डॉ. रश्मि शर्मा एक अनुभवी और जानी-मानी त्वचा रोग विशेषज्ञ हैं। वह फोर्टिस हॉस्पिटल, वसंत कुंज (नई दिल्ली) में वरिष्ठ सलाहकार के रूप में काम कर रही हैं। साथ ही, वह KARA - Dermatology Solutions & Aesthetic Centre की फाउंडर भी हैं। डॉ. रश्मि को इस क्षेत्र में 15 साल से ज्यादा का अनुभव है। डॉ. रश्मि शर्मा ने MBBS की पढ़ाई B.J. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, पुणे से की है। इसके बाद पोस्ट ग्रेजुएशन मंगलुरु से और DNB दिल्ली से किया। उन्होंने AIIMS से फेलोशिप भी प्राप्त की है। डॉ. रश्मि का विशेष रुझान बोटॉक्स, फिलर, थ्रेड लिफ्ट, केमिकल पीलिंग, लेजर और हेयर ट्रांसप्लांट जैसे एस्थेटिक उपचारों में है। वह हर मरीज का इलाज पूरी रुचि और समझदारी के साथ करती हैं। अपने विषय पर उनकी मजबूत पकड़ है और उनके मरीजों को उन पर पूरा भरोसा है।

    Articles By डॉ. रश्मि शर्मा