Doctor Verified

क्या बोटॉक्स हर तरह की झुर्रियों का इलाज कर सकता है? जानें डॉक्टर से

आज के समय में खराब खानपान और लाइफस्टाइल का असर लोगों की स्किन पर भी पड़ रहा है और इसके कारण चेहरे पर जल्दी झुर्रियां आती हैं और उम्र भी दिखने लगती है। यहां जानिए, क्या बोटॉक्स सभी तरह की झुर्रियों का इलाज करता है?
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या बोटॉक्स हर तरह की झुर्रियों का इलाज कर सकता है? जानें डॉक्टर से


आज की भागदौड़ भरी जिंदगी और असंतुलित खानपान का असर सिर्फ शरीर के स्वास्थ्य पर ही नहीं, बल्कि त्वचा पर भी साफ दिखाई देने लगा है। समय से पहले चेहरे पर झुर्रियां पड़ना, त्वचा की चमक फीकी पड़ जाना और उम्र से ज्यादा दिखना अब एक आम समस्या बनती जा रही है। खासकर 30 की उम्र पार करते ही बहुत से लोगों के चेहरे पर फाइन लाइन्स और झुर्रियों के निशान उभरने लगते हैं, जिसका सीधा असर आत्मविश्वास और पर्सनालिटी पर पड़ता है। ऐसे में बहुत से लोग बोटॉक्स जैसे ट्रीटमेंट की ओर आकर्षित होते हैं। बोटॉक्स को एक असरदार उपाय माना जाता है, जिससे चेहरे की झुर्रियां कम की जा सकती हैं और स्किन को यंग लुक दिया जा सकता है। सोशल मीडिया और सेलेब्रिटी कल्चर ने भी बोटॉक्स को ग्लैमर से जोड़ा, जिससे यह एक ट्रेंडी ट्रीटमेंट बन चुका है।

कई लोगों को लगता है कि एक बार बोटॉक्स करवाने से उनकी सारी झुर्रियां गायब हो जाएंगी और चेहरा पहले की तरह टाइट और जवां दिखेगा। लेकिन क्या वाकई बोटॉक्स से सभी तरह की झुर्रियां पूरी तरह से खत्म की जा सकती हैं? क्या यह ट्रीटमेंट हर उम्र और हर स्किन टाइप के लिए फायदेमंद होता है? इन सभी सवालों का जवाब जानना बेहद जरूरी है, ताकि आप सही जानकारी के साथ कोई फैसला ले सकें। इस लेख में KARA - Dermatology Solutions & Aesthetic Centre की फाउंडर और डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. रश्मि शर्मा से जानिए, क्या बोटॉक्स हर तरह की झुर्रियों का इलाज कर सकता है?

क्या बोटॉक्स से सभी झुर्रियों से छुटकारा मिलता है? - Can Botox Treat All Wrinkles

बोटॉक्स एक मेडिकल ट्रीटमेंट है, जब इसे चेहरे की कुछ विशेष मांसपेशियों में इंजेक्ट किया जाता है, तो यह उन मांसपेशियों को रिलैक्स कर देता है और इस तरह झुर्रियों की गहराई कम हो जाती है। डॉ. रश्मि के अनुसार, 'बोटॉक्स विशेषकर एक्सप्रेशन लाइन्स यानी अभिव्यक्ति से बनने वाली झुर्रियों पर ज्यादा असरदार होता है। जैसे- माथे की लकीरें, भौंहों के बीच की लाइन्स और आंखों के किनारों पर बनी लाइन्स। डॉ. रश्मि बताती हैं कि बोटॉक्स हर प्रकार की झुर्रियों पर असर नहीं करता है। डॉ. रश्मि कहती हैं, 'बोटॉक्स एक सुरक्षित प्रक्रिया है जब इसे अनुभवी डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा किया जाए। इसके परिणाम 3 से 6 महीने तक रहते हैं।'

इसे भी पढ़ें: क्या हर किसी के लिए सुरक्षित है बोटॉक्स ट्रीटमेंट? डॉक्टर से जानें

1. डायनैमिक रिंकल्स- Dynamic Wrinkles

ये वे झुर्रियां होती हैं जो चेहरे के एक्सप्रेशन के कारण बनती हैं। जैसे मुस्कुराने, गुस्सा करने, आंखें सिकोड़ने आदि से जो रेखाएं बनती हैं। बोटॉक्स इन झुर्रियों को कम करने में बेहद असरदार है।

