How To Apply Facial Oil: त्वचा को गहराई से पोषण देने के लिए फेशियल ऑयल फायदेमंद माना जाता है। यह त्वचा को हाइड्रेटेड रखने और ग्लोइंग बनाए रखने में मदद करता है। कई लोग केवल सर्दियों के दौरान ही फेशियल ऑयल लगाना पसंद करते हैं। लेकिन गर्मियों के दौरान भी हमारी त्वचा को डीप हाइड्रेशन की जरूरत होती है। ऐसे में फेशियल ऑयल बेहतर समाधाान हो सकते हैं। यह त्वचा के पीएच को बैलेंस करके स्किन इन्फेक्शन होने का खतरा कम करते हैं। लेकिन इसके लिए जरूरी है गर्मियों में फेशियल ऑयल इस्तेमाल करने का सही तरीका पता होता। गर्मियों में फेशियल ऑयल का गलत तरीके से इस्तेमाल करना त्वचा की कई समस्याओं का कारण बन सकता है। इसलिए जरूरी हैन इसकी सावधानियों पर शुरुआत से ध्यान दिया जाए। आज इसी विषय पर बात करते हुए जानते हैं कि गर्मियों में फेशियल ऑयल का इस्तेमाल करते हुए किन बातों का ध्यान रखा जाए।
फेशियल ऑयल इस्तेमाल करते वक्त रखें इन खास बातों का ध्यान- Do And Don'ts For Applying Facial Oil
हेवी फेशियल ऑयल न लगाएं
गर्मियों में हेवी फेशियल ऑयल का इस्तेमाल करना त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं का कारण बन सकता है। दरअसल, गर्मियों के दौरान हमारी त्वचा पहले से ऑयली होती है, ऐसे में हेवी फेशियल ऑयल त्वचा को ओवर ऑयली बना सकते हैं। इसके कारण डल, डैमेज स्किन, पिंपल्स जैसी समस्याएं हो सकती है। इसलिए खासकर गर्मियों के दौरान केवल लाइट फेशियल ऑयल का इस्तेमाल करें।
दिन में इस्तेमाल न करें
फेशियल ऑयल का इस्तेमाल नाइट स्किन केयर रूटीन में करना ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि इससे त्वचा को हील होने और गहराई से हाइड्रेटेड होने में मदद मिल पाती है। दिन के दौरान फेशियल ऑयल लगाने से त्वचा पर धूल-मिट्टी और गंदगी जमने की संभावना हो सकती है। इसके कारण त्वचा में कई समस्याएं होने का जोखिम हो सकता है। इसलिए फेशियल ऑयल का इस्तेमाल रात के दौरान करना ज्यादा फायदेमंद माना जाता है।
इसे भी पढ़े- ये है फेशियल ऑयल को इस्तेमाल करने का सही तरीका!
क्लींजिंग अवॉइड न करें
अगर आप बिना क्लींजिंग के स्किन पर फेशियल ऑयल का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे त्वचा की गंदगी स्किन सेल्स के अंदर प्रवेश कर जाती है। इसके कारण पिंपल्स और डल स्किन जैसी समस्याएं होने लगती हैं। वहीं क्लींजिंग के बाद फेशियल ऑयल लगाने से प्रोडक्ट गहराई से त्वचा में प्रवेश कर पाता है और बेहतर असर दिखा पाता है।
हल्के हाथों से अप्लाई करें
कई लोग फेशियल ऑयल को त्वचा पर तेजी से मसाज करने लगते हैं। लेकिन ऐसा करने से यह त्वचा की फाइन लाइंस का कारण भी बन सकता है। इसलिए प्रोडक्ट को त्वचा पर डालकर हल्के हाथों से अप्लाई करना चाहिए। इस तरीके से प्रोडक्ट त्वचा में गहराई से जाता है और असर दिखा पाता है।
इसे भी पढ़े- ड्राई स्किन की समस्या को दूर करने और चेहरे को मुलायम बनाने के लिए घर पर बनाएं ये खास फेशियल ऑयल
ठीक तरह से स्टोर करें
फेशियल ऑयल को ठीक प्रकार से स्टोर न करना भी त्वचा की समस्याओं का कारण बन सकता है। कुछ फेशियल ऑयल में ऐसे एंटीऑक्सीडेट्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो लाइट के संपर्क में आते ही असर करना कम कर देते हैं। इसलिए अपने प्रोडक्ट की गाइड लाइंस के मुताबिक ही उसका इस्तेमाल करें।
इस तरह से आप गर्मियों में फेशियल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन अगर आप त्वचा से जुड़ी किसी समस्या का सामना कर रहे हैं, तो एक्सपर्ट की सलाह पर ही इस्तेमाल करना शुरु करें।