हो जाते हैं, लेकिन इसका असर सिर्फ 3 से 4 महीनों तक ही रहता है। बोटॉक्स केमिकल का असर खत्म होने के साथ ही बाल पहले से भी ज्यादा ड्राई और डैमेज हो जाते हैं। हेयर बोटॉक्स के केमिकल का असर खत्म होने के बाद कई महिलाएं शिकायत करती हैं कि उनके बालों का न सिर्फ टेक्सचर खराब हो रहा है, बल्कि वह दोमुंहे भी हो रहे हैं।

इसे भी पढ़ेंः Jawed Habib ने बताया बालों को शैंपू करने का सही तरीका, जिससे बाल बनेंगे रेशमी और मुलायम

बाल हो सकते हैं पतले

एक्सपर्ट का कहना है कि कई बार हेयर बोटॉक्स करवाने की वजह से यह स्कैल्प को नुकसान पहुंचा सकता है, जिसकी वजह से बाल पतले हो सकते हैं। स्कैल्प के खराब होने की वजह से बालों की ग्रोथ रुक सकती है।

हेयर फॉल का कारण

हर इंसान का बॉडी टाइप अलग होता है। ऐसे में बिना किसी एक्सपर्ट की सलाह के हेयर बोटॉक्स करवाया जाए, तो यह बालों के झड़ने और टूटने का कारण बन सकता है।

घुंघराले बाल हो सकते हैं खराब

कई बार लोगों को ऐसा लगता है कि हेयर बोटॉक्स करवाने से बाल स्ट्रेट हो जाते हैं। हालांकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। खासकर घुंघराले बाल वाले लोग अगर इस तरह का ट्रीटमेंट करवाते हैं, तो यह उनके बालों को खराब कर सकता है।

Pic Credit: Freepik.com

Disclaimer