Doctor Verified

क्या हर किसी के लिए सुरक्षित है बोटॉक्स ट्रीटमेंट? डॉक्टर से जानें

आजकल चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए बोटॉक्स जैसे कई ट्रीटमेंट्स होते हैं लेकिन इनको करवाने से पहले लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठते हैं। यहां जानिए, क्या बोटॉक्स सभी के लिए सुरक्षित है?
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या हर किसी के लिए सुरक्षित है बोटॉक्स ट्रीटमेंट? डॉक्टर से जानें


आजकल खूबसूरत और जवान दिखना हर किसी की चाहत बन गई है। खासकर चेहरे की झुर्रियों को हटाने, स्किन को टाइट और स्मूथ दिखाने के लिए लोग तरह-तरह के कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट्स का सहारा लेते हैं। इन्हीं में से एक है बोटॉक्स ट्रीटमेंट, जो बिना सर्जरी के जल्दी असर दिखाने वाला विकल्प माना जाता है। बोटॉक्स की मदद से माथे की झुर्रियां, भौंहों की लाइन्स और आंखों के पास की फाइन लाइन्स को कम किया जा सकता है। लेकिन बोटॉक्स को लेकर लोगों के मन में कई सवाल होते हैं कि क्या यह इलाज सभी के लिए सेफ यानी सुरक्षित है? इसलिए अगर आप भी बोटॉक्स लेने की सोच रहे हैं, तो जरूरी है कि पहले इसकी सही जानकारी लें। इस लेख में KARA - Dermatology Solutions & Aesthetic Centre की फाउंडर और डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. रश्मि शर्मा से जानिए, क्या बोटॉक्स सभी के लिए सुरक्षित है?

क्या बोटॉक्स सभी के लिए सुरक्षित है? - Is Botox Safe For Everyone

डर्मेटोलॉजिस्ट रश्मि शर्मा के अनुसार, बोटॉक्स की सुरक्षा और प्रभाव व्यक्ति की सेहत, उम्र, त्वचा की स्थिति और मेडिकल हिस्ट्री पर निर्भर करती है। बोटॉक्स हर व्यक्ति के लिए सुरक्षित नहीं होता, इसका प्रभाव और सुरक्षा कई कारकों पर निर्भर करता है, जैसे कि व्यक्ति की उम्र, स्वास्थ्य स्थिति, त्वचा की संवेदनशीलता और एलर्जी की संभावना।

1. गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाएं

बोटॉक्स के प्रभावों पर गर्भावस्था और स्तनपान के दौरान पर्याप्त शोध यानी रिसर्च नहीं हुई है, इसलिए इन्हें बोटॉक्स लेने से बचना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: बोटॉक्स और फिलर क्या होता है? डॉक्टर से जानें त्वचा के लिए कैसे करते हैं काम

2. न्यूरोलॉजिकल समस्याओं वाले लोग

मांसपेशियों या तंत्रिका संबंधी विकार आदि वाले मरीजों को बोटॉक्स से बचना चाहिए। ऐसा इसलिए, क्योंकि यह उनकी स्थिति को बिगाड़ सकता है।

3. एलर्जी की प्रवृत्ति

जिन लोगों को बोटॉक्स के किसी भी घटक से एलर्जी हो या जो पहले कभी बोटॉक्स से एलर्जी के लक्षण महसूस कर चुके हों, उन्हें यह ट्रीटमेंट नहीं लेना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: क्या बोटॉक्स और फिलर्स एक जैसे होते हैं? डॉक्टर से जानें इनमें अंतर

Is Botox Safe For Everyone

4. स्किन इंफेक्शन वाले व्यक्ति

स्किन इंफेक्शन, सूजन या जख्म हो, वहां बोटॉक्स का इंजेक्शन देना नुकसानदेह हो सकता है।

5. दवा लेने वाले

कुछ दवाओं के साथ बोटॉक्स का परस्पर प्रभाव हो सकता है, इसलिए दवाइयां लेने वाले व्यक्ति को डॉक्टर से परामर्श अवश्य करना चाहिए।

डर्मेटोलॉजिस्ट रश्मि शर्मा के अनुसार, बोटॉक्स ट्रीटमेंट तभी लेना चाहिए जब इसे प्रमाणित और अनुभवी डॉक्टर ही करें। गलत तकनीक या गलत मात्रा में बोटॉक्स लगाने से गंभीर परिणाम हो सकते हैं। इसके अलावा, किसी भी दवा, एलर्जी या स्वास्थ्य स्थिति के बारे में डॉक्टर को पूरी जानकारी देना जरूरी है। डॉक्टर मरीज की त्वचा और स्वास्थ्य का परीक्षण कर उपयुक्त योजना बनाते हैं ताकि ट्रीटमेंट सुरक्षित और प्रभावी रहे।

बोटॉक्स के बाद क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?

