Doctor Verified

क्या प्रेग्नेंसी में त्वचा पर विटामिन-ई कैप्सूल ऑयल लगाना सही है? जानें क्या कहते हैं डॉक्टर

  • SHARE
  • FOLLOW
क्या प्रेग्नेंसी में त्वचा पर विटामिन-ई कैप्सूल ऑयल लगाना सही है? जानें क्या कहते हैं डॉक्टर


प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं के शरीर में कई शारीरिक और हार्मोनल बदलाव होते हैं। हार्मोन बदलावों का असर त्वचा पर भी आसानी से नजर आता है। प्रेग्नेंसी में होने वाले बदलावों की वजह से स्किन ड्राइनेस, स्ट्रेच मार्क्स और पिगमेंटेशन की समस्या देखी जाती है। ऐसे में महिलाएं अपनी त्वचा की देखभाल के लिए विभिन्न उपाय अपनाती हैं। विटामिन-ई कैप्सूल से बना ऑयल त्वचा की देखभाल में काफी फायदेमंद माना जाता है।

लेकिन प्रेग्नेंट महिलाओं के मन में स्किन केयर को लेकर सवाल आता है कि क्या प्रेग्नेंसी के दौरान विटामिन-ई कैप्सूल ऑयल लगाना सही है? (can pregnant women apply vitamin e capsule gel on face) आइए जानते हैं इस सवाल का जवाब गुरुग्राम स्थित सीके बिड़ला अस्पताल की स्किन केयर स्पेशलिस्ट डॉ. रुबेन पस्सी से।

इसे भी पढ़ेंः क्या पहली प्रेग्नेंसी IVF से होने के बाद दूसरी प्रेग्नेंसी नॉर्मल हो सकती है? डॉक्टर से जानें जवाब 

क्या प्रेग्नेंसी में त्वचा पर विटामिन-ई कैप्सूल का जेल लगाना सही है? - can pregnant women apply vitamin e capsule gel on face in hindi

डॉ. रुबेन पस्सी का कहना है कि प्रेग्नेंसी के दौरान विटामिन-ई कैप्सूल ऑयल का इस्तेमाल करना बिल्कुल सुरक्षित है। विटामिन-ई कैप्सूल ऑयल के पोषक तत्व प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाली स्किन ड्राईनेस को खत्म करने में मदद करते हैं। साथ ही, पिगमेंटेशन की समस्या से भी बचाते हैं।

इसे भी पढ़ेंः सी-सेक्शन डिलीवरी के बाद नहीं हो रहा है ब्रेस्ट मिल्क प्रोडक्शन, तो जानें इसके पीछे का कारण 

01 (73)

प्रेग्नेंसी में विटामिन-ई कैप्सूल ऑयल लगाने के फायदे- Benefits of applying vitamin-E capsule oil during pregnancy

विटामिन-ई में एंटीऑक्सीडेंट्स और हाइड्रेटिंग गुण होते हैं, जो त्वचा की समस्याओं को कम करने में मदद करते हैं। 

1. स्ट्रेच मार्क्स कम करने में मददगार: विटामिन-ई का ऑयल त्वचा की इलास्टिसिटी बढ़ाने में मदद करता है, जिससे स्ट्रेच मार्क्स की संभावना कम करने में मदद मिलती है।

2. त्वचा को हाइड्रेट करता है: प्रेग्नेंसी के दौरान त्वचा रूखी और बेजान हो सकती है। विटामिन-ई कैप्सूल का ऑयल त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज करता है। रोजाना त्वचा पर इस ऑयल का इस्तेमाल करने से प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाली स्किन ड्राईनेस से राहत मिलती है।

इसे भी पढ़ेंः क्या प्रेग्नेंसी में 8 से 10 घंटे का ट्रैवल करना सुरक्षित है? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

3. पिगमेंटेशन को कम करता है: प्रेग्नेंसी के दौरान चेहरे पर काले धब्बे या पिगमेंटेशन हो सकते हैं। विटामिन-ई का ऑयल इन समस्याओं को कम करने में मदद कर सकता है। 

4. घाव भरने में मदद करता है:विटामिन-ई कैप्सूल ऑयल के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण घावों को जल्दी ठीक करने में सहायक होते हैं। 

इसे भी पढ़ेंः क्या प्रेग्नेंसी में जड़ वाली सब्जियां खा सकते हैं? डॉक्टर से जानें जवाब

निष्कर्ष

प्रेग्नेंसी के दौरान त्वचा पर विटामिन-ई कैप्सूल ऑयल का उपयोग आमतौर पर सुरक्षित और फायदेमंद होता है। यह त्वचा को मॉइस्चराइज करने, स्ट्रेच मार्क्स कम करने और त्वचा को जवां बनाए रखने में मदद करता है। लेकिन हर महिला की त्वचा अलग होती है और प्रेग्नेंसी के दौरान त्वचा सेंसिटिव हो सकती है। इसलिए, इसे इस्तेमाल करने से पहले एक पैच टेस्ट जरूर करें।  

Read Next

प्रेग्नेंसी में सिरदर्द क्यों होता है? डॉक्टर से जानें कारण और राहत पाने के तरीके

Disclaimer