इसे भी पढ़ें: चेहरे पर लगाएं बादाम से बने ये 3 फेस पैक, धीरे-धीरे मिटने लगेंगी झुर्रियां 

Can Botox Treat All Wrinkles

2. स्टैटिक रिंकल्स - Static Wrinkles

ये स्थायी झुर्रियां होती हैं जो उम्र के साथ त्वचा की इलास्टिसिटी कम होने, कोलेजन घटने और धूप की वजह से होती हैं। बोटॉक्स का इन पर ज्यादा असर नहीं होता। इनके लिए फिलर्स, लेजर या माइक्रोनीडलिंग जैसी तकनीकें ज्यादा प्रभावी मानी जाती हैं।

बोटॉक्स स्थायी इलाज नहीं है और समय-समय पर इसे दोहराना पड़ता है। शुरुआती कुछ दिनों में सूजन, लालिमा या हल्का दर्द हो सकता है। इसके साथ ही यदि गलत तरीके से इंजेक्शन लगाया जाए तो फेस असममित दिख सकता है। ध्यान रखें कि प्रेग्नेंसी, ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इससे बचना चाहिए।

निष्कर्ष

बोटॉक्स एक असरदार प्रक्रिया है लेकिन यह हर प्रकार की झुर्रियों के लिए उपयुक्त नहीं है। यदि आपकी झुर्रियां डायनैमिक हैं, तो बोटॉक्स अच्छा रिजल्ट दे सकता है। लेकिन अगर वे स्थायी हैं, तो अन्य उपचारों की जरूरत होगी। सही इलाज का चयन करने के लिए किसी अनुभवी स्किन के डॉक्टर से परामर्श लेना बेहद जरूरी है।

All Images Credit- Freepik

FAQ

  • बोटॉक्स क्या काम करता है?

    बोटॉक्स एक प्रकार का इंजेक्शन ट्रीटमेंट है, यह त्वचा के नीचे मौजूद मांसपेशियों को अस्थायी रूप से शिथिल (relax) कर देता है, जिससे मांसपेशियों की हरकत कम हो जाती है और उनके कारण बनने वाली झुर्रियां कम दिखने लगती हैं। यह माथे की लकीरों, आंखों के किनारों की रेखाओं और भौंहों के बीच की झुर्रियों को कम करने में असरदार होता है। बोटॉक्स का असर 3 से 6 महीने तक रहता है और इसके बाद दोबारा ट्रीटमेंट की जरूरत पड़ सकती है।
  • चेहरे पर बोटॉक्स कैसे किया जाता है?

    चेहरे पर बोटॉक्स लगाने की प्रक्रिया एक अनुभवी डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा क्लीनिक में की जाती है। सबसे पहले चेहरे की उन जगहों की पहचान की जाती है जहां झुर्रियां ज्यादा होती हैं, जैसे माथा, आंखों के किनारे या भौंहों के बीच। इसके बाद बहुत पतली सुई की मदद से बोटॉक्स को त्वचा के नीचे मांसपेशियों में इंजेक्ट किया जाता है। यह प्रक्रिया लगभग 10-15 मिनट में पूरी हो जाती है और आमतौर पर दर्द रहित होती है। ट्रीटमेंट के बाद व्यक्ति तुरंत सामान्य एक्टिविटी कर सकता है, लेकिन कुछ घंटों तक चेहरे को न छूने और लेटने से बचना चाहिए।
  • बोटॉक्स करने में कितना पैसा लगता है?

    बोटॉक्स ट्रीटमेंट की कीमत कई कारकों पर निर्भर करती है, जैसे ट्रीटमेंट एरिया, इस्तेमाल की जाने वाली यूनिट्स की संख्या, क्लिनिक का स्थान और डॉक्टर का अनुभव। आमतौर पर भारत में एक यूनिट बोटॉक्स की कीमत 300 से 600 के बीच होती है, और पूरे चेहरे पर ट्रीटमेंट के लिए लगभग 20 से 60 यूनिट्स की जरूरत पड़ सकती है। इस हिसाब से पूरा बोटॉक्स ट्रीटमेंट 6,000 से 30,000 तक का हो सकता है। बड़े शहरों और हाई-एंड क्लीनिक में यह खर्च और ज्यादा हो सकता है।

 

 

 

Read Next

एक्ने की समस्या से राहत के लिए घर पर बनाएं आयुर्वेदिक फेस पैक, त्वचा को मिलेंगे कई लाभ

Disclaimer