  • बोटॉक्स लगी जगह पर कुछ समय तक जोर न दें या मसाज न करें।
  • अगले 24 घंटे तक हैवी एक्सरसाइज या योग से परहेज करें।
  • धूप से बचाव करें और सनस्क्रीन लगाएं।
  • डॉक्टर द्वारा बताए गए निर्देशों का सख्ती से पालन करें।

निष्कर्ष

बोटॉक्स आज की आधुनिक कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट का एक अहम हिस्सा है जो झुर्रियों को कम करके चेहरे को जवान दिखाने में मदद करता है। लेकिन यह हर किसी के लिए सुरक्षित नहीं होता। डर्मेटोलॉजिस्ट रश्मि शर्मा की सलाह है कि बोटॉक्स लेने से पहले डॉक्टर से पूरी जांच-पड़ताल और सलाह जरूर लें। अपनी सेहत, उम्र और त्वचा की स्थिति को समझकर ही इसका इस्तेमाल करें। सही मात्रा और सही तरीके से लगाया गया बोटॉक्स आपके चेहरे को खूबसूरती और ताजगी दे सकता है, लेकिन लापरवाही या गलत उपयोग से नुकसान भी पहुंचा सकता है।

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Dr. Rashmi Sharma (@dr.rashmi.sharma)

All Images Credit- Freepik

FAQ

  • बोटॉक्स ट्रीटमेंट क्या है?

    बोटॉक्स ट्रीटमेंट एक कॉस्मेटिक प्रक्रिया है। यह इंजेक्शन के रूप में त्वचा की उन मांसपेशियों में दिया जाता है, जहां झुर्रियां या फाइन लाइन्स होती हैं। यह इंजेक्शन मांसपेशियों की गतिविधि को अस्थायी रूप से रोक देता है, जिससे त्वचा स्मूद और झुर्री-रहित दिखती है। बोटॉक्स मुख्य रूप से माथे की रेखाएं, आंखों के पास की झुर्रियां और भौंहों के बीच की लाइनों को कम करने के लिए किया जाता है। इसका असर 3 से 6 महीने तक रहता है और इसके बाद दोबारा ट्रीटमेंट की जरूरत पड़ सकती है।
  • बोटॉक्स करने में कितना पैसा लगता है?

    बोटॉक्स ट्रीटमेंट की कीमत कई बातों पर निर्भर करती है जैसे कि इलाज कितने हिस्से में किया जा रहा है, मरीज की स्किन कंडीशन, क्लिनिक की लोकेशन और डॉक्टर की विशेषज्ञता। भारत में आमतौर पर बोटॉक्स की कीमत ₹6,000 से ₹25,000 तक हो सकती है। इसलिए पूरी लागत व्यक्ति-विशेष पर निर्भर करती है। इलाज से पहले डॉक्टर से कंसल्टेशन लेना जरूरी होता है, जो अलग से चार्ज हो सकता है।
  • हेल्दी स्किन पाने के लिए क्या करें?

    हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए नियमित स्किनकेयर और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाना जरूरी है। रोजाना चेहरे को साफ करें, टोनर और मॉइश्चराइजर लगाएं और दिन में एक बार सनस्क्रीन जरूर लगाएं। पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं ताकि त्वचा हाइड्रेटेड रहे। हेल्दी डाइट लें, रोजाना कम से कम 7–8 घंटे की नींद लें और तनाव से बचें। धूम्रपान और शराब से दूर रहें। हफ्ते में एक बार स्क्रब और फेसपैक का इस्तेमाल करें। जरूरत हो तो स्किन स्पेशलिस्ट से सलाह लें।

 

 

 

Read Next

गर्मियों में स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए लगाएं ये 4 ग्रीन फेस मास्क, जानें बनाने का तरीका

Disclaimer